आज इस लेख में हम आपको बताने वाले है दोस्तों के साथ घूमने जाने वाली भारत की बेस्ट जगहों के बारे में –

दोस्तों के साथ घूमने जाने वाली भारत की बेस्ट जगह – 26 best places to visit in india with friends

Andaman

  • भारत में भी वाटर स्पोर्ट्स का अपना चलना है जिसके लिए लोग गोवा जाते है.
  • लेकिन अंडमान द्वीपों में वाटर स्पोर्ट्स का मज़ा दुनिया के किसी दूसरे कोने से ज्यादा बेहतर मिलता है.
  • सुंदर आइलैंड, बीच के अलावा यहां पर आप स्कुबा डाइविंग, जेट स्किंग, बोटिंग, ट्रैकिंग आदि काफी कुछ कर सकते है. (जानें – भारत में कम खर्च में घूमे जाने वाली जगहों के बारे में)

Sunderbans

  • बंगाल में स्थित सुंदरबन अपने नेशनल पार्क के लिए फेमस है.
  • यहां पर आपको रॉयल बंगाल टाइगर और गंगा के घाट मिलेंगे.
  • दोस्तों के साथ इस जगह पर आप एंडवेंचर जैसे कैंपिंग, वाइल्ड लाइफ सफारी आदि का आनंद उठा सकते है.

Kannur

  • अनेक बीच, सीसाइड लोकेशन, वेस्टर्न घाट और अरब सागर के पास स्थित यह स्थान क्षेत्र के वाइब्रेट कल्चर को दिखाता है.
  • यहां पर आप दोस्तों के साथ साइटसीइंग, बोटिंग, हाइकिंग आदि काफी कुछ कर सकते है.

Mukteshwar

  • पिकनिक, वाटरफॉल, हाइकिंग के लिए फेमस स्थानों में से एक मुक्तेशवर है.
  • उत्तराखंड में स्थित यह जगह एडवेंचर, दोस्तों और परिवार के साथ घूमने के लिए बेस्ट है.
  • यहां आपको शांती और ठंडी वातावरण मिलेगा.

Bheemeshwari

  • साइटसीइंग, कैंपिंग समेत दोस्तों के साथ एक्सप्लोर करने के लिए यह बेस्ट जगहों में से एक है.
  • कर्नाटक में स्थित यह जगह टूरिस्टों से भरी रहती है.
  • बेंगलुरु से भीमेश्वरी का ट्रिप मात्र एक दिन का है.

Jaipur

  • विश्व धरोहर में से एक जयपुर को गुलाबी शहर के रूप में भी जाना जाता है.
  • इतिहास प्रेमियों, कल्चर में दिलचस्पी रखने वाले लोगों द्वारा इस स्थान को काफी पसंद किया जाता है.
  • इस शहर का भोजन, हैंडीक्राफ्ट, लेदर के आइटम, गहने आदि की डिजाइन काफी लोकप्रिय है. (जानें – आईफोन से एंड्रॉयड फोन में फोटो ट्रांसफर कैसे करें)

Lonavala

  • मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए यह सबसे फेवरेट टूरिस्ट स्पॉट में से एक है.
  • मानसून के समय लोनावला जाने का मजा कुछ अलग ही है.
  • यहां पर आप हाइकिंग के अलावा वाटरफॉल का आनंद उठा सकते है.

Rann of Kutch

  • यह सिर्फ एक जगह नहीं बल्कि एक अनुभव है.
  • जहां पर आपको अपने दोस्तों के साथ कम से कम एक बार जरूर जाना चाहिए.
  • यहां का रण उत्सव काफी फेमस है जो नवंबर से शुरू होकर मार्च तक चलता है.

Thar Desert

  • ऊंट की सवारी, रेगिस्तान की सफारी के लिए फेमस राजस्थान का थार क्षेत्र दोस्तों के साथ घूमने जाने के लिए बहुत अच्छी जगह है.
  • दोस्तों के अलावा आप अपने परिवार के साथ यहां घूमने जा सकते है. (जानें – ऊंटनी के दूध के फायदों के बारे में)

Roopkund Lake

  • कंपकंपा देने वाले स्थानों में से एक, यहां पहुंचने के लिए आपको ट्रैक करना पड़ता है.
  • ट्रैक करने वाले मार्ग पर आपको बर्फ, जंगल, स्ट्रीम, मीडो आदि काफी कुछ मिलता है जो जीवन के सबसे अच्छे अनुभवों में से एक हो सकता है.
  • इस जगह पर आप कैंपिंग, ट्रैकिंग, आदि काफी कुछ कर सकते है.

Nainital

  • झीलों का शहर कहे जाने वाले नैनीताल में काफी सारी झीले आपको देखने को मिलेगी.
  • यहां पर आप बोटिंग, पक्षियों को देखना, प्रकृति को नजदीक से देख सकते है.
  • जबकि हाइकिंग करने के लिए आप पहाड़ की चोटी पर जा सकते है. जिसके लिए घुड़सवारी का ऑप्शन लिया जा सकता है.

Coorg

  • कर्नाटक के पश्चिम घाट पर स्थित यह सुंदर स्थान दोस्तों के साथ घूमने जाने के लिए बेस्ट है.
  • शहरों की आबादी से दूर यहां पर आप एलीफेंट ट्रेनिंग कैंप, ट्रैकिंग, हाइकिंग, आदि कर सकते है.
  • यहां का वाटरफॉल काफी लोकप्रिय है.

Jaisalmer

  • यहां पर आप रेगिस्तान में सफारी का आनंद ले सकते है.
  • स्थान राजस्थानों के बेस्ट शहरों मे से एक है जहां पर रेगिस्तान में कैंपिंग की जा सकती है.
  • यहां पर आपको इतिहास की बहुत सारी धरोहरों देखने को मिलेंगी.

Spiti Valley

Ranthambore

  • यह राजस्थान के फेमस नेशनल पार्क में से एक है.
  • जहां पर आपको कई जानवरों और पक्षियों की कई प्रजातियां देखने को मिलेगी.
  • राजस्थान स्थित इस जगह पर आप वाइल्ड लाइफ सफारी के लिए जा सकते है.

Rishikesh

  • हरिद्वार से कुछ दूरी पर मां गंगा के किनारे बसा यह शहर अध्यात्म के अलावा काफी सारे एडवेंचर के लिए भी जाना जाता है.
  • यहां पर आपको रिवर राफ्टिंग, रिवर साइड कैंपिंग, बंजी जंपिंग, फ्लाइंग फॉक्स आदि काफी कुछ एडवेंचर करने का मौका मिल सकता है.
  • दोस्तों के साथ समय बिताने और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए यह बेहतरीन जगहों में से एक है.

Khandala

  • मुंबई स्थित हिल स्टेशन दोस्तों के साथ घूमने जाने लायक जगहों में से एक है.
  • यहां की शांत वादियां, हरियाली और ताजा पहाड़ों की हवाएं किसी को भी इस जगह से प्यार करने पर मजबूर कर सकती है.
  • खंडाला में आप हाईकिंग, बोटिंग, कई सदियों पूराने किले, गुफाओं आदि को एक्सप्लोर कर सकते है.

Goa

  • काफी सारे कॉलेज या ऑफिस आदि के दोस्तों के ग्रुप की इच्छा गोवा जाने की रहती है.
  • जबकि यह नव विवाहित जोड़ों के लिए भी बहुत ही अच्छी है.
  • इतिहास की झलक से लेकर यहां पर आप जीवन का पूरा लुत्फ उठा सकते है.
  • इसके अलावा गोवा में आपको वाटर स्पोर्ट्स, क्रैब पकड़ना, नाइटलाइफ, डॉल्फिन टूर, क्रूजिंग आदि काफी कुछ कर सकते है. (जानें – डॉफ्लिन से जुड़े फैक्ट्स के बारे में)

Mount Abu

  • अरावली रेंज के ऊंचे पहाड़ों पर स्थित यह शहर एक हिल स्टेशन है.
  • जहां का मौसम और आस पास देखने योग्य सुंदरता आपको मिलेगी.
  • दोस्तों के साथ यहां पर आप ट्रैकिंग, हाइकिंग, कैंपिंग, रॉक क्लाइम्बिंग आदि कर सकते है.

Jim Corbett

  • वाइल्ड लाइफ एडवेंचर सफारी के शौकीन लोगों के लिए यह बहुत अच्छा अनुभव हो सकता है.
  • साथ ही यह जगह दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाने के लिए भी काफी फेमस है.
  • यह एक जंगल है जिसमें 400 से अधिक फूलों की किस्में है.
  • इसके अलावा सफारी के दौरान आपको काफी सारे जानवर दिख सकते है.
  • यहां पर आपको जीप सफारी, कैंपिंग, पक्षियों को देखना, माउंटेन बाइकिंग आदि कर सकते है.

Bhangarh

  • भानगढ़ के किस्से काफी फेमस है जिसमें वहां के किले में रात के समय भूतों की कहानियां आदि काफी प्रसिद्ध है.
  • लेकिन सूर्यास्त के बाद किसी को भी किले में रुकने की इजाजत नहीं है.
  • राजस्थान के अलवर स्थित इस जगह पर बोटिंग, गांव घूमना, वाइल्डलाइफ सफारी आदि एक्टिविटी भी की जा सकती है.

Gokarna

  • गोवा आदि में आपको बीच आदि पर काफी भीड़ भाड़ आदि का सामना करना पड़ सकता है.
  • लेकिन अगर आप समंदर के आसपास टूरिस्ट के शोर से परेशान है और आसामान को देखते हुए हिप्पी लाइफ देखना चाहते है तो यह जगह सबसे बेस्ट है.
  • कर्नाटक में स्थित यह स्थान मंदिर आदि के लिए लोकप्रिय है.
  • साथ ही यहां पर आपको खुफिया किले, बीच पर बोनफायर, सीफूड, वाटर स्पोर्ट्स, आयुर्वेदिक मसाज, योग आदि काफी कुछ मिलेगा. (जानें – योग करने के फ़ायदों के बारे में)

Ladakh

  • खूबसूरत वादियों के बीच बसा पहाड़ों का रेगिस्तान, आपको लाइफ टाइम अनुभव दे सकता है.
  • काफी सारे लोग बाइक और कार से दोस्तों के साथ ग्रुप बनाकर रोड ट्रिप के लिए लद्दाख जाते है.
  • इस स्थान पर आप ट्रैकिंग और साइट देखना आदि कर सकते है.

Panchgani

  • महाराष्ट्र में स्थित यह एक और सुंदर हिल स्टेशन है जहां पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ विजिट कर सकते है.
  • समंदर से यह 4 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है.
  • यहां के स्ट्रॉबेरी फार्म काफी फेमस है, बोटिंग, पैराग्लाइडिंग यहां पर की जा सकती है.

Manali

  • उत्तर भारत में रहने वाले युवाओं या कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट की घूमने जाने वाली पहली पसंद में से एक मनाली होता है.
  • इस शहर में खूबसूरत वादियों के अलावा आप काफी सारे एडवेंचर स्पोर्ट्स कर सकते है.
  • एडवेंचर स्पोर्ट्स में पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग, क्वाड बाइकिंग, आदि काफी कुछ कर सकते है.

Hampi

  • उत्तर कर्नाटक में स्थित हम्पी विश्व धरोहरों में से एक हैं.
  • प्राचीन समय में हम्पी विजयनगर सम्राज्य की राजधानी थी इसकी वास्तुकला और कलाकृत्ति सुंदरता का कारण भी यही है.
  • लेकिन 16वी शताब्दी के दौरान इस प्राचीन शहर को दक्कन के सुल्तान द्वारा लूटा गया.
  • जिसके बाद से इस सुंदर नगरी में जो अब है वहीं बचा है.
  • इसकी वास्तुकला इतनी अद्भुत है कि पत्थरों से काटकर इन्हें आकार दिया गया है.
  • आज के समय में इस तरह की कला का प्रदर्शन होना काफी दुर्लभ है.

अंत में

हमारे देश में ऐसे कई लोग है जो घूमने फिरने के शौकीन है. उनका मक़सद पूरी दुनिया देखना है. ऐसे लोगों के लिए घूमना, किसी नई दुनिया को खोजने से कम नहीं होता है.

पूरे भारत में ऐसे-ऐसे स्थान है जो दुनिया की नज़र से बचे हुए है. इन स्थानों में विश्व की प्राचीन शिल्प कलाओं का समागम और एक अपनी तरह का विशेष विज्ञान है. (जानें – मालदीव घूमने जाने के 5 कारण)

इन जगहों पर जरूरी नहीं कि आप किसी के साथ ही घूमें, कोरोना के बाद अकेले घूमने की आदत भी डाली जा सकती है.

References –

 

Share: