आज के समय में कई कारणों के चलते लोगों को फोन पर टीवी देखना बेहतर लगता है. इस लेख में आप जानेंगे ऐसी है –

फोन के लिए बेस्ट टीवी ऐप्स – Best Tv Apps for Android and iOS in hindi

Hotstar

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 3.9 स्टार

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.5 स्टार

  • ऐप को फ्री डाउनलोड किया जा सकता है.
  • इस ऐप के आपको फ्री और प्रीमियम दो प्रकार के वर्जन मिलेंगे.
  • फ्री वर्जन में आप फ्री मूवीज, गाने, शो, वेब सीरिज देख सकते है.
  • जबकि कुछ मूवीज, शो, वेब सीरिज के लिए आपको इसका प्रीमियम वर्जन लेना पड़ेगा.
  • यह ऐप आपको 9 भारतीय भाषाओं में मिलेगी.
  • जबकि फ्री वर्जन में आपको एड देखने को मिलेंगी.
  • हाल फिलहाल में इस ऐप पर आपको डिजनी के वेब शो आदि काफी कुछ मिलेगा.
  • अगर आप स्पोर्ट्स के शौकिन है तो ऐप पर आपको लाइव स्ट्रीम करने का ऑप्शन मिलेगा. हालांकि, इसके लिए फ्री स्ट्रीम के ऑप्शन सीमित है.
  • ऐप के प्रीमियम वर्जन पर आप स्टार नेटवर्क के दुनियाभर के चैनेल लाइव स्ट्रीम किए जा सकता है.

(एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट वीडियो प्लेयर)

JioTV

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.0 स्टार

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) –  3.3 स्टार

  • इस ऐप पर आप लाइव चैनेल को स्ट्रीम कर सकते है.
  • लाइव चैनेल को देखने के लिए आपके पास जियो का नबंर या फिर अकाउंट होना जरूरी है.
  • जियो यूजर के लिए यह सर्विस फ्री है.
  • इस ऐप पर आपको 800 से अधिक चैनल मिलेंगे.
  • इन चैनल में अनेक भाषाओं के एंटरटेनमेंट, न्यूज़, मूवीज आदि एचडी और नॉन एचडी चैनल शामिल है.
  • वहीं स्ट्रीम करते समय चैनल शुरू होने से पहले एड देखनी पड़ सकती है.

Sony LIV

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.1 स्टार

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 3.3 स्टार

  • इस ऐप का फ्री डाउनलोड किया जा सकता है.
  • जबकि आपको इसके फ्री और प्रीमियम दो प्रकार के वर्जन मिलेंगे.
  • जैसा कि नाम से पता चलता है कि यह सॉनी द्वारा बनाई गई ऐप है.
  • इस पर आप सॉनी के सारे टीवी चैनल, मूवीज़, गाने, वेब सीरिज समेत काफी कुछ स्ट्रीम कर सकते है.
  • कुछ प्रीमियम शो को देखने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
  • इसके अलावा ऐप में एड और इन-ऐप परचेज़ जैसी चीज़े देखने को मिल सकती है.

(आईफोन से एंड्रॉयड डिवाइस पर डाटा ट्रांसफर कैसे करें)

MX Player

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.2 स्टार

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.7 स्टार

  • इस ऐप पर आप फोन की वीडियो प्ले करने के अलावा ऑनलाइन भी काफी कुछ कर सकते है.
  • अगर आप ऑनलाइन उपयोग करते है तो इस ऐप पर आपको लाइव टीवी चैनल, मूवीज़, गेम्स आदि काफी कुछ मिल सकता है.
  • ऐप पर आपको अनेक भाषाओं में कंटेट मिल जाएगा.
  • इसके अलावा ऐप पर आप गाने भी स्ट्रीम कर सकते है.
  • ऐप को फ्री डाउनलोड कर उपयोग किया जा सकता है.
  • यहां पर आपको बहुत सारी वेब सीरिज भी मिलेंगी.
  • जबकि वीडियो देखते समय आपको एड देखने को मिल सकते है.

YouTube TV

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 3.7 स्टार

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 3.9 स्टार

  • वैसे तो इस आप पर आप काफी कुछ स्ट्रीम कर सकते है.
  • आजकल काफी सारे न्यूज़ चैनल आदि अपनी 24/7 स्ट्रीमिंग यूट्यूब पर करते है.
  • इसके अलावा बहुत सारी वेब सीरिज आपको यहां मिल जाएंगी.

(बेस्ट यूट्यूब ऐप्स कौन सी है और क्या काम करती है – जानें)

Airtel Xstream App

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 3.6 स्टार

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 3.5 स्टार

  • अगर आप एयरटेल का नंबर इस्तेमाल करते है तो आप इस ऐप की सर्विस का लुफ्त उठा सकता है.
  • इसके अलावा जिन लोगों ने घर में एक्सट्रीम फाइबर लगवाया हुआ है वह भी इस ऐप का लाभ उठा सकते है.
  • ऐप पर आपको बहुत सारी वेब सीरिज, फिल्में, लाइव टीवी चैनल समेत काफी कुछ मिलता है.
  • जबकि उपयोग करते समय आपको एड देखने पड़ सकते है.

अंत में

आजकल के समय में जहां लोग ज्यादा समय फोन पर बिताते है तो ऐसे में टीवी देखने का समय नहीं निकाल पाते है. जबकि ऊपर बताई गई ऐप्स को वह फोन पर कहीं पर भी स्ट्रीम कर सकते है. हालांकि, आप इन ऐप्स को एंड्रॉयड टीवी पर भी चला सकते है.

(बेस्ट म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप्स)

Share: