गाड़ियों के शौकीन लोगों के लिए फोन पर खेले जाने वाले बेस्ट कार गेम्स –

एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट कार गेम्स – Best car games for android in hindi

Grand Prix Story

  • गेम की गूगल प्ले स्टोर रेटिंग 4.7 स्टार है.
  • जबकि गेम को खेलने के लिए आपको 520 रूपये खर्च करने पड़ेंगे.
  • गेम खेलते समय प्लेयर को रेस टीम का कंट्रोल मिलता है.
  • वहीं गेम का लक्ष्य अच्छे ड्राइवर, बेहतर मकेनिक्स, उन्दा कार बनाना आदि कर सकते है.
  • समय के साथ प्लेयर को ट्रैक अनलॉक करने समेत काफी कुछ मिलता है.

(एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट फाइटिंग गेम्स)

Top Speed 2: Drag Rivals & Nitro Racing

  • गेम में आपको कुछ फीचर के लिए इन-ऐप परचेज़ करने को कहा जा सकता है.
  • जबकि इसे आप फ्री डाउनलोड कर सकते है.
  • वहीं अगर आप गेम खेलते है तो आपको एड देखने पड़ेंगे.
  • गेम की गूगल प्ले स्टोर रेटिंग 4.6 स्टार है.
  • अगर आप गेम खेलेंगे तो आपको अच्छे ग्राफिक्स, काफी सारा कंटेट, ड्रैग रेसिंग, कार अपग्रेड आदि कर सकते है.
  • इसके अलावा आपको मल्टीप्लेयर ऑप्शन, तीन अलग मैप, कई कठिनाईयां, लीडरबोर्ड जैसा बहुत कुछ है.

CSR Racing 2 – Free Car Racing Game

  • गेम को खेलते समय आपको एड देखने पड़ सकते है.
  • जबकि कुछ सर्विस के लिए इन-ऐप परचेज़ करने की जरूरत पड़ सकती है.
  • इस गेम की गूगल प्ले स्टोर रेटिंग 4.6 स्टार है.
  • मोबाइल पर यह गेम काफी पॉपुलर है.
  • गेम में काफी कुछ मिलेगा जो आगे बढ़ते बढ़ते मुश्किल होता जाता है.
  • ऑनलाइन मल्टीप्लेयर मोड्स के साथ इसमें आप काफी सारी कार को अनलॉक कर सकते है.
  • गेम में कार को आप अपने अनुसार बदलाव करना जैसे लुक्स और तेज़ रेस टाइम आदि भी कर सकते है.

(फोन के लिए बेस्ट कार्ड गेम्स डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें)

Dirt Trackin 2

  • गेम के लिए आपको 290 रूपये खर्च करने पड़ेंगे.
  • जबकि गेम की गूगल प्ले स्टोर रेटिंग 4.6 स्टार है.
  • गेम के मेकेनिक्स काफी अच्छे, कंट्रोल, और अपने अनुसार बदलाव आदि कर सकते है.
  • इस गेम को खेलते समय पांच कार मोडल, रियल वर्ल्ड और फिक्शनल ट्रैक, ड्राइवर, 5 कप करियर मोड्स, तीन कंट्रोल स्कीम, समेत काफी कुछ है.

CarX Drift Racing

  • ऐप की प्ले स्टोर रेटिंग 4.5 स्टार है.
  • फ्री डाउनलोड करने के अलावा गेम खेलते समय आपको एड देखने पड़ सकते है.
  • जबकि कुछ सर्विस के लिए इन-ऐप परचेज़ करने की जरूरत पड़ सकती है.
  • यह एक ड्रिफ्ट करने वाला रेसिंग गेम है.
  • गेम में आपको घोस्ट मोड, दो दर्जन से अधिक कार अनलॉक, अलग अलग ट्रैक, कैंपेन आदि कर सकते है.

(बेस्ट ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम्स)

Asphalt 9: Legends

  • ऐप को फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.
  • जबकि गेम खेलते समय आपको एड देखने पड़ेंगे.
  • गूगल प्ले स्टोर पर ऐप की रेटिंग 4.5 स्टार है.
  • गेम को उपयोग करते समय कुछ फीचर या सर्विस के लिए आपको इन-ऐप परचेज़ करना पड़ सकता है.
  • इस गेम में आपको मल्टीप्लेयर लोगों से मुकाबला करने, साइड मीशन, आदि काफी कुछ कर सकते है.
  • गेम के ग्राफिक्स काफी अच्छे, अनलॉक करने वाला कंटेट समेत बहुत कुछ किया जा सकता है.

अंत में

दुनियाभर में आपको कार के शौकिन लोग बहुत सारे मिल सकते है. वहीं विश्वभर के बाज़ार में आपको रोज नई लॉच होती कारों से अंदाजा लगाया जा सकता है.

इसके अलावा लोगों को कार रेसिंग गेम्स का भी बहुत शौक है. ऊपर बताए गए गेम्स को खेल कर आप लुफ्त उठा सकते है. इन गेम्स के ग्राफिक्स, फीचर, समेत काफी कुछ आपको करने को मिल सकता है. 

(एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट कार ऐप्स)

Share: