इस लेख में आप जानेंगे भारत में लुफ्त उठाए जाने वाली बेस्ट रोड ट्रिप के बारे में –

भारत में बेस्ट रोड ट्रिप – best road trips in india

भारत में रोड ट्रिप का ट्रेंड एक से दूसरे शहर तक आना जाना और अपनी छुट्टियों को बिताने के तरीकों में से एक है. (जानें – मालदीव घूमने के 5 कारण)

आप चाहें तो सोलो ट्रिप या परिवार के साथ गाड़ी में ट्रेवल करने जा सकते है. इस तरह की रोड ट्रिप्स को वीकेंड पर किया जा सकता है.

Delhi to Spiti Valley

  • दिल्ली से स्पीति घाटी की रोड ट्रिप कभी न भूलने वाली यादें दे सकती है.
  • लद्दाख की ही तरह स्पीति घाटी की ट्रिप कई लोगों के लिए सपना हो सकती है.
  • यहां जाने के लिए आप दिल्ली से शिमला होते हुए या दिल्ली से मनाली होते हुए जा सकते है.
  • स्पीति तिब्बत और भारत के बीच का हिस्सा है जहां पर सुंदर झीलें और मोनेस्ट्री है.
  • दिल्ली से स्पीती की दूरी 730 km है.
  • जबकि ट्रैवल टाइम 17 घंटे का है.
  • मार्च से जून के बीच का समय स्पीति जाने के लिए बेस्ट माना जाता है.

Pune to Goa Road Trip

  • 442 km की यह यात्रा करने के लिए 9 से 10 घंटे का समय लगता है.
  • अक्टूबर से फरवरी का समय इसके लिए बेस्ट माना जाता है.
  • गोवा जाना वो भी दोस्तों के साथ काफी लोगों का सपना हो सकता है.
  • पुणे से गोवा आप गाड़ी या बाइक पर जा सकते है.

Bangalore to Bandipur Forest

  • इस रूट पर यात्रा करना काफी मजेदार हो सकता है.
  • बांदीपुर वन क्षेत्र से गुजरने पर आपको हिरन आदि दिख सकते है.
  • यह दूरी 213 km की है जिसमें यात्रा समय 4 से 5 घंटे के बीच का है.
  • दिसंबर से फरवरी के बीच का समय सबसे बेहतर माना जाता है.

Hyderabad to Hampi

  • हम्पी को यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज साइट माना जाता है.
  • अपने इतिहास के लिए विख्यात जगहों में से एक हम्पी विजयनगर साम्राज्य की राजधानी थी.
  • हैदराबाद से हम्पी जाने के लिए आप रायचुर या कर्नुल होकर जा सकते है.
  • इसकी दूरी 385 km और यात्रा करने में 9 से 10 घंटे की समय लगता है.
  • अक्टूबर से लेकर फरवरी का समय हम्पी जाने के लिए बेस्ट माना जाता है.

Chennai to Pondicherry

  • दक्षिण भारत में यात्रा करना चाहते है तो चेन्नई से पुड्डीचेरी सबसे बेहतरीन यादगार ट्रिप में से एक हो सकती है.
  • 158 Km दूरी की यह यात्रा 3 से 4 घंटे के बीच की हो सकती है.
  • अक्टूबर से मार्च के बीच का समय इसके लिए सबसे बेहतर माना जाता है.

Amritsar to Dharamshala

  • इस रूट को लोग ज्यादातर उपयोग नहीं करते है लेकिन धर्मशाला तक जाना पर्याप्त है.
  • बेहतर रोड के साथ आप पठानकोट होते हुए हिमाचल में प्रवेश कर सकते है.
  • जिसके बाद आप नूरपुर से होते हुए धर्मशाला पहुंच सकते हैं.
  • यह 202 Km की यात्रा को करने के लिए 4 से 5 घंटे का समय लगता है.
  • धर्मशाला जाने का बेस्ट समय मार्च से जुलाई के बीच का है.  

Jammu to Srinagar

  • जम्मू से श्रीनगर पहुंचने के लिए सबसे आसान तरीका है 30 मिनट की फ्लाइट लेना.
  • लेकिन रोड से जाने की अनुभव जीवन भर याद रखने वाली यादें दे सकता है.
  • इस रोड पर आपको सेना की चौकसी के अलावा जवाहर टन्नल देखने को मिलेगी.
  • इसकी दूरी 300 km और 7 से 8 घंटे के बीच का समय लग सकता है.
  • अप्रैल से अक्टूबर का समय श्रीनगर जाने के लिए बेस्ट माना जाता है.

Mangalore to Gokarna Road Trip

  • मंगलुरु से गोवा का रोड ट्रिप बेस्ट यात्राओं में से एक हो सकता है.
  • कर्नाटक के सुंदर शहर से भारत में मौजूद बेस्ट पार्टी प्लेस तक ड्राइव बेस्ट हो सकती है.
  • यहां की दूरी 365 km है जबकि यात्रा का समय 7 से 8 घंटे के बीच का है.
  • इस जगह पर विजीट करने का समय नवंबर से लेकर फरवरी के बीच का है.

Jaipur to Jaisalmer

  • अगर आप रेगिस्तान से होते हुए रोड ट्रिप का अनुभव करना चाहते है तो जयपुर से जैसलमेर का अनुभव बेहतरीन हो सकता है.
  • 555 km की दूरी तय करने में 9 से 10 घंटे का समय लगता है.
  • नवंबर से लेकर मार्च का समय यात्रा के लिए सबसे बेहतर है.
  • पिंक सिटी से लेकर गोल्डन सिटी की यह यात्रा के दौरान आप राजस्थान को नजदीक से देख पाएंगे.

Guwahati to Tawang

  • यह काफी चुनौतीपूर्ण रोड ट्रिप हो सकती है.
  • ऐसा इसलिए क्योंकि यहां मौसम, रोड, शार्प मोड़ है.
  • यह दूरी 566 km और यात्रा करने में समय 14 से 17 घंटे के बीच का लगता है.
  • मार्च से अक्टूबर यहां ट्रेवल करने का सबसे बेहतर समय है.

Chandigarh to Kasol Road Trip

  • प्रकृति प्रेमियों के बीच कसोल और कुल्लू काफी लोकप्रिय है.
  • यहां आपको काफी विदेशी पर्यटक और इजरायली लोग मिलेंगे.
  • जो ट्रैक करने और जगहों का पता लगाने में महीने लगा देते है.
  • यहां पर आप खीरगंगा ट्रैक और पार्वती घाटी को ट्रैक कर सकते है.
  • चंडीगढ़ से कसोल की दूरी 273 Km है.
  • जबकि ट्रैवल टाइम 8 से 9 घंटे के बीच का है.
  • यहां जाने की सबसे बेहतरीन समय अप्रैल से लेकर अक्टूबर के बीच का माना जाता है.

Puri to Konark

  • ओडिशा को अच्छे रोड और कई कारणों से जाना जाता है.
  • 36 km की दूरी का यह रूट आपको अच्छी यादें दे सकता है.
  • यात्रा करने का समय 1 घंटे के बीच का है और अक्टूबर से लेकर फरवरी का समय इसके लिए सबसे बेहतर माना जाता है.

Delhi to Leh Via Manali

  • अपनी बाइक बुलेट पर लद्दाख की ट्रिप का सपना बहुत सारे युवाओं का हो सकता हैं.
  • हिमालय की खूबसूरती को देखते हुए आप जीवन की बेहतरीन ट्रिप्स में से एक का लुफ्त उठा सकते हैं.
  • इस ट्रिप की दूरी 1091 km है.
  • जबकि ट्रैवल टाइम 25 घंटे है.
  • यहां जाने की बेस्ट समय मई से लेकर सितंबर के बीच का है.

(जानें – शिकागो में वीकेंड कैसे बिताए)

Share: