काफी सारे लोगों को कार्ड गेम्स खेलना पसंद होता है, जानेंगे ऐसे ही कुछ मज़ेदार कार्ड गेम्स –

एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट कार्ड गेम्स – Best card games for android in hindi

Cultist Simulator

  • ऐप की गूगल प्ले स्टोर रेटिंग 4.6 स्टार है.
  • जबकि इसे डाउनलोड करने के बाद आपको 499 रूपये खर्च करने पड़ेंगे.
  • इसके अलावा ऐप में इन-ऐप परचेज़ करना पड़ सकता है.
  • गेम काफी हद तक बोर्ड गेम जैसा लग सकता है.
  • इस गेम की खराब बात कि इसमें आपको टूटोरियल नहीं मिलेंगे.
  • इसलिए आपको गेम खुद खेलकर सीखना होगा कि इसे कैसे पार करते है.

(क्या आप है जॉम्बी गेम्स के शौकिन? – अदिक जानकारी के लिए क्लिक करें

Legends of Runeterra

  • गेम को फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.
  • जबकि उपयोग करते समय कुछ सर्विस के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते है.
  • गेम की प्ले स्टोर रेटिंग 4.6 स्टार है.
  • कार्ड कलेक्ट करना, डैक बनाना, और एक से दूसरे से ऑनलाइन प्रतिद्वंदि होना आदि कर सकते है.
  • अन्य फीचर जैसे सोशल प्ले, रैंकिग शेयर करना काफी कुछ कर सकते है.

Exploding Kittens

  • इस गेम के लिए आपको 130 रूपये खर्च करने पड़ेंगे.
  • गेम की गूगल प्ले स्टोर रेटिंग 4.6 स्टार है.
  • इस गेम में आप 2 से लेकर 5 प्लेयर तक खेल सकते है.
  • गेम में सभी प्लेयर कार्ड निकालते है जबतक कि किटन नहीं आती.
  • इसे आप लोकल प्लेयर या इंटरनेट पर अजनबियों के साथ खेल सकते है.

(क्या आपको भी है टीबी पर गेम खेलने को शौक – जानें बेस्ट क्रोमकास्ट गेम्स)

GWENT: The Witcher Card Game

  • ऐप की गूगल प्ले स्टोर रेटिंग 4.6 स्टार है.
  • इसे फ्री में डाउनलोड करने के अलावा कुछ सर्विस के लिए इन-ऐप परचेज करने की जरूरत पड़ सकती है.
  • गेम में प्लेयर को कई प्रकार की चीज़े कलेक्ट करना, अधिक गेम मोड्स, ऑनलाइन पीवीपी और कार्ड का अच्छा आर्टवर्क मिलता है.

Clue

  • इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको 200 रूपये खर्च करने पड़ सकते है.
  • गेम की गूगल प्ले स्टोर रेटिंग 4.5 स्टार है.
  • इसके अतिरिक्त फीचर के लिए आपको इन-ऐप परचेज़ करने पड़ सकते है.
  • गेम में प्लेयर को मैप देखकर, क्लू जमा करना, किलर के नाम का आंकलन, हथियार चुनना और मर्डर के स्थान का पता लगाना आदि करना होता है.
  • इसमें प्लेयर कई प्रकार के कार्ड जमा करने, टूल, लोकेशन काफी कुछ किया जा सकता है.

(बेस्ट ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम्स जिन्हें अपने ग्रुप के साथ खेला जा सकता है)

Reigns: Game of Thrones

  • इस गेम की प्ले स्टोर रेटिंग 4.5 स्टार है.
  • जबकि उपयोग करने के लिए आपको 280 रूपये खर्च करने पड़ेंगे.
  • गेम में प्लेयर को कार्ड में आने वाले सिनेरियो मिलता है.
  • जिसमें प्लेयर को कार्ड राइट या लेफ्ट में स्वैप कर जवाब देना होता है.
  • ऐप में आपको तीन गेम्स मिलेंगे जिसमें मिशन, स्टोरी लाइन, आदि काफी कुछ है.

Yu-Gi-Oh! Duel Links

  • गेम को फ्री डाउनलोड कर खेला जा सकता है.
  • इसमें आपको एड देखने को मिलेंगे जबकि इन-ऐप परचेज़ करने की जरूरत भी पड़ सकती है.
  • गेम की प्ले स्टोर रेटिंग 4.3 स्टार है.
  • इस गेम को आप AI या किसी अन्य प्लेयर के विरूद्ध खेल सकते है.

Clash Royale

  • यह दुनियाभर के सबसे पॉपुलर कार्ड गेम्स में से एक है.
  • 4.2 स्टार रेटिंग वाली यह ऐप फ्री डाउनलोड की जा सकती है.
  • जबकि खेलने के लिए आपको इन-ऐप परचेज़ करना पड़ सकता है.
  • गेम में आपको करैक्टर के आधार पर कार्ड कलेक्ट करना आदि काफी कुछ मिलता है.

(भारत में मिलने वाले बेस्ट फिटनेस बैंड)

The Elder Scrolls: Legends

  • गेम को फ्री डाउनलोड किया जा सकता है
  • जबकि गेम की गूगल प्ले स्टोर रेटिंग 4.0 स्टार है.
  • गेम खेलते समय आपको कुछ इन-ऐप परचेज़ करने पड़ सकते है.
  • इसमें कार्ड जमा करके, डैक बनाकर अपने प्रतिद्वंदी से लड़ना होता है.
  • गेम को आप ऑनलाइन भी खेल सकते है.

अंत में

कार्ड गेम्स मनोरंजन के लिए बेहतरीन तरीकों में से एक है. यह कहीं से भी और हर जगह फंक्शन करती है. इसके लिए आपके पास कार्ड होने चाहिए. जबकि आप फोन पर भी इन गेम्स का मज़ा उठा सकते है. 

 

Share: