जैसे जैसे इंटरनेट की दुनिया में विकास हुआ है उसी के साथ ऑफिसों में काम करने का तरीका, नए अवसर पैदा हुए है. इसी कड़ी में फोन के जरिए ईमेल करने का चलन बढ़ा है.

इसकी मदद से लोग कहीं पर भी रहते हुए अपने फोन के माध्यम से दुनिया के किसी दूसरे कोने में बैठे इंसान को संदेश भेज सकते है. इस लेख में हम बात करने वाले है ऐसी ही बेस्ट ऐप्स जिन्हें एंड्रॉयड और आईफोन पर उपयोग किया जा सकता है. 

(एंड्रॉयड से आईफोन पर फोटो ट्रांसफर कैसे करें)

एंड्रॉयड और आईफोन के लिए बेस्ट ईमेल ऐप्स – Best email apps for Android and iPhone in hindi

Outlook

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.6 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.7 स्टार रेटिंग

  • ऐप को आप फ्री डाउनलोड कर उपयोग कर सकते है.
  • यह माइक्रोसॉफ्ट का प्रोडक्ट है.
  • इसकी मदद से आप अपने ईमेल, कलैंडर, फाइल आदि एक ही ऐप के जरिए कनेक्ट रह सकते है.
  • साथ ही आपको इंटेलिजेंट ईमेल, टास्क ऑर्गनाइजर, कलैंडर रिमाइंडर, कॉन्टैक्ट, काफी अच्छा इनबॉक्स मिलता है.
  • यह ऐप माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज, माइक्रोसॉफ्ट 365, जी-मेल, याहू मेल, आदि अन्य ऐप से जुड़े रह सकते है.
  • यह स्मार्टवॉच के साथ भी बेहतर काम करती है.

Spark

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.4 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.7 स्टार रेटिंग

  • ऐप को आप फ्री में डाउनलोड कर उपयोग कर सकते है.
  • इसमें आप जरूरी ईमेल को देख सकते है.
  • डिजाइन के मामले में ऐप काफी अच्छी है.
  • इसके अलावा ऐप में आपको सामान्य और डार्क मोड जैसी सुविधा मिलती है.
  • अन्य ऐप्स की ही तरह इसमें भी सैंड लेटर, स्नूज, फॉलो-अप रिमाइंडर, स्मार्ट सर्च, टैमपलेट, आदि काफी कुछ मिलता है.

Gmail

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.3 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.4 स्टार रेटिंग

  • गूगल के इस प्रोडक्ट को आप फ्री में डाउनलोड कर उपयोग कर सकते है.
  • एंड्रॉयड फोन में यह ऐप पहले से इंस्टॉल होती है.
  • जबकि आईफोन पर ऐप को डाउनलोड कर सकते है.
  • आजकल के समय में दुनिया में यह ऐप सबसे अधिक ईमेल के लिए उपयोग की जाने वाली ऐप है.
  • इसमें आप पुश नोटिफिकेशन के जरिए तुरंत ईमेल का पढ़ सकते है, रिप्लाई या उसे डिलीट भी कर सकते है.
  • ऐप में आपको इनबॉक्स, लेस स्पेम, 15 जीबी की फ्री स्टोरेज, एक से अधिक अकाउंट जैसे याहू, आउटलुक सपोर्ट, आदि कर सकते है.
  • इसके अलावा जी-मेल से जुड़े अन्य ऐप्स के माध्यम से आप अपने सहकर्मियों से जुड़ सकते है.
  • कलैंडर पर टास्क सेट करना आदि भी ऐप के जरिए होता है.

(ऐप्स जो इंस्टाग्राम का अच्छे विकल्प है – अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें)

Spike

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.3 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 5.0 स्टार रेटिंग

  • ऐप को फ्री डाउनलोड कर उपयोग कर सकते है.
  • इसमें आप अलग अलग ईमेल अकाउंट को एक साथ उपयोग कर सकते है.
  • ऐप के माध्यम से आप ईमेल को चैट रूप में रिप्लाई कर सकते है.
  • आप अनलिमेटिड काम और पर्सनल अकाउंट को मैनेज कर सकते है.
  • ऐप में आप सुविधा अनुसार समय की बचत करते हुए जरूरत अनुसार इनबॉक्स को बना सकते है.
  • आप नोट्स, टास्क, टू-डू लिस्ट को बनाकर शेयर कर सकते है.
  • किसी से भी आप वीडियो या कॉल पर मीटिंग कर सकते है.
  • टीम प्रोजेक्ट के लिए ग्रुप बनाना जैसे फीचर भी ऐप पर मौजूद है.

Airmail

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 3.5 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 2.8 स्टार रेटिंग

  • ऐप को आप फ्री में डाउनलोड कर उपयोग कर सकते है.
  • इसमें आपको यूनिफाइड इनबॉक्स, सारे मैसेज, वर्क ईमेल, पर्सनल ईमेल जैसे फीचर है.
  • अन्य ईमेल ऐप्स के जैसे ही आपको ड्रॉफ्ट, सेंट मेल, आउटबॉक्स, स्पेम, आरकाइव, ट्रैश आदि मिलेंगे.

(बेस्ट कॉल रिकॉर्डर ऐप्स इसकी मदद से आप किसी की भी कॉल को फोन में रिकॉर्ड कर रख सकते है)

iCloud Mail

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 3.9 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 3.0 स्टार रेटिंग

  • यह ऐप सामान्यता आईफोन में देखने को मिलती है.
  • लेकिन आप इसे एंड्रॉयड फोन पर भी उपयोग कर सकते है.
  • ऐप में आपको मल्टीप्ल अकाउंट, सुरक्षित ईमेल, डार्क मोड, क्लीन यूआई, फोल्डर के बीच तुरंत स्वीच करना, आदि जैसे फीचर मिलते है.

(एंड्रॉयड और आईफोन के लिए बेस्ट बैकग्राउंड वॉलपेपर ऐप्स)

अंत में

आज के परिपेक्ष की बात करें तो फोन लोगों की जरूरत बन चुका है. जबकि भागती दौड़ती और डिजीटल दुनिया में ईमेल करना या लोगों को इसके माध्यम से अवगत कराना अहम हो चुका है.

ऊपर बताई गई एंड्रॉयड और आईफोन के लिए बेस्ट ईमेल ऐप्स आपकी मदद कर सकती है. इन ऐप्स का उपयोग दुनियाभर के प्रोफेशनलों द्वारा किया जाता है.

(क्या आप चाहते है अपनी अंग्रेजी बेहतर करना तो यह ऐप्स आपकी मदद कर सकती है)

Share: