इस लेख में आप जानेंगे भारत में कम पैसे खर्च कर बढ़िया छुट्टियां बिताने वाली जगहों के बारे में –

भारत में कम खर्च में घूमे जाने वाली जगह – cheap places to visit in india

पुष्कर

  • यह स्थान हिंदुओं के पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है.
  • पुष्कर, राजस्थान में 52 से अधिक घाट और दुनिया का इकलौता भगवान ब्रह्मा का मंदिर है.
  • साथ ही पुष्कर का ऊंट मेला भी काफी पॉपुलर है जो हर साल नवंबर के महीने में होता है.
  • अगर आपको आस्था में विश्वास नहीं है तो आप पुष्कर के शांत वातावरण में रिलैक्स कर सकते है.
  • अक्टूबर से मार्च के बीच का समय यहां घूमने के लिए बेस्ट है.
  • पुष्कर से सबसे नजदीक एयरपोर्ट जयपुर का है जो यहां से 151 km दूर है.
  • जबकि सबसे पास का रेलवे स्टेशन अजमेर का है जिसकी दूरी 14 km है.
  • राजस्थान का यह शहर पुष्कर लगभग सभी बड़े शहरों से रोड से जुड़ा हुआ है.
  • यहां प्रतिदिन रहने और खाने का खर्चा 1000 से 1500 रुपये के बीच का पड़ता है. (जानें – दोस्तों के साथ रोड ट्रिप प्लान करने के बेस्ट ऑप्शन)

गोकर्ण

  • कर्नाटक में स्थित गोकर्ण आध्यात्मिक और धार्मिक पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है.
  • इसके अलावा गोकर्ण में आपको काफी सारे रिलैक्स करने वाले बीच मिलेंगे.
  • यहां पर आप स्कुबा डाइविंग, स्नोरकेलिंग, बनाना बोट आदि कर सकते है.
  • गोकर्ण में आपको चौथी शताब्दी के ग्रेनाइट से बने मंदिर मिलेंगे.
  • यहां जानें का बेस्ट समय अक्टूबर से मार्च के बीच का है.
  • जबकि गोकर्ण में आप 3 से 4 दिन घूम सकते है.
  • गोकर्ण में प्रतिदिन रहने और खाने का खर्चा करीब 800 से 1300 रुपये के बीच है.
  • नजदीक रेलवे स्टेशन 20 km दूर है जो देश के महानगरों से जुड़ा है.
  • अगर आप हवाई मार्ग से जाना चाहते है तो गोवा का एयरपोर्ट 140 km दूर है.

ईटानगर

  • हिमालय की गोद में मौजूद नार्थ-ईस्ट का फेमस शहर ईटानगर अपनी विरासत, खूबसूरती, विविधता और स्वादिष्ट भोजन के लिए जाना जाता है.
  • यहां पर आपको स्वाद के अलावा फूलों के कई प्रकार देखने को मिलेंगे.
  • अक्टूबर से मार्च के बीच का समय ईटानगर घूमने के लिए बेस्ट माना जाता है.
  • जबकि 2 से 3 दिन घूमने की समय काफी है.
  • हवाई मार्ग से ईटानगर पहुंचने के लिए 57 km दूर नार्थ लखीमपुर में एयरपोर्ट है.
  • जबकि रेल मार्ग से पहुंचने के लिए 23 Km दूर रेलवे स्टेशन मौजूद है.
  • सड़क मार्ग की बात करें तो ईटानगर नार्थ-ईस्ट के शहरों से अच्छे से कनेक्टेड है यहां से डिब्रूगढ़ 197 km, गुवाहाटी 324 km और लखीमपुर 62 km दूर है.
  • ईटानगर में रहना और खाना 2000 हजार से लेकर 2500 प्रतिदिन है. (जानें – शिकागो में चार दिन का वीकेंड कैसे बिताएं)

कोडैकनाल

  • दक्षिण भारत के तमिलनाडु में स्थित पॉपुलर हिल स्टेशन में से कोडैकनाल है.
  • कोडैकनाल को हिल स्टेशनों की राजकुमारी भी कहा जाता है.
  • यहां पर आपको सुंदर झीलें, मजेदार ट्रैक, जंगल आदि समेत बेहतर मौसम मिलता है.
  • कोडैकनाल घूमने का सबसे बेहतरीन समय अक्टूबर से जुलाई के बीच का है.
  • शहर में आप 2 से 3 दिन घूमना प्लान कर सकते है.
  • अगर आप इस शहर तक हवाई मार्ग के जरिए पहुंचना चाहते है तो यहां पर आने के लिए मदुरै (120 km), त्रिची (150 km) या कोयंबटूर (175 km) की फ्लाइट ले सकते है.
  • यहां पर सबसे पास का रेलवे स्टेशन कोडैकनाल है जो 79 km दूर है.
  • सड़क मार्ग से कोडैकनाल जाने के लिए आपको चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै और तमिलनाडु के अन्य शहरों से बस मिल सकती है.
  • कोडैकनाल में प्रतिदिन रहना और खाना 1500 से 2000 रुपये के बीच पड़ सकता है.

वाराणसी

  • बनारस, काशी या वाराणसी नाम का यह शहर हिंदुओं के पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है.
  • यहां पर गंगा के घाटों पर आपको धर्म और अध्यात्म के बारे में काफी कुछ जानने को मिलेगा.
  • वैसे को पूरे साल वाराणसी में आपको पर्यटक देखने को मिलेंगे लेकिन नवंबर से फरवरी का समय बेस्ट माना जाता है.
  • यहां 2 से 3 दिन तक घूमा जा सकता है.
  • हवाई मार्ग से पहुंचने के लिए वाराणसी एयरपोर्ट जो 24 Km दूर है.
  • वाराणसी में दो रेलवे स्टेशन है जो भारत के दूसरे शहरों से अच्छे से लिंक है.
  • जबकि सड़क मार्ग से वाराणसी भारत के अन्य नगरों और महानगरों से जुड़ा हुआ है.
  • खाना और रहना मिलाकर प्रतिदिन 500 से 1000 रुपये खर्च करके यहां आसानी से समय बिताया जा सकता है.

ऋषिकेश

  • धार्मिक और आध्यात्मिक पहचान के अलावा ऋषिकेश को कैंपिंग, योग, राफ्टिंग, वाटर स्पोर्ट्स और गंगा आरती के लिए जाना जाता है.
  • ऋषिकेश को योग की राजधानी भी कहा जाता है, जहां आपको कई महापुरुषों को आश्रम देखने को मिलेंगे.
  • इसके अलावा यह जगह एडवेंचर के लिए भी काफी पॉपुलर है.
  • सितंबर से लेकर अप्रैल का समय यहां घूमने के लिए बेस्ट माना जाता है.
  • जबकि 2 से 3 दिन आप यहां रह सकते है.
  • ऋषिकेश में प्रतिदिन का खर्चा 800 से 1200 रुपये जिसमें खाना और रहना शामिल है.
  • अगर आप ऋषिकेश रेल मार्ग से जाना चाहते है तो हरिद्वार में 19 km सबसे पास रेलवे स्टेशन मौजूद है.
  • हवाई मार्ग से जाने की सोच रहें है को देहरादून एयरपोर्ट की दूरी 20 Km है.

दार्जिलिंग

  • दुनियाभर में चाय बागान के लिए मशहूर दार्जिलिंग का नाम आते ही शानदार पहाड़ों का याद आती है.
  • भारत के पूर्वी हिस्से में मौजूद दार्जिलिंग शहर चाय के अलावा खूबसूरत पहाड़ों में छुट्टी बिताने के लिए बेस्ट है.
  • शहर में आपको फैमस टॉय ट्रेन समेत 1881 से फंक्शनल रेल देखने को मिलेगी.
  • दार्जिलिंग जाने का बेस्ट टाइम अप्रैल से जून और अक्टूबर से जनवरी के बीच का है.
  • यहां 2 से 3 दिन रुक कर छुट्टियों का आनंद उठाया जा सकता है.
  • अगर आप हवाई मार्ग से दार्जिलिंग पहुंचना चाहते है तो इसके लिए सिलीगुड़ी से 12 km दूर बगडोगरा हवाई अड्डा है जो दार्जिलिंग से 70 km दूर है.
  • जबकि ट्रेन से जाना चाहते है तो नई जलपाईगुड़ी स्टेशन देश के अन्य शहरों से जुड़ा है.
  • अगर आप सड़क मार्ग से जाना चाहते है तो सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग के लिए रेगुलर बस सर्विस मौजूद है.
  • दार्जिलिंग में प्रतिदिन रहने का खर्चा 1000 से 1500 रुपये के बीच है.

उदयपुर

  • अरावली की पहाड़ियों के बीच बसा उदयपुर शहर सुंदर झील और किस्से कहानी में सुनी जाने वाली जगहों में से एक है.
  • उदयपुर में आपको बहुत सारे शाही महल और रजवाड़ों का इतिहास आदि देखने जानने को मिलेगा.
  • सितंबर से लेकर मार्च के बीच का समय घूमने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है.
  • उदयपुर में आप 2 से 3 दिन तक घूम सकते है.
  • अगर आप हवाई मार्ग से जाना चाहते है तो एयरपोर्ट 20 Km दूर है.
  • उदयपुर शहर रेल मार्ग के माध्यम से पूरे भारत से जुड़ा हुआ है.
  • वहीं आप सड़क मार्ग से जानें की सोच रहे है तो उदयपुर अपने निजी वाहन या बस आदि के जरिए भी पहुंचा जा सकता है.
  • यह रहने का औसत खर्चा 1500 से 2000 रुपये प्रतिदिन पड़ता है.

मैक्लॉडगंज

  • हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला से 5 km दूरी पर स्थित मैक्लॉडगंज की लोकप्रियता हर साल बढ़ती जा रही है.
  • यहां पर तिब्बत कल्चर समेत आपको सुंदर पहाड़ और ट्रैक करने के लिए जंगल है.
  • मैक्लॉडगंज जाने के लिए साल में सितंबर से लेकर जून का समय सबसे अच्छा माना जाता है.
  • यहां पर 2 से 3 दिन तक रुका जा सकता है.
  • हवाई मार्ग से पहुंचने के लिए कांगड़ा एयरपोर्ट 18 km की दूरी पर है.
  • जबकि दिल्ली से मैक्लॉडगंज की दूरी 495 km है.
  • रेल से मैक्लॉडगंज जाने के लिए पठानकोट रेलवे स्टेशन 90 Km दूरी पर है.
  • सड़क मार्ग से जाने की बात करें तो मैक्लॉडगंज अन्य शहरों जैसे चंडीगढ़, दिल्ली और धर्मशाला से रेगुलर बस सेवा आपको मिल जाएगी.
  • यहां प्रतिदिन रहना और खाना 800 से लेकर 1500 रुपये के बीच पड़ता है.

पुडुचेरी

  • इस शहर में आपको आजादी के पहले भारत की झलक देखने को मिलेगी.
  • शहर में ऐसी कई इमारत और कैफे है जो आजादी से पहले के है.
  • पुडुचेरी घूमने जाने का सबसे बेहतर समय अक्टूबर से मार्च के बीच का होता है.
  • यहां पर आप 2 से 3 दिन तक तक घूम सकते है.
  • पुडुचेरी से सबसे नजदीक हवाई अड्डा चेन्नई का है जो 144 Km दूर है.
  • जबकि रेल से पुडुचेरी पहुंचने के लिए आप चेन्नई, मदुरै, त्रिची के रेलवे स्टेशन पर उतर सकते है.
  • चेन्नई से पुडुचेरी जाने के लिए आप रोड का उपयोग कर 3 घंटे ड्राइव कर पहुंच सकते है.
  • पुडुचेरी में प्रतिदिन रहना और खाना करीब 1 हजार रुपये में हो जाता है.  (जानें – मालदीव घूमने जाने के 5 कारणों के बारे में)

References –

 

Share: