इस लेख में आज के समय में मौजूद बेस्ट यूट्यूब ऐप्स और उनके फंक्शन –

बेस्ट यूट्यूब ऐप्स – Best Youtube Apps in hindi

YouTube Kids

  • यह बच्चों के लिए यूट्यूब की ऐप है जो बच्चों के लिए यूट्यूब गेमिंग के जैसी है.
  • ऐप में आपको सिर्फ किड फ्रैंडली कंटेट देखने को मिलेगा. (जानें – पढ़ाई में मन लगाने के प्रभावी तरीको के बारे में)
  • इसमें एक से अधिक प्रोफाइल का फीचर है जिससे एक से अधिक बच्चे इसका उपयोग कर सकें.
  • साथ ही ऐप में आप चैनल ब्लॉकिंग, तेजी से वीडियो रिपोर्टिंग समेत अन्य पेरेंटल कंट्रोल शामिल है.
  • यहां आपको अधिकांश शिक्षा संबंधी वीडियो देखने को मिलेंगी.
  • शुरूआती दिनों में ऐप में खराब एड आदि की समस्या थी लेकिन यह काफी बेहतर हो चुकी है.
  • इसका प्रीमियम वर्जन एड को हटा देता है और कुछ अतिरिक्त फीचर भी उपलब्ध कराता है. 

YouTube Music

  • यूट्यूब म्यूजिक ने इसी वर्ष से गूगल प्ले म्यूजिक को रिप्लेस कर गूगल की मुख्य म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप बन गई है.
  • यह रेगुलर स्ट्रीमिंग ऐप जैसी ही है लेकिन कुछ अतिरिक्त फीचर के साथ.
  • गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.2 स्टार है.
  • गाने सुनने, प्लेलिस्ट बनाने, लाइब्रेरी बनाना, प्लेलिस्ट को शेयर करना आदि फीचर अच्छे है.
  • आप सीधे ऐप से वीडियो भी देख सकते है.
  • यूट्यूब पर आपको करोड़ो गाने, भजन आदि अलग प्रकार की संगीत मिल जाएगा.
  • इसके फ्री वर्जन में आपको एड देखने को मिल सकती है जबकि पैसे खर्च करके उपयोग करने पर इन्हें बंद किया जा सकता है. (जानें – बेस्ट हंटिंग गेम्स के बारे में)

YouTube Studio

  • यूट्यूब पर अपनी वीडियो बनाकर डालने वाले लोगों के लिए यह ऐप है.
  • इसकी मदद से आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना, जानकारी भरना और कई तरह से चैनल को मैनेज करना कर सकते है.
  • 4.4 स्टार गूगल प्ले स्टोर रेटिंग वाली यह ऐप उपयोग करने के लिए बिल्कुल फ्री है.
  • साथ ही आपक कमेंट, एनालेटिक्स, मॉनिटाइज़ेशन सेटिंग, थंबनेल इमेज अपलोड समेत प्लेलिस्ट को मैनेज कर सकते है.
  • यहां पर आपको लगातार अपडेट आदि मिलती है.
  • जबतक आपको वीडियो अपलोड न करनी हो तब तक इस ऐप का कोई खास उपयोग नहीं है.

YouTube

  • इस पर आपको यूट्यूब का बेसिक अनुभव मिलता है.
  • ऐप आपको एंड्रॉयड डिवाइस पर पहले इंस्टॉल मिलती है.
  • अगर आपने फोन से यह ऐप हटा रखी है तो इसे फिर से डाउनलोड कर सकते है.
  • 4.4 स्टार गूगल प्ले स्टोर रेटिंग वाली यह ऐप फ्री में डाउनलोड की जा सकती है.
  • जबकि फ्री वर्जन देखते रहने पर आपको वीडियो के बीच में एड देखनी पड़ सकती है.
  • साथ ही यूट्यूब पर आप सब्सक्रीप्शन, वीडियो देखना, कमेंट, प्लेलिस्ट बनाना, और पैसे खर्च करके कुछ फिल्में भी देख सकते है.
  • इसके अलावा आप यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम भी देख सकते है.
  • अगर आप अपनी वीडियो यूट्यूब पर डालना चाहते है तो यहां पर आप वह भी कर सकते है.
  • यूट्यूब के अपने कुछ शोज़ है जिन्हें आप प्रीमियम मेंमबरशिप के साथ देख सकते है.
  • प्रीमियम मेंमबरशिप लेने पर आपके स्क्रीन से एड हट जाते है और साथ ही आपको बेकग्राउंड में प्ले करते रहने की सुविधा मिलती है.
  • विकसित देशों के लिए यूट्यूब का कम डाटा खर्च करने वाला वर्जन भी आता है जिससे डाटा को सेव किया जा सकता है. (जानें – बेस्ट डाटा सेविंग ऐप्स के बारे में)

अंत में

अगर आप एंड्रॉयड फोन यूजर है तो गूगल की ऐप्स आपको फोन में पहले इंस्टॉल मिलेंगी. जबकि अन्य किसी डिवाइस पर आप इन्हें डाउनलोड कर सकते है. आज के समय में यूट्यूब दुनिया के पॉपुलर स्ट्रीमिंग सर्विस में से एक है.

यूट्यूब की सर्विस इतनी ज्यादा विसतरित और बड़ी है कि सारे कंटेट को देखने के लिए आपको एक से अधिक ऐप्स की जरूरत पड़ सकती है. (जानें – बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप्स के बारे में)

ऊपर बताई गई ऐप्स कुछ ऐसी ही यूट्यूब की चुनिंदा ऐप्स में से एक है जो आपका अनुभव बेहतर कर सकती है.

Share: