काफी सारे लोगों को काल्पनिक गेम्स खेलना बहुत पसंद होता है. आज आप जानेंगे फोन के लिए बेस्ट जॉम्बी गेम्स –

बेस्ट जॉम्बी गेम्स – Best zombie games for android in hindi

Into the Dead 2: Zombie Survival

  • गेम को फ्री डाउनलोड कर खेला जा सकता है.
  • जबकि उपयोग करते समय आपको एड देखने को मिल सकते है.
  • वहीं अतिरिक्त फीचर्स की बात करें तो उसके लिए आपको कुछ चीज़े इन-ऐप परचेज़ करनी पड़ सकती है.
  • गूगल प्ले स्टोर पर गेम की रेटिंग 4.5 स्टार है.
  • यह नए जॉम्बी गेम्स में से एक है.
  • इसमें प्लेयर को बचते हुए भागते रहना पड़ता है.
  • जिस दौरान ज्यादा से ज्यादा भागते हुए, खुद को मरने से बचाना होता है.
  • इसके अलावा गेम में काफी सारे मीशन, चैलेंज और साथ में कुत्ता साथी मिलेगा.

(बेस्ट एंडलेस गेम्स के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें)

The Walking Dead: Season One

  • गेम को फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.
  • इसकी थीम मशहूर वेब सीरीज के ऊपर बनी है जिसमें जॉम्बी को मारना होता है.
  • 4.5 स्टार प्ले स्टोर रेटिंग वाले गेम को खेलते समय आपको कुछ इन-ऐप परचेज़ की जरूरत पड़ सकती है.
  • इस आसान भाषा में एडवेंचर-हॉरर गेम भी कहा जा सकता है.
  • गेम को जब आप खेलना शुरू करते है तो खतरनाक जॉम्बी का सामना करना पड़ता है.
  • इस गेम में 5 एपिसोड है जिसमें से पहला एपिसोड फ्री है.

DEAD TRIGGER 2 – Zombie Game FPS shooter

  • गूगल प्ले स्टोर पर गेम की रेटिंग 4.5 स्टार है.
  • फ्री डाउनलोड करने के अलावा गेम में आपको एड देखने को मिलेंगे.
  • जबकि गेम खेलते समय अतिरिक्त फिचर के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते है.
  • अगर बात करें गेम कि तो इसमें आपको बहुत सारे मिशन, ठीक टाक ग्राफिक्स, मकेनिक्स आदि काफी कुछ मिलेगा.
  • गेम में आपको वीकली मिशन, हार्डवेयर कंट्रोलर सपोर्ट और काफी सारे हथियार जमा करना आदि फीचर्स मिलेंगे.
  • हालांकि, यह गेम थोड़ा पूराना हो गया है लेकिन सामान्यता खेलने के लिए अच्छा है.

(आज के समय में मौजूद बेस्ट बुलेट हेल गेम्स को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें)

Last Day on Earth: Survival

  • गेम का दावा है कि इसमें कोई एड नहीं मिलेंगे.
  • लेकिन अतिरिक्त फीचर्स के लिए आपको इन-ऐप परचेज की जरूरत पड़ सकती है.
  • प्ले स्टोर रेटिंग 4.4 स्टार वाले गेम को फ्री में खेला जा सकता है.
  • गेम की बात करें तो इसमें आपको खुद को जिंदा रखना होता है.
  • साथ ही जॉम्बी को शूट करना, एडवेंचर, और ओपन वर्ल्ड जैसी चीज़े देखने को मिलेंगी.
  • गेम को आपको अपने खाने पीने के आइटम कलेक्ट करना, जॉम्बी को मारना आदि शामिल है.

Zombie Gunship Survival – Action Shooter

  • गेम को फ्री डाउनलोड कर खेला जा सकता है.
  • जबकि खेलते समय आपको एड देखनी पड़ेंगी.
  • प्ले स्टोर 4.4 स्टार रेटिंग वाली इस गेम को खेलते समय कुछ फीचर्स के लिए इन-ऐप परचेज करना पड़ सकता है.
  • गेम में आप हैलिकॉप्टर में बैठकर जॉम्बी को मारना होता है.
  • इसमें आप अपना बेस बना सकते है, सैनिक को लगा सकते है और ज्यादा से ज्यादा जॉम्बी को मार सकते है.

(मिस्ट्री गेम्स खेलना को होता है अपना मज़ा – अधिक जानने के लिए क्लिक करें)

UNKILLED – Zombie Games FPS

  • गेम की प्ले स्टोर रेटिंग 4.4 स्टार है.
  • फ्री में खेलने के अलावा गेम में आपको एड देखने को मिलेंगे.
  • गेम के फीचर्स की बात करें तो ग्राफिक्स बेहतर है, कुछ मीशन मिलेंगे, ऑनलाइन पीवीपी जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
  • साथ ही हार्डवेयर कंट्रोलर सपोर्ट, मीशन पर जाना, हथियार जमा करना आदि काफी कुछ मिलेगा. 

Dead Effect 2

  • गेम को फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.
  • जबकि खेलते समय आपको एड देखने पड़ सकते है.
  • वहीं अतिरिक्त सर्विस के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते है.
  • प्ले स्टोर पर गेम की रेटिंग 4.3 स्टार है.
  • अगर आसान शब्दों में गेम को समझने की कोशिश करें तो इसमें जॉम्बी शूटर सीरीज़ है.
  • गेम के ग्राफिक्स कमाल के है.
  • इसके अलावा गेम में मौजूद स्काई-वाई प्राणी भी गेम में रोमांच को बेहतर कर देते है.
  • गेम में ऐसा काफी कुछ है जिसमें करेक्टर को अपग्रेड करना, नए हथियार जमा करना आदि शामिल है.

(पढ़ें और डाउनलोड करें बेस्ट हंटिंग गेम्स)

Kill Shot Virus: Zombie FPS Shooting Game

  • गूगल प्ले स्टोर पर गेम की रेटिंग 4.2 स्टार है.
  • जबकि उपयोग करते समय आपको इसमें एड देखनी पड़ेंगी.
  • अतिरिक्त फीचर्स के लिए आपको इन-ऐप परचेज की जरूरत पड़ेगी.
  • यह आज के समय में आने वाले नए गेम्स में से एक है.
  • इसमें आप शूटर होंगे और आपको बहुत सारे जॉम्बी को मारना होगा.
  • गेम के ग्राफिक्स, सिंपल शूट कंट्रोल, मल्टीप्लेयर और लीडरबोर्ड जैसी चीज़े देखने को मिलेंगी.
  • इसमें 100 से अधिक मिशन, काफी कुछ कलेक्ट करने जैसे फीचर्स भी मिलते है. 

अंत में

दुनिया में आपको बहुत सारे लोग ऐसे मिलेंगे जिन्हें जॉम्बी मूवीज़ देखना और जॉम्बी गेम्स खेलना पसंद होता है. ऐसे गेम्स में शूटिंग करना और खुद को जिंदा रखना बहुत जरूरी होता है.

(जानें – एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट मल्टीप्लेयर गेम्स)

Share: