चाहे आप ऑफलाइन गेम खेले या ऑनलाइन गेम्स की बात करें, जानवरों के इनमें बेहतर करेक्टर देखने को मिलते है. इस लेख में हम आपको बताने वाले है एंड्रॉयड और आईफोन के लिए ऐसे ही बेस्ट एनिमल गेम्स जिनको आप खेल सकते है.

एंड्रॉयड और आईफोन के लिए बेस्ट एनिमल गेम्स – Best animal games for android and iphone in hindi

Hay Day

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.3 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.5 स्टार रेटिंग

  • गेम को खेलते समय आपको एड देखने पड़ेंगी.
  • जबकि कुछ फीचर के लिए आपको इन-ऐप परचेज़ करने की जरूरत पड़ सकती है.
  • यह एक प्रकार का खेती की स्टाइल वाला गेम है.
  • इसमें आपको फसल उगाना, जानवर पालना, फलों से प्रोडक्ट बनाना आदि होता है.

(फोन के लिए बेस्ट फाइटिंग गेम्स)

My Tamagotchi Forever

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.2 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.2 स्टार रेटिंग

  • गेम को फ्री डाउनलोड कर खेला जा सकता है.
  • जबकि खेलते समय आपको एड देखने पड़ सकते है.
  • इस गेम में कुछ अतिरिक्त फीचर का उपयोग करने के लिए इन-ऐप परचेज़ करने की जरूरत पड़ सकती है.
  • गेम में आपको जानवर को पालना, पीड करना, खेलना, साफ करना आदि होता है.
  • साथ ही गेम में आपको बहुत सारे मिनी गेम्स और अन्य स्टफ कर सकते है.

Ice Age Village

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.5 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.4 स्टार रेटिंग

  • आपने आईस ऐज मूवीज का नाम सुना होगा, यह गेम उसी का हिस्सा है.
  • गेम को खेलते समय आपको एड देखने पड़ेंगे.
  • कुछ फीचर के लिए इन-ऐप परचेज़ करने की जरूरत पड़ सकती है.
  • गेम में आपको कुछ जावर मिलेंगे जिनको मिलाकर आप परिवार बना सकते है.
  • इसके अलावा गेम में काफी कुछ करना होता है जैसे रिवॉर्ड जमा करना.
  • वहीं गेम की विशेषता है कि यह फैमिली फ्रैंडली गेम है जिसे बड़े बच्चे भी खेल सकते है.

(आईफोन और एंड्रॉयड के लिए बेस्ट टीवी ऐप्स)

Farming Simulator 20

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 3.8 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.1 स्टार रेटिंग

  • गेम को प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के बाद आपको 590 रूपये खर्च करने पड़ेंगे.
  • जबकि आईफोन पर आपको 549 रूपये खर्च करने पड़ेंगे.
  • गेम में आप खेती करने वाली एक्टिविटी जैसे फसल उगाना, ध्यान रखना आदि करते है.
  • साथ ही आपको खेती वाले जानवरों का ध्यान भी रखना होता है.
  • यह गेम वास्तविक्ता से मिलता जुलता है और इसमें आपको 100 से अधिक गाड़ियां आदि मिलेंगी.
  • वहीं गेम के ग्राफिक्स औसत से थोड़े बेहतर लग सकते है.

Talking Tom games

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.0 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.4 स्टार रेटिंग

  • गेम को आप फोन में फ्री डाउनलोड कर सकते है.
  • जबकि गेम खेलते समय एड और इन-ऐप परचेज करने को कहा जा सकता है.
  • जैसे ही आप एप को ओपन करते है आपको एक बिल्ली नजर आती है.
  • आप जो भी बोलते है वह उसे दोहराती है.
  • बच्चों के लिए यह गेम काफी अच्छा है और मन लगा सकता है.

(पालतू जानवरों के लिए बेस्ट ऐप्स)

Rodeo Stampede

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.1 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.6 स्टार रेटिंग

  • गेम को आप फ्री डाउनलोड कर खेल सकते है.
  • वहीं गेम खेलते समय आपको एड देखने पड़ सकते है.
  • कुछ अतिरिक्त फीचर के लिए आपको इन-ऐप परचेज करने की जरूरत पड़ सकती है.
  • यह एक प्रकार का रननर स्टाइल गेम है जिसे खेलकर आप कई प्रकार के जानवरों को कलेक्ट कर सकते है.
  • गेम में आने वाली रूकावटों को दूर करने के लिए आपको एनिमल राइड करनी होगी.

Crossy Road

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.5 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.6 स्टार रेटिंग

  • गेम में आपको एड देखने को मिलेंगी.
  • जबकि कुछ फीचर के लिए इन-ऐप परचेज करने की जरूरत पड़ सकती है.
  • इस गेम में आपको एक चिकन को गाइड करना होता है.
  • जिसके दौरान कई रूकावट, रोड, स्ट्रीम आदि होती है.
  • गेम में आपको काफी कुछ मिलेगा जिसे अनलॉक किया जा सकता है.
  • इस गेम का आपको डिजनी वर्जन भी मिलेगा जहां पर ऑनलाइन मोड समेत मल्टीप्लेयर मोड्स आदि शामिल है. 

(बेस्ट एंडलेस रनर गेम्स डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें)

Super Phantom Cat

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.4 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 5.0 स्टार रेटिंग

  • आईफोन पर गेम को खेलने के लिए 179 रूपये खर्च करने पड़ेंगे.
  • जबकि एंड्रॉयड डिवाइस पर आपको एड देखने पड़ सकते है.
  • वहीं कुछ फीचर के लिए इन-ऐप परचेज़ करने की जरूरत पड़ सकती है.
  • जैसा की नाम से पता लगता है यह बिल्ली वाला गेम है.
  • इसमें आपको रूकावटों को पार करते हुए, खराब लोगों से बचते हुए लेवल पूरा करना होता है.

Animal Crossing: Pocket Camp

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.4 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.8 स्टार रेटिंग

  • गेम को आप फ्री डाउनलोड कर खेल सकते है.
  • कुछ एक्स्ट्रा फीचर के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
  • इस गेम में आपको बहुत कुछ मिलेगा.
  • गेम में आपको जानवरों के लिए कैंपसाइट, मदद की आस रखने वाले जानवर समेत कुछ क्राफ्ट स्टफ मिल सकता है.
  • साथ ही गेम में आपको सोशल एलीमेंट जहां पर आप दोस्तों को गिफ्ट शेयर कर सकते है.
  • आपको गेम में काफी कुछ मिल सकता है और रिलैक्सिंग गेम का अनुभव मिल सकता है.

(फोन के लिए बेस्ट ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम्स)

 

Share: