भारत में ऐसी बहुत सारी ऐप्स है जो व्हाट्सएप का उचित विकल्प बनकर सामाने आई है. इस लेख में हम आपको बताने वाले है ऐसी है बेहतरीन बेस्ट इंडियन मैसेजिंग ऐप्स जो व्हाट्सएप का बहुत अच्छा विकल्प है.

एंड्रॉयड और आईफोन के लिए बेस्ट भारतीय मैसेजिंग ऐप्स जो व्हाट्सएप का विकल्प है – Best Indian messaging apps for Android and iPhone – Alternative to WhatsApp in India in hindi

Namaste Bharat

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.1 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 3.5 स्टार रेटिंग

  • इस ऐप को डाउनलोड कर उपयोग करना बिल्कुल फ्री है.
  • ऐप पर आपको दोस्तों के साथ चैट, वॉइस कॉल और वीडियो कॉल करने की सुविधा मिलती है.
  • टेक्स्ट मैसेज के अलावा आप इस ऐप पर आप ग्रुप चैट, फोटे, वीडियो शेयर करना, वॉइस कॉल करने जैसी सुविधा मिलती है.
  • इस ऐप की मदद से आप दुनिया के किसी भी कोने से परिवार से जुड़े रह सकते है.
  • ऐप में आप वीडियो कॉनफरेंस जैसी सुविधा भी मिलती है.
  • सबसे अहम की ऐप में आपको वाइटबोर्ड मिलता है जिसमें आप काफी कुछ कर सकते है.
  • आईफोन की बात करें तो अभी के लिए यह ऐप आईपैड के लिए डिजाइन की गई है.

JioChat

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.1 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 3.3 स्टार रेटिंग

  • ऐप को आप फ्री में डाउनलोड कर उपयोग कर सकते है.
  • उपयोग करते समय आपको एड देखने पड़ सकते है.
  • इस ऐप को आप एंड्रॉयड, आईफोन समेत जियोफोन पर भी उपयोग कर सकते है.
  • ऐप से आप एचडी वीडियो कॉल करने के अलावा वीडियो कॉनफरेंस रूम बनाकर ग्रुप कॉल कर सकते है.
  • साथ ही ऐप पर आप अपने पसंदीदा बैंड के चैनल से जुड़ सकते है.
  • छोटे वीडियो स्टोरी भी इस ऐप पर देखे जा सकते है.
  • सबसे अहम की ऐप पर आप चैट भी कर सकते है.
  • चैट करने के फीचर में आपको एनीमेटिड स्टीकर भी मिलेंगे.
  • भारत में यह ऐप ज़ूम का बहुत अच्छा विकल्प है.

Telegram

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.4 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 3.8 स्टार रेटिंग

  • पूरी दुनिया में इस ऐप के 50 करोड़ से अधिक उपभोक्ता है.
  • यह एक ओपन सोर्स ऐप है.
  • हालांकि, यह भारतीय ऐप नहीं है लेकिन इसका उपयोग आसान, तेज़, सुरक्षित उपयोग के लिए किया जाता है.
  • व्हाट्सएप पर लोगों की निजी चैट लीक होने के बाद से काफी विवाद हुए जिसके बाद समीक्षा में इस ऐप को बेहतर, सुरक्षित, प्राइवेट, फ्री और क्लाउड आधारित पाया गया.
  • ऐप में आपको बहुत कुछ करने को मिलेगा जैसे चैनल सबस्क्राइब करना आदि.
  • इसके अलावा व्हाट्सएप के मुकाबले आप इस ऐप पर ज्यादा बड़े साइज की फाइल भी भेज सकते है.
  • ऐप पर चैनल बनाकर लोगों सो जुड़ा जा सकता है.

Kik

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 3.9 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर उपब्ध नहीं) 

  • ऐप को फ्री डाउनलोड कर उपयोग किया जा सकता है.
  • जबकि उपयोग करते समय आपको एड और इन-ऐप परचेज करने जैसे ऑफर देखने को मिल सकते है.
  • ऐप पर आप चैट करने, खुद से ग्रुप बनाना या कोई ग्रुप जॉइन करना आदि कर सकते है.
  • खुद का बात रखने के लिए आपको ऐप में बहुत सारी इमोजी, जीफ आदि मिलेगा.
  • यहां पर आप फोटो और वीडियो भी शेयर कर सकते है.
  • ऐप पर आप बहुत तेजी से दोस्तों को एड कर सकते है.
  • दोस्तों से जुड़ने के लिए आपको किक कोड औक इंस्टेंट चैट का ऑप्शन मिलेगा.

ShareChat

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.2 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर उपब्ध नहीं) 

  • ऐप को आप फ्री में डाउनलोड कर उपयोग कर सकते है.
  • जबकु कुछ सर्विस के लिए इन-ऐप परचेज करने की जरूरत पड़ सकती है.
  • इस ऐप में आपको बहुत कुछ मिलेगा जैसे चैटरूम जहां आप अपने दोस्तों के अलावा अंजान लोगों से भी चैट कर सकते हैं.
  • ऐप में बहुत सारी केटेगरी, 15 क्षेत्रीय भाषाओं की सुविधा भी मौजूद है.
  • यहां पर आप अपने ब्लॉग या फोटो, वीडियों समेत अपने विचार भी रख सकते है.
  • इन सब के लिए आपको केटेगरी चुननी पड़ेगी.
  • ऐप पर आपको बहुत सारे सेलेब्रिटी के अकाउंड आपको इसपर मिलेंगे.
  • साथ ही शेयरचैट का शॉर्ट वीडियो प्लैटफॉर्म भी मौजूद है जिसके वीडियो देखने का ऑप्शन भी आपको मिलता है.

(आईफोन से एंड्रॉयड फोन पर फोटो ट्रांसफर कैसे करें)

Share: