हमारे समाज में अंग्रेजी लिखने व पढ़ने का प्रचनल बहुत है. साथ ही आज के समय में वैश्विक पटल पर इसकी जरूरत भी है. जिस कारण काफी सारे लोग अंग्रेजी लिखते समय जैसे ईमेल या मैसेज भेजने आदि में गलत स्पेलिंग, व्याकरण अशुद्धि आदि करते है. इस लेख में आप जानेंगे ऐसी ही ऐप्स के बारे में जो इस समस्या का समाधान करने में मदद करती है. 

अंग्रेजी व्याकरण को बेहतर करने के लिए बेस्ट ऐप्स – Best Grammar Apps for Android and iPhone in hindi

English Grammar Test

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें) – 4.6 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करें) – 3.5 स्टार रेटिंग

  • ऐप को आप फ्री डाउनलोड कर सकते है और इसमें कुछ भी इन-ऐप परचेज करने की जरूरत नहीं पड़ती है.
  • इस ऐप का उपयोग करते समय आपको एड देखनी पड़ेगी.
  • ऐप में आपको बहुत सारा कंटेट, 1200 से अधिक एक्सरसाइज, बहुत सारे स्किल लेवल, टेस्ट, आदि मिल सकते है.
  • उपयोग करते समय आप एड से थोड़े परेशान हो सकते है लेकिन यह ऐप बिल्कुल फ्री है.

(साहित्य शौकिनों के लिए बेस्ट ऐप्स – डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें)

LearnEnglish Grammar

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें) – 4.2 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करें) – 4.5 स्टार रेटिंग

  • इस ऐप में आपको एड देखने को मिलेंगे.
  • साथ ही कुछ फीचर के लिए आपको इन-ऐप परचेज करने की जरूरत पड़ सकती है.
  • यह एक अच्छी बेसिक ऐप है जो व्याकरण को अच्छा करने में मददगार है.
  • ऐप में दो हज़ार से अधिक सवाल और 100 से ज्यादा ग्रामर टॉपिक मिलेंगे.
  • आपको आसान उदाहरण, विवरण, पिक्चर, आदि मिलेंगी.
  • यह ऐप बेसिक प्रैक्टिस, स्कूल लेवल की करने के लिए अच्छी है.

Oxford Grammar and Punctuation

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें) – 4.3 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करें) – 4.2 स्टार रेटिंग

  • ऐप को फ्री डाउनलोड कर उपयोग किया जा सकता है.
  • जबकि उपयोग करते समय आपको एड देखने पड़ेंगे.
  • कुछ फीचर के लिए आपको इन-ऐप परचेज करने की जरूरत पड़ सकती है.
  • गूगल पर सर्च करने पर इस ऐप का आईफोन लिंक दिखा रहा था लेकिन उसमें ऐप शो नहीं हो रही थी.
  • इसलिए इस ऐप का आईफोन लिंक हम नहीं दे रहें है.
  • ऐप में आपको अंग्रेजी ग्रामर से संंबधित 250 से अधिक रूल आदि मिलेंगे.
  • जिनकी मदद से आप भाषा पर बेहतर पकड़ बना सकते है. 
  • इस ऐप में आप कैमरा को ओपन करके शब्दों को देख कर उनके बारे में जान सकते है.

(बेस्ट यूट्यूब ऐप्स जो बहुत कुछ करने में सक्ष्म है)

YouTube

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें) – 4.3 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करें) – 4.6 स्टार रेटिंग

  • आज के समय में यूट्यूब बहुत करने और सीखने का प्लेटफॉर्म बन गया है.
  • आपको बहुत सारे ऐसे चैनल मिलेंगे यूट्यूब पर जहां पर आपको अंग्रेजी व्याकरण संंबंधी बहुत सारी जानकारी मिलेगी.
  • जिन पर आपको अंग्रेजी बोलना, लिखना, समेत कई सारे ग्रामर संंबंधी जानकारी भी मिलेगी.
  • यूट्यूब के आपको फ्री और पेड दोनों वर्जन मिलेंगे.
  • इनमें अंतर है फ्री वाले वर्जन में आपको एड देखने को मिलेंगी.
  • जबकि पेड वर्जन में एड हट जाती है.

Grammarly

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें) – 4.2 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करें) – 4.4 स्टार रेटिंग

  • इसे डाउनलोड करने बिल्कुल फ्री है जबकि कुछ सर्विस के लिए इन-ऐप परचेज करने के लिए कहा जा सकता है.
  • फोन पर इसकी ऐप को डाउनलोड कर लिखने में काफी मदद मिल सकती है.
  • यह दूसरी सारी ऐप्स को सपोर्ट करती है.
  • जिसमें अगर आप किसी को ईमेल पर मैसेज भेजना चाहते है तो यह आपको वाक्य से संबंधित सुझाव भी देती है.
  • साथ ही आपने शब्द को सही लिखा है या नहीं, इसके अलावा व्याकरण संबंधी शुद्धियों के सुढाव आपको दिखाती रहती है.
  • आपको द्वारा लिखे गए लेख की टोन किस प्रकार की है वह भी इस ऐप के माध्यम से जाना जा सकता है.
  • अगर आप इसे लैपटॉप या कंप्यूटर पर उपयोग करना चाहते है तो गूगल क्रोम के लिए आपको इसकी एक्सटेंशन भी मिलेगी.
  • जिसे इंस्टॉल करने पर आप जब भी किसी को कुछ रिप्लाई करते है या कुछ लिखते है तो यह आपको सुझाव देता रहता है.

(बेस्ट ओपन सोर्स ऐप्स)

SmartCat: English Grammar Exercises and Practice

(एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें) – 4.8 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर यह ऐप उपलब्ध नहीं है)

  • इस ऐप को फ्री डाउनलोड किया जा सकता है.
  • जबकि कुछ अतिरिक्त फीचर के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते है.
  • ऐप में आपको 3 लेवल मिलेंगे जिसे शिक्षकों द्वारा डिजाइन किया गया है.
  • 180 से अधिक एक्सरसाइज जो ग्रामर को बेहतर करने में मदद करते है.
  • इस ऐप में आपको दो हज़ार से अधिक यूनिक सवाल समेत व्याकरण को अच्छा करने वाले बहुत सारे टॉपिक मिलेंगे.
  • इसके अलावा आपको उदाहरण सहित सभी सवालों के जवाब भी मिलेंगे.

(आईफोन से एंड्रॉयड डिवाइस पर फोटो ट्रांसफर कैसे करें)

Share: