क्या आप नहीं जानते कि वाट्सएप को डिलीट कैसे किया जाए, अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें –

Table of Contents

वाट्सएप अकाउंट को डिलीट कैसे करें – How to delete a Whatsapp account in hindi

ऐसा करने के लिए आपको बहुत कुछ अधिक करने की ज़रूरत नहीं है. वाट्सएप को डिलीट करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको सिर्फ फ़ोन चाहिए.

फ़ोन से वाट्सएप डिलीट करने के लिए –

  • अपने फ़ोन पर वाट्सएप को ओपन करें.
  • सबसे ऊपर राइट कॉर्नर पर तीन डॉट पर टैप करें.
  • इसपर क्लिक करने से छोटा मेन्यू ऑप्शन ओपन हो जाता है.
  • इसके बाद आप ड्रॉपडाउन मेन्यू से सेटिंग को चुन सकते है.
  • सेटिंग मेन्यू पर जाने के बाद आपको अकाउंट पर क्लिक करना होगा.
  • जिसके बाद आपको टॉप स्क्रीन पर अपने नाम के नीचे अकाउंट मिलेगा.
  • यहां पर आपको डिलीट माय अकाउंट का ऑप्शन लिस्ट में सबसे नीचे मिलेगा.
  • आपको इस ऑप्शन पर टैप करना है.
  • फ़िर अपना फ़ोन नंबर डालें.
  • अब आपको लाल रंग में डिलीट माय अकाउंट का बटन दिखेगा.
  • यहां पर वाट्सएप आपसे पूछेगा कि आप अकाउंट को डिलीट क्यों करना चाहते हैं.
  • इस सवाल के जवाब के लिए आपको ड्रापडाउन मेन्यू भी मिलेगा, वहां से आप ऑप्शन को चुन सकते है.
  • ड्रॉपडाउन से ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आप लाल बटन डिलीट माय अकाउंट पर टैप कर सकते है.
  • इसके बाद आपको वाट्सएप अकाउंट डिलीट हो जाएगा.

(पासवर्ड भूल जानें या हैक हो जाने पर इंस्टाग्राम अकाउंट को रिकवर कैसे करें)

क्या में वाट्सएप को डिलीट करने के बाद फ़िर से रिएक्टिव कर सकता हूँ? – Can I reactivate my WhatsApp account after deleting it in hindi?

  • आमतौर पर वाट्सएप अकाउंट डिलीट करने के बाद यह डिएक्टिवेट हो जाता है.
  • जबकि 30 दिन के भीतर यह स्थाई रूप से बंद हो जाता है.
  • वहीं 30 दिन के समय के भीतर अपने एंड्रॉयड या आईफोन पर आप इसे फ़िर से चालू कर सकते है.

क्या होता है जब आप अपना वाट्सएप अकाउंट डिलीट कर देते है? – What happens when you delete your WhatsApp account in hindi?

  • वाट्सएप के अनुसार, एक बार अकाउंट डिलीट करने पर आप फ़िर से अकाउंट को ऐक्सेस नहीं कर सकते है.
  • वहीं आपको फ़िर से नया अकाउंट बनाना पड़ेगा.
  • इस वाट्सएप सर्विस को पूरी जानकारी डिलीट करने के लिए करीब 90 दिनों का समय लगता है.

जब मैं अपना वाट्सएप अकाउंट डिलीट कर दूंगा तो मेरे दोस्तों को क्या दिखेगा? – What do my friends see when I delete my WhatsApp account in hindi?

  • वाट्सएप अकाउंट को डिलीट करने पर आप अपने दोस्तों की कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं दिखते.
  • हालांकि, अगर आपने अपने दोस्तों को कोई कनवरसेशन कर रखी है तो वह उसे देख सकते है.

(एंड्रॉयड और आईफोन के लिए बेस्ट टेस्टिंग ऐप्स)

अगर में वाट्सएप अकाउंट डिलीट करता हूँ तो क्या दूसरों को पता लग जाएगा? – Will others know if I delete my WhatsApp account in hindi?

  • जी हां, अगर वह अपनी कॉनटैक्ट लिस्ट चेक करते है तो पता लग सकता है.
  • जबकि आपका सारा डाटा आदि डिलीट हो जाएगा.
  • अकाउंट डिलीट करने पर अगर आप फिर से रिएक्टिव करते है तो बैकअप भी रिस्टोर नहीं होता.

अगर में वाट्सएप डिलीट करता हूँ तो क्या कोई मुझे मैसेज भेज सकता है? – What happens if I delete WhatsApp and someone sends me a message in hindi?

  • जी हां, लोग आपको मैसेज भेज सकते है.
  • चूंकि आपने ऐप को डिलीट किया हुआ है तो आपको कोई नोटिफिकेशन नहीं मिलेगी.
  • साथ ही जिसने मैसेज भेजा है उसके फ़ोन पर डबल क्लिक या ब्लू टिक नहीं दिखेगा.

(आईफोन से एंड्रॉयड फोन पर फोटो कैसे ट्रांसफर करें)

मैं अन्य फ़ोन से अपने वाट्सएप अकाउंट को डिलीट कैसे कर सकता हूँ? How do I delete my WhatsApp account from another phone in hindi?

  • ऐसा देखा जाता है कि फ़ोन के खोने या चोरी होने के बाद लोगों को चिंता हो जाती है क्योंकि कोई भी आपके वाट्एप मैसेज आदि पढ़ सकता है.
  • इसके लिए आपको पूराने नंबर का नया सिम कार्ड चाहिए होगा.
  • जिसको अन्य फ़ोन में डालकर वाट्सएप को एक्टिव किया जा सकता है.

(वाट्सएप को एंड्रॉयड फ़ोन पर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें) – 4.1 स्टार

(वाट्सएप को आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें) – 4.7 स्टार

Share: