कुछ लोग अपने फेसबुक का अकाउंट भूल जाते है और पता नहीं होता कि अकाउंट को रिकवर कैसे करें. इस लेख में आप जानेंगे फेसबुक अकाउंट को रिकवर करने के तरीके –

फेसबुक अकाउंट को रिकवर कैसे करें – How to recover Facebook account in hindi

ऐसा बहुत सारे लोगों के साथ होता है कि वह फेसबुक का पासवर्ड बदलकर या फेसबुक अकाउंट बनाने के बाद इसका पासवर्ड भूल जाते है.

कुछ लोग ऐसे भी होते है कि जो अपने फेसबुक अकाउंट डिएक्टिवेट करने के बाद पासवर्ड भूल जाते है. तो ऐसे लोग को बता दें कि फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल जाने पर इसे रिकवर करने के लिए एक से अधिक तरीके मौजूद है. इसके लिए –

(क्या आप वाट्सऐप से ब्रेक लेना चाहते है या अकाउंट डिलीट करना चाहते है – अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें)

दूसरे डिवाइस से लॉग इन करें

आजकल काफी सारे लोग एक से अधिक डिवाइस पर अपने सोशल मीडिय को लॉग इन करके रखते है. अगर आप पासवर्ड भूल गए है तो आपको दूसरे डिवाइस पर ओपन करने की जरूरत पड़ेगी. जिसमें निम्न स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे –

  • सबसे पहले ड्रॉपडाउन मेन्यू जो टॉप राइट कॉर्नर में होता है उसे ओपन करें.
  • इसके बाद स्क्रीन पर सेटिंग पर जाएं.
  • सेटिंग मेन्यू में जाने के बाद लेफ्ट हैंड साइड में सिक्योरिटी और लॉग इन पर टैब करें.
  • जिसके बाद नीचे आपको जनरल टैब मिलेगा.
  • यहां पर आप लॉग इन करने वाले सेक्शन को खोजें.
  • जहां पर आपको वह सारे डिवाइस की लिस्ट मिलेगी जिसपर आपने अकाउंट को लॉग इन कर रखा है.
  • इसके बाद लॉग इन सेक्शन पर जाकर चेंज पासवर्ड बटन को सेलेक्ट करें.
  • अब आपको दो ऑप्शन दिखेंगे जिसमें से एक टैब में पुराना पासवर्ड डालना होगा.
  • वहीं दूसरे टैब में नया पासवर्ड जो आप रखना चाहते है उसे एंटर करें.
  • इसके बाद आपको पासवर्ड बदल जाएगा.

(इंस्टाग्राम अकाउंट के हैक, बंद या लॉक हो जाने पर उसे रिकवर कैसे करें)

फेसबुक का डिफॉल्ट तरीके से अकाउंट रिकवर करने का तरीका – Default Facebook recovery options

अगर आपने फेसबुक किसी प्लेटफॉर्म पर लॉग इन नहीं किया है कि तो आपको फेसबुक से स्टैंडर्ड प्रोसीजर फॉलो करना पड़ेगा.

  • इसके लिए फेसबुक के सर्च मेन्यू में जाएं.
  • वहां पर जिस प्रकार किसी अन्य व्यक्ति का अकाउंट खोजते है उसी तरह अपना अकाउंट खोजें. 
  • वहां पर जाकर फाइंड सपोर्ट या रिपोर्ट प्रोफाइल को चुनें.
  • अब आपको लिस्ट दिखेंगी.
  • जहां पर आपको अकाउंट न ऐक्सेस करने का ऑप्शन दिखेगा.
  • जिसपर क्लिक करने के बाद आपको अकाउंट रिकवरी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
  • अब जब आप लॉग इन करेंगे तो आपको फॉरगेट पासवर्ड का ऑप्शन दिखेगा और कुछ जानकारी मांगी जाएगी.
  • अब टेक्सबॉक्स में अपना फोन नंबर या ईमेल डालें.
  • इसके बाद सर्च बटन में संभावित मैच अकाउंट को देखें.
  • लिस्ट में से अपने अकाउंट को चुनें.
  • अगर आपके पास कॉनटैक्ट मेथड से ऐक्सेस है तो जारी रखें और फेसबुक को आप तक कोड भेजने का इंतजार करें.
  • जिसके बाद आपके पास जो कोड आएगा उसे टेक्सट बॉक्स में डालकर फिर से रिकवर किया जा सकता है.

(बेस्ट यूट्यूब ऐप्स)

अपने अकाउंट को रिकवर करने के लिए दोस्तों के अकाउंट की मदद ली जा सकती है – Use Trusted Contacts to recover your Facebook account

  • आप दोस्तों की मदद से भी फेसबुक अकाउंट को रिकवर कर सकते है.
  • इसके लिए फेसबुक पेज पर राइट कॉर्नर पर सेटिंग मेन्यू खोजें.
  • सिक्योरिटी और लॉग इन को ओपन करके वहां एक्स्ट्रा सिक्योरिटी सेटिंग ऑप्शन को चुनें.
  • यहां पर आप 3 से 5 दोस्तों को अपनी कॉन्टैक्स लिस्टम में चुने जिससे आपको लॉगआउट करने पर मदद मिलेगी.
  • जैसे ही नाम सजेस्ट करता है आप अपनी दोस्तों की लिस्ट में से कुछ यूजर को चुन सकते है.
  • पासवर्ड भूल जाने और फॉर्गेट पासवर्ड ऑप्शन पर आपका ईमेल या फोन नंबर न पूछे जाने तक आप प्रोसीड कर सकते है.
  • आप डाल सकते है कि आपके पास इन सभी का ऐक्सेस नहीं है और इसके स्थान पर अपने चुने गए कॉनटैक्ट का नाम डाल सकते है.
  • इसके बाद आपके ट्रस्टेड कॉनटैक्ट और आपको फेसबुक अकाउंट रिकवर करने के लिए जानकारी प्राप्त होगी.

फेसबुक अकाउंट हैक हो जाये तो क्या करे? Report your profile as compromised 

  • ऐसे मामलों में तुरंत https://www.facebook.com/hacked पर क्लिक कर दिए गए ऑप्शन में से एक को चुनें.
  • जारी रखें और लॉग इन स्क्रीन तक वापस आने तक का इंतजार करें.
  • अब अपना फिलहाल वाला पासवर्ड डालें.
  • फिर डिफॉल्ट तरीके से अपना पासवर्ड रिसेट कर दें.

(भारत में मौजूद बेस्ट फिटनेस बैंड)

Share: