एक समय था जब लोगों को फाइटिंग गेम्स का शौक था जिसे वह आज फोन पर गेम्स खेलकर पूरा कर सकते है –

फ़ोन के लिए बेस्ट फाइटिंग गेम्स – Best fighting games for android in hindi

Skullgirls: Fighting RPG

  • गेम को फ्री डाउनलोड कर खेला जा सकता है.
  • जबकि गेम खेलते समय आपको इन-ऐप परचेज़ के ऑफर दिख सकते है.
  • गूगल प्ले स्टोर पर गेम की रेटिंग 4.7 स्टार है.
  • गेम को खेलते टाइम पर आप अलग प्रकार के करेक्टर, लेवल ऊपर करना, और उन्हें हराने के लिए उपयोग करना आदि कर सकते है.

(बेस्ट जॉम्बी गेम्स डाउनलोड करने लिए यहां क्लिक करें)

Prizefighters

  • 4.6 स्टार गूगल प्ले स्टोर रेटिंग वाले ऐप पर गेम को फ्री में खेला जा सकता है.
  • जबकि खेलते समय आपको एड और इन-ऐप परचेज़ जैसी चीज़े देखने को मिल सकती है.
  • गेम को आपको काफी सारे फीचर जैसे सिंपल कंट्रोल, प्लेयर और रिंग का अपने अनुसार बदलाव, सोशल फीचर समेत काफी कुछ मिलता है.
  • जिन लोगों को पुराने फाइटिंग गेम्स पसंद है उनके लिए यह बेस्ट है.

Shadow Fight 4 – Arena PvP

  • गेम को फ्री डाउनलोड कर खेल सकते है.
  • खेलते समय आपको एड देखने पड़ सकते है.
  • कुछ सर्विस के लिए इन-ऐप परचेज़ की जरूरत पड़ सकती है.
  • इस ऐप की प्ले स्टोर रेटिंग 4.5 स्टार है.
  • गेम काफी पॉपुलर है इसमें आपको करेक्टर प्ले करना होता है.
  • इस गेम के कंट्रोल काफी आसान है.

(बेस्ट हंटिंग गेम्स कौन से है जानने के लिए क्लिक करें)

EA SPORTS UFC

  • गेम को फ्री में खेलने के साथ ही डाउनलोड भी किया जा सकता है.
  • 4.4 स्टार प्ले स्टोर रेटिंग वाले इसे गेम को खेलते समय कुछ सर्विस के लिए इन-ऐप परचेज़ करने के लिए कहा जा सकता है.
  • यह गेम यूएफसी से प्रेरित है, जिसमें अच्छे ग्राफिक्स, 70 एमएमए फाइटर – पुरूष और महिला समेत, काफी कुछ खेलने के लायक मिलता है.
  • हालांकि, इस गेम में अभी काफी कुछ सुधार की ज़रूरत है.

Astracraft

  • 4.4 स्टार गूगल रेटिंग वाले इसे गेम को फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.
  • जबकि गेम को खेलते समय कुछ इन-ऐप परचेज़ आपको करने पड़ सकते है.
  • यह गेम कुछ कुछ एरिना में बैटल करने जैसा है जिसमें कई सारे अच्छे फाइटिंग एलीमेंट है.
  • प्लेयर द्वारा अलग अलग पार्ट से मशीन बनाने आदि करना होता है.
  • जिसके बाद मशीनो को युद्ध में ले जाकर लड़ना शामिल है.
  • इस ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम में अलग गेम मोड्स है.
  • गेम में आपको करेक्टर चुनने, अपने अनुसार बदलाव और विकसित करने का मौका मिलता है.
  • लेकिन इसका फाइटिंग वाले पार्ट में आपको काफी मज़ेदार अनुभव महसूस हो सकते है.

(बेस्ट एंडलेस रनर गेम्स)

Real Boxing 2

  • जैसा की नाम से पता लगता है कि गेम बॉक्सिंग के बारे में है.
  • इसे फ्री डाउनलोड कर खेला जा सकता है.
  • जबकि खेलते सयम आपको एड देखना और कुछ सर्विस के लिए इन-ऐप परचेज़ करने की जरूरत पड़ सकती है.
  • 4.3 स्टार गूगल प्ले स्टोर रेटिंग वाले इस गेम में आप दूसरे फाइटर को चैलेज करना, अपना करैक्टर बनाना आदि कर सकते है.
  • गेम में आपको लीडरबोर्ड और गिफ्ट जैसा भी कुछ देखने को मिल सकता है.

Punch Boxing 3D

  • गेम को फ्री डाउनलोड कर खेला जा सकता है.
  • जबकि कुछ सर्विस के लिए आपको इन-ऐप परचेज़ का ऑप्शन दिख सकता है.
  • साथ ही गेम में आपको एड देखने को मिलेंगी.
  • गेम की गूगल प्ले स्टोर रेटिंग 4.3 स्टार है.
  • जैसा की नाम से पता चलता है कि यह एक बॉक्सिंग गेम है.
  • इस गेम को खेलते समय आपको कुछ धीमेपन की शिकायत हो सकती है.

(एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम्स)

Brawl Stars

  • ऐप को फ्री डाउनलोड कर गेम को खेला जा सकता है.
  • जबकि कुछ सर्विस के लिए इन-ऐप परचेज़ करने की ज़रूरत पड़ सकती है.
  • गेम की गूगल प्ले स्टोर रेटिंग 4.3 स्टार है.
  • इस गेम को आप ऑनलाइन पीवीप के साथ 3 प्रतियोगी के खिलाफ खेल सकते है.
  • गेम का लक्ष्य विरोधियों से लड़ाई कर जीतना है.

अंत में

समय समय पर लोगों की पसंद बदलती रहती है. एक समय था जब लोगों को फाइटिंग गेम्स का शौक था. जब फ़ोन नहीं हुआ करते थे तो लोग वीडियो गेम की दुकानों पर गेम खेलने जाते थे. आज के समय में भी काफी सारे लोग है जिन्हें फाइटिंग गेम्स पसंद है तो ऊपर बताए गए गेम्स को आप फ़ोन पर खेल सकते है.

(बेस्ट कार्ड गेम्स कौन से है जाननें के लिए क्लिक करें)

Share: