हम में से बहुत से लोगों को लगता होगा कि फ्लेवर कंडोम कुछ नही सिर्फ नई चीज़ को बेचने का तरीका है लेकिन ऐसा नही है, इसके उपयोग के पीछे काफी सारे कारण होते है. इस लेख में हम बात करने वाले है कि कंडोम में स्वाद या फ्लेवर क्यों होते है –

कंडोम में फ्लेवर क्यों होते है? – Why do condoms have flavour in hindi?

  • अगर असल वजह समझने की कोशिश करें तो फ्लेवर कंडोम को ओरल सेक्स के लिए बनाया गया है. 
  • ऐसा इसलिए ताकि कंडोम पर लगी हुई फ्लेवर की कोटिंग लेटेक्स के स्वाद में मदद कर सके और ओरल सेक्स का कही अधिक आनंद उठाया जा सकें.
  • सबसे जरूरी, ओरल सेक्स के दौरान कंडोम के उपयोग को सबसे सुरक्षित तरीकों में से एक माना जाता है. 
  • यह सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन से हमारा बचाव करता है. 
  • साथ ही फ्लेवर कंडोम से ओरल सेक्स के दौरान अधिक आनंद उठाया जा सकता है.
  • सेक्स करना कोई खराब बात नहीं होती है. यह लंबे समय तक जीने में मदद करता है. 
  • लेकिन सबसे पहले यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि सेक्स सुरक्षित हो, इसका अर्थ है कि हर बार किसी भी प्रकार ओरल या वेजाइनल सेक्स के दौरान, कंडोम का इस्तेमाल करना न भूलें.

condoms

FAQS – कंडोम का स्वाद क्यों होता है? – Why do condoms have flavour in hindi?

ओरल सेक्स के लिए कंडोम का उपयोग क्यों करें? – Why you should use protection for oral sex in hindi?

  • कंडोम का इस्तेमाल सिर्फ प्रेगनेंसी से बचाव के लिए नही होता है बल्कि कंडोम के उपयोग से हम खुद को कई प्रकार के यौन संक्रमण से बचाव करता है.
  • यौन संक्रमण या एसटीआई बिना कंडोम के किसी भी प्रकार के सेक्स, वेजाइनल पेनिट्रेशन, एनल सेक्स या ओरल सेक्स से हो सकते है.
  • कई प्रकार की एसटीआई ओरल सेक्स से फैल सकती है जैसे – क्लामाइडिया, गोनोरिया, सिफलिस, एचपीवी और एचआईवी हो सकते है.
  • अगर आपके पार्टनर को कोई लक्षण नहीं है तब भी एसटीआई फैल सकती है.
  • सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करने पर यौन संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है.

फ्लेवर कंडोम का उपयोग कैसे करें? – How to use flavoured condoms in hindi?

  • फ्लेवर कंडोम खरीदने से पहले ध्यान रखें कि फिट आने वाले कंडोम ही लें.
  • अगर कंडोम ज्यादा बड़ा या छोटा हो तो वह निकल या फट सकता है.
  • आरामदायक फिट कंडोम होने से आप और आपके पार्टनर को सेक्स करने में आनंद मिलेगा.
  • काफी सारे फ्लेवर कंडोम लेटेक्स से बने होते है.
  • ऐसे में लेटेक्स एलर्जी होने खरीदने से पहले पैकेट पर चेक किया जाना चाहिए.
  • फ्लेवर कंडोम का उपयोग ओरल सेक्स के लिए ही किया जाता है.
  • वेजाइनल या एनल सेक्स के लिए फ्लेवर कंडोम का इस्तेमाल करने से पहले पैकेट पर जानकारी पढ़ लें.
  • फ्लेवर कोटिंग पर शुगर की परत होने से यीस्ट इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है.
  • कंडोम का इस्तेमाल करने से पहले उसपर लिखे दिशा-निर्देशों को ठीक से पढ़ना चाहिए.

ओरल सेक्स के लिए फ्लेवर कंडोम का उपयोग करने के तरीके? – Tips for using a flavored condom for oral sex in hindi?

  • ध्यान रहें कि आपको कंडोम का उपयोग पता हो.
  • कंडोम की एक्सपायरी डेट जरूर पढ़े और चेक करें कि कही कोई कंडोम का पैकेट फटा या टूटा न हो.
  • हर बार सेक्स के लिए नए कंडोम का उपयोग करें.
  • सुरक्षित लूब्रकेंट्स का उपयोग करें जैसे नैचुरल लूब्रिकेंट जैसे ऑलिव ऑयल का उपयोग लेटेक्स कंडोम को नुकसान पहुँचा सकता है और एसटीआई का खतरा बढ़ा सकता है.

फ्लेवर कंडोम के साइड इफेक्ट – Flavoured condoms side effects in hindi?

कंडोम में मौजूद सामग्री के चलते कुछ विशेष फ्लेवर के कारण एलर्जिक रिएक्शन हो सकते है जैसे –

कौन सा कंडोम यूज़ करना चाहिए?

  • अल्ट्रा थिन कंडोम – इसकी मदद से सेक्स का आनंद बेहतर रूप से उठाया जा सकता है.

कंडोम फ्लेवर नाम लिस्ट

  • स्ट्रॉबेरी
  • मैंगो
  • चॉकलेट
  • ऑरेंज
  • केला
  • सेब
  • नाशपाती
  • चैरी, आदि

टाइम बढ़ाने वाले कंडोम

  • यह अलग ब्रैंड के एक्सट्रा टाइम के नाम से आने वाले कंडोम होते है.
  • इन कंडोम में एक विशेष प्रकार का लूब्रकेंट होता है जिससे सेक्स टाइम बढ़ाने में मदद मिलती है.
  • लूब्रिकेंट का नाम बेंज़ोकैन होता है जो कंडोम के भीतरी भाग में लगा होता है.

फ्लेवर कंडोम का विकल्प क्या है? – Alternatives to flavored condoms in hindi?

  • ओरल सेक्स के दौरान एसटीआई से बचाव के लिए डेंटल डैम्स का उपयोग किया जा सकता है.
  • एलर्जी के मामलों में रेगुलर कंडोम पर सुरक्षित लूब्रिकेंट का फ्लेवर लगा सकते है.
  • किसी भी नई चीज़ का उपयोग करने से पहले उसपर लिखे दिशा निर्देश जरूर पढ़ें.
  • कभी भी नए पार्टनर के साथ सेक्स करने से पहले पूरी सेफ्टी का ध्यान रखें.

कंडोम कितने प्रकार के होते हैं?

  • रेगुलर
  • डॉटेड
  • थिन
  • प्लास्टिक
  • फ्लेवर
  • लैटेक्स
  • थिक, आदि.

सबसे अच्छा कंडोम कौन सा है?

हर किसी की निजी राय, अनुभव और पसंद अलग हो सकती है लेकिन थिन डॉटेड कंडोम काफी अच्छे रहते है.

कंडोम कितने रुपए का आता है? – (कंडोम प्राइस)

किसी अच्छा ब्रैंड का कंडोम लेने जाएंगे तो कम से कम 30 रूपये का पैक आता है जिसमें 3 कंडोम होते है. जबकि अच्छी क्वालिटी वाला कंडोम लेने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते है.

इसके अलावा हमेशा अपनी सेक्सुअल हेल्थ का ख्याल भी रखा जाना चाहिए क्योंकि बेस्ट सेक्स के लिए सुरक्षित सेक्स होना जरूरी है.

References –

 

Share: