इस लेख में आप जानेंगे आज के समय में मौजूद एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप्स के बारे में –

फोन के लिए बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप्स – Best video editing app for android in hindi

InShot

  • यह सुपर सिंपल वीडियो एडिटर ऐप है जिसमें फिल्टर, वीडियो ट्रिमिंग और शॉर्ट वीडियो पर फोकस है.
  • इसमें मल्टीपल वीडियो और ऑडियो चैनल के अलावा आसान टाइमलाइन एडिटर है.
  • साथ ही बेसिक टूल जैसे क्रॉप करना, म्यूजिक सेलेक्ट करना और कई सारे छोटे फीचर उपलब्ध है.
  • इसके टूल, स्टीकर पैक, स्पीड कंट्रोल और अन्य फीचर जैसे यूट्यूब आदि के लिए भी बेहतर है.
  • ऐप के फ्री, पेड और सब्सक्रिप्शन वाले वर्जन मौजूद है. 

(जानें – एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट स्पीड टेस्ट ऐप्स के बारे में)

Adobe Premiere Rush

  • यह ऐप औसत से थोड़ी बेहतर ऐप वीडियो एडिटिंग ऐप है.
  • हालांकि, उपयोग करने में यह आपको पसंद आ सकती है.
  • इसमें काफी सारे अच्छे फीचर जैसे मल्टी-ट्रैक टाइमलाइन, क्लाउड सिंकिंग और कुछ एडवांस एडिटिंग टूल मौजूद है.
  • ऐप में कुछ यूआई का काम और बग फिक्स करने की जरूरत है.
  • इसके फ्री और पेड दोनों वर्जन मौजूद है.

VivaVideo

  • यह काफी पॉपुलर वीडियो एडिटिंग ऐप है.
  • इसकी विशेषता है कि यह सोशल प्लेटफॉर्म के लिए बनने वाली छोटी वीडियो पर बेहतर काम करती है.
  • इसमें स्टोरबोर्ड जैसी एडिटिंग की जा सकती है.
  • ऐप में 200 से अधिक वीडियो फिल्टर और अन्य इफेक्ट मौजूद है.
  • साथ ही ऐप में आपको फास्ट और स्लो मोशन सपोर्ट मिलती है.
  • ऐप के फ्री वर्जन में वीडियो में आपको वाटरमार्क और सीमित समय की वीडियो मिलेगी.
  • जबकि इनको हटाने के लिए आप इसका पेड वर्जन उपयोग कर सकते है.

InVideo.io

  • यह एक फ्री ऑनलाइन मूवी मेकर वेबसाइट है.
  • जिस पर आप वाटरमार्क फ्री वीडियों को बना सकते है.
  • इसकी विशेषता है कि आपको क्लाउड स्टोरेज से लेकर फोल्डर तक के ऑप्शन मिलते है.
  • वेबसाइट पर आपको बहुत सारी स्टॉक फुटेज लाइब्रेरी, हर मूड के हिसाब से म्यूजिक, इफेक्ट बहुत कुछ मिलता है.
  • इस ऐप को माध्यम से आप लंबी और शॉर्ट फॉर्म वीडियो को बना सकते है.
  • यह ऑनलाइन वीडियो एडिटर आपको बहुत कुछ करने की आजादी देता है जिसमें ऑडियो, वीडियो, फॉन्ट, वॉइसओवर, इफेक्ट, स्टीकर, ट्रांजीशन, आदि शामिल है.
  • इसके फ्री और प्रीमियम दोनों प्रकार के वर्जन उपलब्ध है.

Movie Maker Filmmaker

  • यह ऐप बिल्कुल फ्री है और इसे बेस्ट फ्री वीडियो एडिटर ऐप्स में से एक माना जाता है.
  • इसमें आप वीडियो छोटी करना, क्रॉप करना, वीडियो कंटेंट रिऑर्डर करना, फोकल पॉइंट सेट करना आदि कर सकते है.
  • ऐप में काफी सारे वीडियो इफेक्ट है.
  • इसके अलावा फिल्टर को अपने हिसाब से डिजाइन कर सकते है.
  • ऐप में म्यूजिक जैसे बेसिक भी मौजूद है. 

(फोन के लिए बेस्ट हेल गेम्स के बारे में ज्यादा जानने के लिए क्लिक करें)

Quik

  • फ्री होने के अलावा यह नई जनरेशन की वीडियो एडिटिंग ऐप्स में से एक है.
  • अगर आपको कुछ सिंपल चाहिए तो इस ऐप से आपका काम चल सकता है.
  • आप करीब 50 फोटो और वीडियो क्लीप को एड कर सकते है.
  • जिसके बाद ऐप खुद से उन सभी फोटो की शॉर्ट वीडियो बना देती है.
  • ऐप में दो दर्जन से अधिक वीडियो स्टाइल मौजूद है.
  • आप वीडियो को एक्सपोर्ट करने से पहले रिऑर्डर और अपने अनुसार बदलाव कर सकते है.

Funimate Video Editor

  • यह ऐप काफी लोकप्रिय और फ्री है लेकिन इसमें आपको इन ऐप चीज़े खरीदने के लिए बोला जा सकता है.
  • ऐप की विशेषता है कि इसे म्यूजिक वीडियो बनाने या सिंपल वीडियो बनाने के लिए उपयोग किया जा सकता है.
  • इसमें 15 प्रकार के वीडियो फिल्टर है जिनसे आप खेल सकते है.
  • साथ ही ऐप में वीडियो इफेक्ट जैसे फीचर भी मौजूद है.
  • छोटी सोशल मीडिया पोस्ट करने के लिए बनाए जाने वाली वीडियो के लिए यह ऐप बेस्ट है.
  • आप इस खुद डाउनलोड करके आजमा सकते है. 

(बेस्ट ऐपलॉक जो आपके फोन में मौजूद डाटा को सुरक्षित रखने में मददगार होते है )

KineMaster

  • इस ऐप को काफी पावरफुल ऐप्स में से एक माना जाता है.
  • अन्य ऐप्स की तरह आप इसमें काफी सारे बेसिक कर सकते है.
  • बेसिक फीचर में मल्टीपल वीडियो, इमेज और इफेक्ट लेयर कर सकते है.
  • साथ ही इसमें ऑडियो फिल्टर, क्रोमा की, कई सारे वीडियो इफेक्ट, ट्रांजिशन आदि है.
  • यूट्यूब पर वीडियो के लिए यह काफी सहज है.
  • ऐप का ट्रायल वर्जन फ्री है जबकि सारे फीचर के लिए पैसे खर्च करने होंगे.

FilmoraGo

  • यह काफी आसान वीडियो एडिटिंग ऐप है.
  • ऐप के फ्री और पेड दोनों वर्जन मौजूद है.
  • इसमें आप बेसिक वीडियो एडिटिंग जैसे रेंडर, ट्रिम, कट करना आदि कर सकते है.
  • ऐप में वीडियो को रिवर्स करने, इंस्टाग्राम के लिए वीडियो को स्वायर करने समेत यूट्यूब के लिए वीडियो का रेशियो सही करने में मदद मिलती है.
  • इसके अलावा ऐप स्लो मोशन, ट्रांजिशन, म्यूजिक, ओवरले आदि कर सकती है.

ActionDirector Video Editor

  • कंप्यूटर पर यह काफी पॉपुलर ऐप्स में से एक है. 
  • लेकिन यह एंड्रॉयड फोन के लिए भी उपलब्ध है.
  • इसमें सारे बेसिक फीचर मौजूद है.
  • साथ ही आप वीडियो क्लिप को इम्पोर्ट करना, एडिट और रेंडर कर सकते है.
  • इसके अलावा वीडियो एडिट करते समय म्यूजिक एड करना, ट्रीम, कट करना, टेक्स्ट लिखना, स्लो मोशन लगाना आदि कर सकते है.
  • यह उन चुनिंदा ऐप्स में से एक है जो 4K वीडियो को सपोर्ट करती है.
  • आपको चेक करना होगा कि आपका डिवाइस इस ऐप को सपोर्ट कर पाएगा या नहीं.
  • ऐप पर नियमित अपडेट आते रहते है.
  • इसके फ्री और पेड दोनों वर्जन मौजूद है.

(बेस्ट डाटा सेवर ऐप्स जो मोबाइल फोन डाटा को बचाने में हेल्प करती है)

अंत में

किसी भी डिवाइस पर किए जाने वाले भारी टास्क में से एक किसी वीडियो को एडिट करना होता है. लैपटॉप, कंप्यूटर आदि पर वीडियो को एडिट करना थोड़ा आसान होता है.

ऐसा इसलिए क्योंकि इनमें अच्छा खासा स्पेस, काफी बड़ी रैम, ज्यादा स्टोरेज और लोगों को पता होता है कि यह कैसे काम करता है.

वहीं एडोब प्रीमियर प्रो और फाइनल कट प्रो जैसे सॉफ्टवेयर का अनुभव फोन पर मिल पाना अभी संभव नहीं हो पाया है.

हालांकि, फोन पर कुछ ऐप्स ऐसी है जो बेसिक फंक्शन कर पाती है, लेकिन धैर्य के साथ प्रो विलोगिंग आदि के लिए यह अच्छी भी है.

FAQS – फोन के लिए बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप्स – Best video editing apps for android in hindi

सबसे बढ़िया वीडियो बनाने वाला एप्स कौन सा है?

  • FilmoraGo
  • Invideo.io
  • Quik
  • KineMaster

सबसे अच्छा वीडियो मेकर कौन सा है?

  • Invideo.io
  • Inshot
  • Film Maker Pro
  • VideoShow
  • Go Pro

वीडियो एडिटिंग ऐप कौन सा अच्छा है?

  • InShot
  • Adobe Premiere Rush
  • VivaVideo
  • Movie Maker Filmmaker
  • Quik
  • Funimate Video Editor
  • KineMaster
  • FilmoraGo
  • ActionDirector Video Editor
  • Invideo.io 

 

Share: