क्या आप कम समय की परेशानी से जूझ रहे हैं और रोजमर्रा की जिंदगी से थक चुके हैं या आप दुनिया घूमने का प्लान कर रहे है और अमेरिका का शिकागो आपकी लिस्ट में है तो हम आपको बताने वाले है 4 दिन का वीकेंड बिताने और शिकागो में एक्सप्लोर की जाने वाली जगहों के बारे में – (जानें – भारत में की जानें वाली बेस्ट रोड ट्रिप)

अमेरिका के शिकागो में 4 दिन का वीकेंड कैसे बिताए – How to spend a 4 day weekend in Chicago

Art Institute of Chicago

इसे हजारों वर्षों पुराने वर्ल्ड क्लास आर्टवर्क के लिए जाना जाता है. इसकी मुख्य बिल्डिंग 1893 में बनाई गई थी. इस आर्ट संस्थान में आपको कई सारी फोटोग्राफी, पेंटिंग, टेक्सटाइल, प्रिंट आदि ऐतिहासिक धरोहर देखने को मिलेगी.

Millennium Park

शिकागो के डाउनटाउन में स्थित यह जगह अन्य राज्यों से करीब है. यह बहुत बड़े पार्क का हिस्सा है.

इसमें 110 टन का शीशे के जैसा पॉलिश, स्टेनलेस स्टील सरफेस से बना स्कल्पचर है, जिसका नाम क्लाउड गेट है. इस क्लाउड गेट में आप आसपास की जगह, आसमान, लोगों को गुजरते हुए आदि बहुत कुछ देख सकते है.

क्राउन फाउंटेन एक आउटडोर कॉन्सर्ट वैन्यू है. साथ ही यहां लुरे गार्डन भी मौजूद है जो टूरिस्ट को भाता है. यह जगह कई अन्य बड़े पर्यटकों के आकर्षण केंद्रो के आसपास है जो खरीदारी के लिए भी बेस्ट है. 

Navy Pier

साल 1916 में शुरू हुए इस स्थान को शुरूआती दिनों में एम्यूजमेंट एरिया और शिपिंग जगह के रूप में जाना जाता था.

लेकिन आज के समय में यह स्थान शिकागो के सबसे ज्यादा टूरिस्ट के आकर्षण का सेंटर बना हुआ है. यहां पर कई दुकान, रेस्टोरेंट, पार्क और गार्डन है. इसके अलावा आप इंडोर बोटेनिकल गार्डन में भी घूम सकते है जिसे क्रिस्टल गार्डन के नाम से जाना जाता है.

Willis Tower SkyDeck

साल 1996 से पहले इन दोनों टॉवर को दुनिया के सबसे ऊंचे ऑफिस ब्लॉक का दर्जा प्राप्त था. हालांकि आज के समय में दुनिया में ऐसी बहुत सारी इमारतें मौजूद है. इस इमारत से आपको पूरे शहर के आर्किटेक्चर का बर्ड आई व्यू मिलता है.

इस इमारत को बनने में तीन साल का समय लगा था और इसे 1974 में लोगों के लिए खोल दिया गया था. इसकी 103 वी मंजिल पर अवलोकन एरिया है जिसे स्काईडेक कहा जाता है.

इसमें ग्लास बॉक्स है जिसकी फ्लोर कांच की है, यहां विजिट करने वाले लोग खड़े होकर सीधे नीचे की ओर देख सकते हैं.

Field Museum of Natural History

साल 1893 में इस जगह की शुरुआत हुई थी तब इसे कोल्मबियन म्यूजियम ऑफ शिकागो के नाम से जाना जाता था. इस जगह पर आपको बायोलॉजिकल और एंथ्रोपोलॉजिकल कलेक्शन देखने को मिलेंगे. साल 1905 में इस जगह का नाम बदला गया था.

म्यूजियम में करीब 2 करोड़ से अधिक जियोलॉजी, बॉटनी, जूलॉजी और एंथ्रोपोलॉजी से जुड़े आर्टिफेक्ट और स्पेसिमेन मौजूद है.

(जानें – क्यों आपको मालदीव घूमने जाना चाहिए)

References –

Share: