इस लेख में आप जानेंगे आपके वाई-फाई में समस्या आने पर उसका पता लगाने वाली बेस्ट एंड्रॉयड ऐप्स के बारे में –

बेस्ट वाई-फाई ऐप्स – What are the best wifi apps for android in hindi?

वाई-फाई एक ऐसी तकनीक है जो आपको बिना किसी वायर के इंटरनेट से कनेक्ट करने की सुविधा देती है. जबकि वाई-फाई में समस्या आने पर पता लगाना समय बर्बाद और परेशान करने वाला हो सकता है.

(जानें – एंड्रॉयड फोन के लिए स्पीड टेस्ट करने वाली ऐप्स के बारे में)

GlassWire

  • नेटवर्क उपयोग का पता लगाने के लिए यह ऐप काफी अच्छी है. (यह ऐप आपको वेबसाइट पर मिलेगी)
  • आपके फोन में कौन सी ऐप कितना डाटा खर्च कर रही है यह आपको दिखाती है.
  • इसका डेस्कटॉप वर्जन भी मौजूद है जिससे आप कंप्यूटर पर घर में बैठकर बैंडविथ को चेक कर सकते है.
  • साथ ही यह सुरक्षा मानकों के हिसाब से भी अच्छी ऐप है जो इंटरनेट से कनेक्ट होने पर डाटा ट्रांसमिट के बारे में बताती है.

Your router’s app

  • यह ऐप अधिकांश वाई-फाई राउटर में पहले से होती है.
  • इसमें आप फिक्स, चेक-ऑन, रिबूट आदि बहुत सारे फीचर मिलते है.
  • साथ ही आपके नेटवर्क से कितने डिवाइस जुड़े है इसका पता होना चाहिए.
  • यह ऐप अधिकतर फ्री रहती है.

nPerf

  • यह काफी पॉपुलर नेटवर्किंग टूल है जो वाई-फाई समस्या का निदान करने में काफी उपयोगी है.
  • साथ ही इसमें कुछ बेसिक जैसे स्पीड टेस्ट, ब्राउजिंग टेस्ट, स्ट्रीमिंग टेस्ट आदि शामिल है.
  • आपकी बैंडविथ को कौन सा डिवाइस अधिक उपयोग कर रहा है इसका पता लगाया जा सकता है.
  • ऐप के फ्री और पेड दोनों वर्जन मौजूद है.

Analiti

  • यह वाई-फाई टूल्स का सेट है जो आपको बहुत सारी चीजों को करने में मदद करती है.
  • इसमें स्पीड टेस्ट भी होता है जिसमें अपलोड और डाउनलोड समेत पिंग चेक किया जाता है.
  • साथ ही इस ऐप में काफी सारे एक्स्ट्रा टूल है जो समस्या का निदान करने में मदद करते है.
  • तेज डीएनएस सर्वर, स्कैनर के साथ चैनल मैप, नेटवर्क मॉनिटर और बेसिक के साथ पिंगर टूल शामिल है.
  • ऐप में फ्री और पेड दोनों वर्जन मौजूद है जबकि फ्री में ऐड चलती है जिसे हटाने के लिए आप पैसे खर्च कर ऐड हटा सकते है.

Network Analyzer Pro

  • यह अच्छा वाई-फाई टूल है जो सिर्फ पेड वर्जन में मौजूद है.
  • यह वाई-फाई के सिग्नल मीटर, लैन स्कैनर, नेटवर्क कनेक्शन दिखाने समेत कई अलग प्रोटोकॉल दिखाते है.
  • साथ ही आप सिग्नल की स्ट्रेंथ, चैनल कंजेशन, पिंग, ट्रेसरराउट और पोर्ट स्कैनर भी है.

First Row Network Scanner

  • अपने नाम के अनुसार यह वायरलेस नेटवर्क पर सारी एक्टिविटी को स्कैन करता है.
  • आप नेटवर्क पर न सिर्फ डिवाइस को देख सकते है साथ ही रियल टाइम डाटा का उपयोग भी देख सकते है.
  • इसमें आईपी कैलकुलेटर, पिंग, पोर्ट स्कैनिंग समेत अन्य टूल शामिल है.
  • आपके नेटवर्क पर मौजूद डिवाइस में क्या क्या चल रहा है यह भी देखा जा सकता है.
  • इस ऐप के फ्री और पेड दोनों वर्जन मौजूद है.

WiFi Analyzer by Olgor

  • वाई-फाई कंजेशन का पता लगाने के लिए यह काफी पॉपुलर ऐप है.
  • इसमें आपके डिवाइस द्वारा उपयोग किए जाने वाले ट्रैफिक आदि की जानकारी मिलती है.
  • इसके अलावा भी यह काफी सारे फीचर देता है.
  • साथ ही यह बिल्कुल फ्री है.

PingTools

  • यह ऐप फ्री और पेड दोनों वर्जन में मौजूद है.
  • इसमें आप अपने नेटवर्क पर वाई-फाई ऐप्स की निगरानी कर सकते है.
  • ऐप आपको फीचर जैसे स्पीड टेस्ट, पोर्ट स्कैनर, वाई-फाई स्कैनर, पिंग टूल, ट्रेसरराउट टूल शामिल है.
  • साथ ही आप नेटवर्क समस्या का निदान कर सकते है.
  • कौन सा डिवाइस कितना ट्रैफिक उपयोग करता है, देखा जा सकता है.
  • फ्री वर्जन में ऐड चलते है जबकि पैसे खर्च करके ऐड को बंद किया जा सकता है.

Almost any web browser

  • वाई-फाई की स्पीड को चेक करने के लिए वेब ब्राउजर सबसे ताकतवर टूल्स में से एक है.
  • इसके लिए सबसे आसान है कि गूगल पर जाए और कुछ भी सर्च करके ओपन करें.
  • किसी पेज के धीमे लोड होने का अर्थ है कि इंटरनेट की समस्या है.
  • वाई-फाई की सेटिंग आदि को आप फोन के ब्राउजर पर भी देख सकते है.
  • ऐसी काफी सारी टेस्ट साइट और राउटर सेटिंग है जो समस्या का निदान करने में मददगार है.
  • इसका उपयोग बिल्कुल फ्री है.

(जानें – एंड्रॉयड फोन का बैकअप कैसे लें)

Share: