इस लेख में आप जानेंगे एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट वीडियो प्लेयर ऐप्स के बारे में –

फोन के लिए बेस्ट वीडियो प्लेयर – best video player for android

आज के समय की बात करें तो वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स का चलन काफी बढ़ गया है जैसे नेटफ्लिक्स, यूट्यूब का सब्सक्रिप्शन आदि. हालांकि, ऐसे बहुत से लोग है जो टोरेंट से वीडियो डाउनलोड करके फोन में देखना पसंद करते है. (जानें – एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट टोरेंट ऐप्स के बारे में)

आइए जानते है ऐसी है वीडियो प्लेयर ऐप्स के बारे में जिसमें आप वीडियो देखने के अलावा काफी सारे एक्स्ट्रा फंक्शन कर सकते है.

MX Player

  • काफी लंबे समय से यह बेस्ट वीडियो प्लेयर ऐप बनी हुई है.
  • दूसरे वीडियो प्लेयर ऐप्स की तुलना में यह काफी सारे फॉर्मेट को सपोर्ट करती है.
  • इस ऐप में सबसे पहले हार्डवेयर डिकोडिंग, हार्डवेयर एक्सीलरेट प्लेबैक समेत अन्य फीचर आए थे.
  • ऐप में आप काफी कुछ कर सकते है जैसे जूम-इन या जूम-आउट, आवाज कम ज्यादा करना, स्क्रीन की ब्राइटनेस कम या ज्यादा करना जैस्टर कंट्रोल से किया जा सकता है.
  • आज के समय इस ऐप पर आप ऑनलाइन टीवी, वेब सीरीज, फिल्म आदि भी देख सकते है.
  • इसके अलावा यह गेम्स आदि समेत कई सारे प्लगइन को सपोर्ट करती है. 

BSPlayer

  • यह दुनिया में काफी लंबे समय से उपयोग किए जाने वाले वीडियो प्लेयर ऐप्स में से एक है.
  • इसके फीचर में मल्टी-कोर हार्डवेयर डिकोडिंग, हार्डवेयर एक्सीलरेट प्लेबैक, नैटवर्क से स्ट्रीम करने की सपोर्ट मिलती है.
  • ऐप में सबटाइटल सपोर्ट भी है जिससे आप कंप्रेस्ड फॉर्मेट को प्ले कर सकते है.
  • जरूरत पड़ने पर आप विंडो भी पॉप-अप कर सकते है.
  • इस ऐप में आपको अतिरिक्त प्लगइन भी मिल सकते है जिससे सपोर्ट बेहतर हो जाती है.
  • ऐप के फ्री और पेड दोनों वर्जन मौजूद है.

LocalCast

  • इस ऐप के फीचर में आपके डिवाइस से मीडिया को क्रोमकास्ट, एक्सबॉक्स 360, रोकु, फायर स्टीक आदि पर स्ट्रीम किया जा सकता है.
  • ऐप में आपको क्लाउड स्टोरेज जैसे गूगल ड्राइव या ड्रॉपबॉक्स से स्ट्रीमिंग के अलावा अधिकांश DLNA कंप्लीएंड डिवाइस को सपोर्ट करता है.
  • इसमें कोड है जो सिर्फ क्रोमकास्ट को सपोर्ट करते है.
  • यह ऐप बिल्कुल फ्री है और इसमें आपको ऐप के भीतर कुछ फीचर के लिए पैसे खर्च करने पड़ सकते है.

Zender

  • यह फाइल ट्रांसफर ऐप और वीडियो प्लेयर ऐप का एक मेल है.
  • ऐप फ्री होने के साथ ही आप इससे म्यूजिक, मूवीज आदि को बिना मोबाइल डाटा खर्च किए शेयर कर सकते है. (जानें – एंड्रॉयड बेस्ट डाटा सेवन ऐप्स के बारे में)
  • इस ऐप में आप अधिकतर मूवीज, म्यूजिक फाइल को बिना किसी समस्या के प्ले कर सकते है.
  • साथ ही ऐप आपको एडवांस व्यू या प्लेबैक कंट्रोल भी देती है.
  • फ्री होने के अलावा यह ऐप काफी पॉपुलर भी है.

Archos Video Player

  • यह ऐप काफी सारे वीडियो फाइल के प्रकार को सपोर्ट करता है जिसमें MKV, MP4, AVI, WMV, FLV आदि शामिल है.
  • साथ ही ऐप में आप कई सारे सबटाइटल फाइल के प्रकार जैसे SRT, SUB, ASS, SMI आदि को भी सपोर्ट करती है.
  • इसमें अन्य फीचर सर्वर, NAS सपोर्ट, बाहरी USB स्टोरेज सपोर्ट आदि की जा सकती है.
  • ऐप में मॉर्डन इंटरफेस, सिंपल कंट्रोल और IMDb आदि साइट की जानकारी मिल सकती है.
  • इस ऐप के फ्री और प्रो दोनों वर्जन मौजूद है जिसमें इसका प्रो वर्जन ज्यादा महंगा नहीं है.

VLC

  • इसकी शुरूआत बहुत अच्छी रही थी और यह आज भी आपको लोगों के कंप्यूटर या फोन में मिल जाएगा.
  • ऐप के यूनिक फीचर जैसे URL होने पर वीडियो स्ट्रीम करने की क्षमता आदि का होना.
  • इसमें सबटाइटल सपोर्ट, फुल मीडियो सपोर्ट, मल्टी-ट्रैक ऑडियो आदि जैसे फीचर मौजूद है.
  • यह ऐप बिल्कुल फ्री है.
  • इसके लेटेस्ट फीचर आपको ऐप के बीटा वर्जन में मिल जाएंगे.

AllCast

  • इस ऐप के आपको फ्री और पेड दोनों वर्जन मिल जाएंगे.
  • यह वीडियो प्लेयर ऐप आपके फोन में स्टोर कंटेंट को क्रोमकास्ट, रोकु, एक्सबॉक्स 360 समेत DLNA कंप्लीएंट डिवाइस पर भेज सकता है.
  • वीडियो के अलावा यह मीडिया के अन्य प्रकार को भी सपोर्ट करता है.
  • इस ऐप की शुरुआत खास नहीं रही थी लेकिन जल्द ही यह ऐप स्टेबल कास्टिंग ऐप बन गई.
  • ऐप के फ्री वर्जन में 5 मिनट की लिमिट है जबकि प्रो वर्जन में आप अनलिमिटेड समय तक कंटेंट देख सकते है.
  • इस ऐप की मदद से आप एंड्रॉयड डिवाइस को ALLCast रिसीवर ऐप में बदल सकते है. (जानें – एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप्स के बारे में)

 

Share: