आज के समय में इंस्टाग्राम एक काफी पॉपुलर सोशल मीडिया नेटवर्क है, जिसपर आप अपनी फोटो या वीडियो को शेयर करने के अलावा लोगों या सेलेब्रिटी द्वारा पब्लिश की गई फोटो, वीडियो को देख सकते है.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है अगर इंस्टाग्राम नहीं हो तो आप कौन सा ऐप उपयोग कर सकते है? इस लेख में हम आपको बताने वाले है इंस्टाग्राम के विकल्पों के बारे में –

एंड्रॉयड और आईफोन के लिए ऐप्स जो इंस्टाग्राम का अच्छा विकल्प है – Apps like Instagram for android and iPhone in hindi

Pinterest

(एंड्रॉयड पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.6 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.7 स्टार रेटिंग

  • ऐप को फ्री डाउनलोड कर उपयोग कर सकते है.
  • जबकि उपयोग करते समय आपको कुछ एड देखने पड़ सकते है.
  • ऐप में आप बहुत कुछ कर सकते है जैसे अपनी पसंदीदा चीज़ों को चुनना, खोजना, आदि बहुत कुछ कर सकते है.
  • इस ऐप पर आपको हेल्थ, लाइफस्टाइल, रेसिपी, फिटनेस टिप्स समेत बहुत कुछ मिल सकता है.

(एक दूसरे से चैट करने के लिए बेस्ट टेक्सटिंग ऐप्स)

Snapchat

(एंड्रॉयड पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.2 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 3.6 स्टार रेटिंग

  • ऐप को आप फ्री में डाउनलोड कर उपयोग कर सकते है.
  • कुछ सर्विस के लिए इन-ऐप परचेज करने की जरूरत पड़ सकती है.
  • आजकल जो स्टोरी देखने वाला फीचर लगभग सभी सोशल मीडिया ऐप्स में देखने को मिलते है, यह सबसे पहले स्नैपचैट में आया था.
  • अपने नाम के मुताबिक ऐप में आप स्नैप के जरिए दोस्त से चैट कर सकते है.
  • इसके अलावा ऐप फोन के कैमरा को उपयोग करती है.
  • कैमरा में आपको कई तरह के लेंस, स्टोरी, गेम्स, फिल्टर, स्पोटलाइट जैसे शोर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म भी मिलता है.
  • ऐप में आप दोस्तों को मैप पर देख सकते है.
  • आपकी मैमरी भी ऐप में स्टोर होती रहती है.

Tumblr

(एंड्रॉयड पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.5 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.6 स्टार रेटिंग

  • ऐप को उपयोग करने के लिए आपको 17 साल से अधिक आयु वाला होना चाहिए.
  • वहीं उपयोग करते समय आपको एड देखने पड़ेंगे.
  • ऐप में आप बहुत कुछ कर सकते है जैसे फोटो पोस्ट करना, वीडियो देखना, लिखना, स्क्रोल करना, आदि बहुत कुछ किया जा सकता है.
  • ऐसा काफी सारे उपभोक्ताओं का मानना है कि अगर आप इंस्टाग्राम को पसंद नहीं करते है तो यह ऐप आपके लिए है.
  • आप ऐप पर लिख कर चीज़े पोस्ट भी कर सकते है.
  • पोस्ट को हेशटैग के माध्यम से खोजा जा सकता है.
  • इस ऐप में आप स्टोरी या लाइव कंटेट वाली चीज़े नहीं कर सकते है.

(पासवर्ड भूल जाने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस कैसे पाएं)

Reddit

(एंड्रॉयड पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.4 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.8 स्टार रेटिंग

  • ऐप को फ्री डाउनलोड कर उपयोग किया जा सकता है जिस दौरान आपको एड देखनी पड़ेंगी.
  • कुछ सर्विस के लिए आपको इन-ऐप परचेज करने की जरूरत पड़ सकती है.
  • इसके अलावा ऐप में आपको इच्छा अनुसार पसंदीदा चीज़े, न्यूज पढ़ना, सवाल जवाब देखना, वीडियो आदि भी देख सकते है.
  • ऐप पर आपको कम्यूनिटी मिलेगी जहां पर टॉपिक को गहराई में चिंतन करना, हंसना, किसी मुद्दे पर वोट कराना, लोगों की राय जानना कर सकते है.

Twitter

(एंड्रॉयड पर डाउनलोड करने के लिए) – 3.5 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.6 स्टार रेटिंग

  • आपने इस प्लेटफॉर्म का नाम काफी सुना होगा.
  • यह एक ऐसी ऐप है जिस पर लोग अपने विचार रख सकते है.
  • इसके अलावा इस ऐप पर आपको बहुत सारे लोकप्रिय लोग मिलेंगे, जिनके अकाउंट वेरिफाई होते है.
  • उनसे आप सीधा संवाद कर सकते है.
  • इसके अलावा ऐप पर दुनियाभर के लोकप्रिय लोग मौजूद है जिनसे आप सीधे संवाद कर सकते है.
  • ऐसे बहुत से देश है जहां लोग सरकारों तक बात पहुंचाने के लिए इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करते है.
  • ऐप का अधिकांश उपयोग सीमित शब्दों में अपनी बात रखने, लोगों तक तेजी से खबर को पहुंचाने, आदि माध्यम के लिए किया जाता है. 

(अपने एंड्रॉयड फोन का बैकअप कैसे लें)

Facebook

(एंड्रॉयड पर डाउनलोड करने के लिए) – 2.5 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 3.2 स्टार रेटिंग

  • वैसे तो इंस्टाग्राम और फेसबुक को एक ही कंपनी द्वारा संचालित किया जाता है.
  • लेकिन पहले यह अलग हुआ करती है और इंस्टाग्राम को बाद में फेसबुक ने खरीद लिया.
  • इन दोनों ऐप्स में काफी कुछ एक जैसा आपको मिलेगा.
  • जैसे स्टोरी देखने या शेयर करना, फोटो, वीडियो देखने और शेयर करना, अपलोड करना, आदि.
  • फेसबुक और इंस्टाग्राम रिल्स को आप देख सकते है.
  • इन ऐप्स में आपको एड देखने पड़ेंगे और कुछ सर्विस के लिए इन-ऐप परचेज करना पड़ सकता है.

(फेसबुक अकाउंट बंद हो जाने पर इसे रिकवर कैसे करें)

अंत में

अगर आज के परिपेक्ष में देखें तो फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि जैसी ऐप्स बहुत बार डाउन होने लगी है जिस कारण लोगों को विकल्प पता होना जरूरी है. इसके अलावा सोशल मीडियो लोगों के जीवन का हिस्सा बन गया है.

ऐसे में बहुत सारे युवा उन प्लेटफॉर्म पर रहना या जाना पसंद नहीं करते तो ज्यादा कॉमन होते है या उनके परिवार के सदस्य अगर उन प्लेटफॉर्म पर मौजूद हो तो वह इससे बचना पसंद करते है.

ऊपर बताई गई ऐप्स इंस्टाग्राम का बेहतर विकल्प हो सकती है जहां पर आप बहुत कुछ कर सकते है.

(व्हाट्सऐप का बेहतर विकल्प है यह भारतीय ऐप्स – जानने के लिए क्लिक करें)

Share: