मालदीव को अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल करने से पहले हम आपको बताएंगे कि क्यों आपको इस टापुओं वाले देश में घूमने जाना चाहिए. जानें –

मालदीव घूमने के 5 कारण – 5 Reasons to Visit the Maldives

आरामदायक समुद्र तट

यह समुद्र तट इतने सुंदर है कि यहां पर आप अपने प्रियजन के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं. काफी सारे लोगों व परिवारजनों के लिए यहां आना और प्रकृति की सुंदरता के करीब आने वाला जीवन भर का अनुभव मिल सकता है.

सफेद रेत वाले समुद्र तट पर चलना किसी स्वर्ग जैसा है. आप रेत को अपने पैरों में बीच महसूस करने के अलावा जितनी चाहे उतनी सनबाथ ले सकते है. (जानें – पिगमेंटेशन के घरेलू उपायों के बारे में)

सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि यहां के समुद्र तट पर मिलने वाली स्पा थेरेपी भी काफी मशहूर है. अगर आप यहां किसी नए तरह की मसाज को आज़माना चाहते हैं तो आप फ्लोर पैनल पर बैठकर पारदर्शी पानी में मछलियों को आपको फुट मसाज देते हुए देख सकते है. इस ट्रीटमेंट को गार्रा रूफा कहा जाता है. (जानें – कपिंग थेरेपी के बारे में)

पानी के भीतर रोमांच

मालदीव में काफी सारे टापू ऐसे भी है जहां पर पानी में नीचे जाने पर आप करीब 40 मीटर तक देख सकते है. इसे पानी के भीतर फोटोग्राफी के लिए बेस्ट गंतव्य माना जाता है. यहां आप स्कुबा डाइविंग, जेट स्किंग, रोलरब्लेडिंग, सी बॉबिंग आदि कर सकते है.

जबकि समंदर के नीचे आप कई रंगों वाले जीवों, कछुओं, आदि प्रजातियों को देख सकते है. इसके अलावा यहां के कुछ टापु ऐसे है जहां आप रात के समय सितारों को समुद्र तट पर आता देख सकते है.

मालदीव की परंपराएं

अगर पूरी दुनिया की बात करें तो हर किसी स्थान की अपनी विशेषताएं होती है जिसमें वहां की विरासत शामिल होती है. मालदीव का अपना फॉल्क डांस है जिसे बोडु बेरू कहा जाता है.

यह डांस समुद्र तट पर शाम के समय किया जाता है. अधिक जाननें के लिए आप वहां पर बोट भी ले सकते है.

स्वादिष्ट भोजन

जैसे की हम सभी जानते है कि यह देश महासागर से घिरा है तो यहां पर आप कई प्रकार के सी फ़ूड्स का लुत्फ उठा सकते है. इन फ़ूड्स को आप ठंडी ठंडी समुद्र की हवा को मजा उठाते हुए खा सकते है. (जानें – हेल्दी स्किन के लिए फ़ूड्स के बारे में)

वास्तु विरासत

इस देश की अपनी कई धरोहर है जिसमें से एक ग्रेड फ्राइडे मॉस्क है. जहां पर अरेबिक कैलिग्राफी, लकड़ी पर नक्काशी, गोल्डन डोम और मालदीव की सबसे बड़ी लाइब्रेरी है. कई अन्य मस्जिदें भी है जहां आपको कोरल स्टोन का काम देखने को मिलेगा.

अंत में

हिंद महासागर में स्थित करीब 1200 टापुओं, बीच (समुद्र तट), पूरे वर्ष बेहतरीन मौसम रहने वाले देश मालदीव को कई शादीशुदा जोड़ों द्वारा शादी के बाद हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है. जबकि एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए मालदीव एक परफेक्ट जगह है.

मालदीव को हिंद महासागर का मैनहैटन भी कहा जाता है. ऐसा कहे जाने का कारण यहां कि लग्जरी, सांस रोक देने और सुकून प्रदान करने वाले आईलैंड का स्थान है. 

Share: