इस लेख में आप जानेंगे पुरूष बांझपन क्या होता है, इसके कारण, कैसे मैनेज करें और इसका इलाज – Male Infertility ka ilaj

पुरुष बांझपन क्या होता है? 

पुरुष बांझपन तब होता है जब एक पुरुष महिला को गर्भवती को करने में सक्षम नहीं होता है. हालांकि, इसको खुले तौर पर स्वीकार नहीं किया गया है, लेकिन यह एक बेहद आम स्थिति है. किसी पुरुष के लिए, जब इसकी पहचान होती है तो यह उसके आत्म-सम्मान पर एक बहुत बड़ी चोट होती है.

इस विषय की गंभीरता को देखते हुए, एक पुरुष के लिए यह स्वीकार करना मुश्किल होता है कि वह अपनी महिला पार्टनर के गर्भवती नहीं हो पाने के पीछे जिम्मेदार है. यदि ऐसा होता है, तो अगली चुनौती उन्हें उपचार से गुजरना होती है.

समय के साथ, चीजें बदल रही हैं और परीक्षण करने के लिए बहुत से पुरुष आ रहे हैं. पुरुष बांझपन के लिए जीवनशैली में परिवर्तन भी योगदान दे रहे हैं और इन घटनाओं में कुछ प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

पुरुष बांझपन के कारण 

पुरुष बांझपन कई प्रकार के मुद्दों के कारण होता है जिससे शुक्राणु की गुणवत्ता या मात्रा कम होती है, जिसमें से:

  • शुक्राणु उत्पादन, जो संख्याओं में कम होता है.
  • शुक्राणु की गुणवत्ता कम हो सकती है. 
  • कम गतिशीलता बेहद आम है. 
  • जब ऐसा होता है, तो वे गर्भाशय की यात्रा करने और अंडे में प्रवेश करने में सक्षम नहीं होते हैं.
  • इरेक्शन होने में असफलता, जहां योनि में प्रवेश के लिए इरेक्शन बहुत नरम या छोटा होता है.
  • समयपूर्व स्खलन, जहां योनि में प्रवेश करने से पहले शुक्राणु बहुत जल्दी निकल जाते है.
  • इसके अलावा, जीवनशैली खराब होना पुरुष बांझपन का एक और प्रमुख कारण हैं.
  • इनमें धूम्रपान, तनाव के स्तर में वृद्धि, शराब का दुरुपयोग, व्यायाम की कमी, खराब आहार संबंधी आदतों और जंक फूड में वृद्धि शामिल है.

पुरूष बांझपन का इलाज – male infertility treatment in hindi

नक्स वोमिका क्या है – what is nux vomica in hindi

  • प्राकृतिक रूप से इलाज में नक्स वोमिका का इस्तेमाल होता रहा है जो कई डिसऑर्डर और लक्षणों का इलाज करते है.
  • यह नक्स वोमिका नाम के सदाबाहार पेड़ से मिलता है.
  • इसके टॉक्सिक नैचर के कारण कच्चे बीजों को ‘पोइजन नट्स’ भी कहा जाता है.
  • यह सप्लीमेंट और पाउडर के रूप में उपलब्ध है.
  • नक्स वोमिका नर्वस सिस्टम को प्रभावित करती है और तीव्र कंडीशन के उपचार में इस्तेमाल होती है.
  • कुछ मामलों में इसे पुरूषों में बांझपन और इरेक्टाइल डिसफंक्शन के इलाज में किया जाता है.
  • हालांकि इसके प्रभाव को लेकर कोई अध्ययन उपलब्ध नही है.

नक्स वोमिका के फायदे – benefits of nux vomica in hindi

  • कुछ लोगों का मानना है कि नक्स वोमिका में एंटी इंफ्लामेटरी गुण होते है.
  • एंटी इंफ्लामेटरी गुणों के कारण इसे इंफ्लामेशन, अस्थमा, बवासीर का इलाज करती है.
  • अध्ययनों में देखा गया है कि इसमें ताकतवर एंटीऑक्सीडेंट है जो फ्री रेडिकल्स से बचाव करते है.
  • नक्स वोमिका में एंटीबैक्टीरियल गुण होते है. साथ ही यह एंटीसेप्टिक रूप से इस्तेमाल होते है.

नक्स वोमिका से किन कंडीशन का इलाज होता है – what does nux vomica treat in hindi

  • एलर्जी
  • कमर दर्द
  • मासिक धर्म समस्याएं
  • कोल्ड और फ्लू
  • पुरूष बांझपन
  • कब्ज
  • पेट फूलना
  • हार्टबर्न
  • मतली
  • सिरदर्द
  • अनिद्रा
  • रोशनी के प्रति संवेदनशीलता
  • पाचन समस्याएं
  • चिडचिडापन
  • मानसिक तनाव
  • माइग्रेन

किसको नक्स वोमिका नही लेनी चाहिए – who should avoid nux vomica in hindi

  • लिवर रोग होने पर इसका इस्तेमाल न करें
  • इसकी हाई डोज नही लेनी चाहिए.
  • लंबे समय तक इस्तेमाल नही करनी चाहिए.

ज्यादा या लंबे समय तक लेने पर निम्न लक्षण दिख सकते है –

  • घबराहट
  • चक्कर आना
  • दौरे पड़ना
  • सांस लेने में समस्या
  • लिवर फेलियर
  • कमर में ऐंठन

इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. जिससे बांझपन के असल कारण का पता लगाकर उचित उपचार मिल सके. दूसरी दवाओं के साथ यह इंटरैक्शन भी कर सकती है.

पुरुष बांझपन को मैनेज कैसे करें

  • पुरुष बांझपन को महिला प्रजनन क्षमता के रूप में आसानी से स्वीकार नहीं किया जाता है, हालांकि यह लगभग 50% मामलों में गर्भ धारण करने की अक्षमता का कारण है.
  • एक बार पहचान और स्वीकार करने के बाद, पुरुष बांझपन का इलाज महिला बांझपन की तुलना में काफी आसान है. प्रगति के क्रम में, उपचार मोड नीचे सूचीबद्ध हैं.

परामर्श 

  • ज्यादातर मामलों में, जोड़े के साथ यौन परामर्श सत्र प्रदर्शन की चिंता को दूर करने में मदद कर सकता है और रिश्ते में विश्वास और स्पष्टता पैदा करने में मदद कर सकता है.
  • कई जोड़ों में, यह समस्या पर काबू पाने में मदद करता है. विषय की असतत प्रकृति को देखते हुए, एक जोड़े को एक दूसरे को जानने में समय लगता है.
  • पुरुष प्रदर्शन चिंता भी है जो खराब प्रदर्शन का कारण बन सकती है.
  • इन सभी को कुछ समय और कुछ बाहरी मदद की ज़रूरत है, जो यौन संगतता और समग्र संबंधों को बेहतर बना सकता है.

हार्मोनल थेरेपी

  • पुरुष बांझपन का प्रबंधन करने के लिए यह एक और आसान और प्रभावी तरीका है. टोपिकल या व्यवस्थित एंड्रोजन पुरुष बांझपन के इलाज में मदद कर सकते हैं.

सर्जरी

  • गंभीर मामलों में, जहां शुक्राणु ट्यूब अवरुद्ध होते हैं, उन्हें अनवरोधित करने के लिए सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है.

आईवीएफ

  • उन जोड़ों में जिनके ऊपर कुछ भी असर नहीं होता है, आईवीएफ का उपयोग गर्भधारण में मदद के लिए किया जा सकता है.

अंत में

पुरुष बांझपन को स्वीकार करने की आवश्यकता है और फिर इलाज करना आसान हो जाता है. प्राचीन समय से ही नक्स वोमिका का इस्तेमाल प्राकृतिक सप्लीमेंट के रूप में पुरूष बांझपन और नपुंसकता के इलाज के लिए किया जाता रहा है. लेकिन इसकी प्रभावशीलता के लिए कोई अध्ययन उपलब्ध नही है. साथ ही नक्स वोमिका के कई साइड इफेक्ट भी होते है.

किसी अन्य समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से संपर्क कर सलाह ली जानी चाहिए.

References –

Share: