एंड्रॉयड और आईफोन के लिए आज के समय की बेस्ट म्यूजिक स्ट्रीम ऐप्स –

बेस्ट म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप्स – Best music streaming apps for android & iphone in hindi

Gaana

(ऐप को एंड्रॉयड पर डाउनलोड करने के लिए) 4.3 स्टार रेटिंग

(ऐप को आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) 4.0 स्टार रेटिंग

  • यह मेड इन इंडिया ऐप है जिसपर आपको अनेक भारतीय भाषाओं में गाने मिल जाएंगे.
  • जबकि उपयोग करते समय आपको एड देखने पड़ सकते है.
  • साथ ही कुछ सर्विस के लिए इन-ऐप परचेज की जरूरत पड़ सकती है.

(बेस्ट एलेक्सा स्किल्स ऐप जिसकी मदद से काफी कुछ किया जा सकता है)

Spotify

(ऐप को एंड्रॉयड पर डाउनलोड करने के लिए) 4.4 स्टार रेटिंग

(ऐप को आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) 4.8 स्टार रेटिंग

  • दुनियाभर में यह ऐप काफी लोकप्रिय म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप्स में से एक है.
  • ऐप पर आपको करोड़ों गाने सुनने को मिल सकते है.
  • इसके अलावा प्लेलिस्ट, पॉडकास्ट, रेडियो स्टेशन समेत कुछ वीडियो कंटेट भी मिलते है.
  • इसका फ्री वर्जन काफी अच्छा है लेकिन आपको एड देखने पड़ते है.
  • ऐप का प्रीमियम वर्जन भी उपलब्ध है जिसमें कई सारे फीचर मौजूद है.
  • साथ ही आप एड फ्री कंटेट को सुन सकते है.

YouTube

(ऐप को एंड्रॉयड पर डाउनलोड करने के लिए) 4.3 स्टार रेटिंग

(ऐप को आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) 4.6 स्टार रेटिंग

  • पूरी दुनिया में गूगल का नाम शायद ही कोई हो जिसने न सुना हो.
  • इसके प्रोडक्ट भी पूरे विश्व में काफी पॉपुलर है.
  • एंड्रॉयड डिवाइस पर यह फोन में पहले से इंस्टॉल आते है.
  • जबिक आईओएस पर इसे डाउनलोड किया जा सकता है.
  • यहां पर आपको दुनियाभर की अनेक भाषाओं में बहुत कुछ मिलता है.
  • गाने, वीडियो, रिव्यू, जानकारी, खबरें आदि काफी कुछ.
  • इस प्लैटफॉर्म पर आपको बहुत ही सारे गाने सुनने को मिलेंगे.
  • इसके फ्री वर्जन में आपको एड देखनी पड़ती है.
  • जबकि प्रीमियम के लिए पैसे खर्च करने पड़ते है.

(यूट्यूब के है काफी सारे मज़ेदार प्रोडक्ट अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें)

JioSaavn

(ऐप को एंड्रॉयड पर डाउनलोड करने के लिए) 4.2 स्टार रेटिंग

(ऐप को आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 3.8 स्टार रेटिंग

  • अगर आप जियो का फोन या नंबर इस्तेमाल करते है तो यह सर्विस आपको कुछ रिचार्ज के साथ फ्री मिलती है.
  • सामान्य रूप से उपयोग करते समय आपको एड देखने पड़ते है.
  • अतिरिक्त सर्विस के लिए इन-ऐप परचेज करने की जरूरत पड़ सकती है.
  • ऐप में 15 से अधिक भाषाओं को सपोर्ट, 4 करोड़ से अधिक गाने, कभी खत्म न होने वाली प्लेलिस्ट, चैनल, रेडियो काफी कुछ मिलता है.
  • सिंपल यूआई, डार्क मोड, टीवी पर स्ट्रीम या स्मार्ट स्पीकर पर गानों को प्ले कर सकते है.

Amazon

(ऐप को एंड्रॉयड पर डाउनलोड करने के लिए) 4.3 स्टार रेटिंग

(ऐप को आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.7 स्टार रेटिंग

  • अगर आप अमेज़ोन प्राइम के मेंमबर है तो म्यूजिक आपको फ्री मिलता है.
  • इस ऐप पर आपको 7 करोड़ से अधिक एड फ्री गाने, पॉडकास्ट, हाई क्वालिटी ऑडियो, अनलिमिटेड स्कीप्स, ऑफलाइन सुनने समेत हैंड फ्री लिसनिंग कर सकते है.
  • अगर आप एलेक्स का उपयोग करते है तो यह उसके साथ भी फंक्शन कर सकता है.

SoundCloud

(ऐप को एंड्रॉयड पर डाउनलोड करने के लिए) 4.6 स्टार रेटिंग

(ऐप को आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.5 स्टार रेटिंग

  • ऐप का उपयोग करते समय आपको एड देखने को मिलेंगी.
  • वहीं कुछ सर्विस के लिए इन-ऐप परचेज करने की आवश्यकता पड़ सकती है.
  • यह दुनियाभर की पॉपुलर म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप्स में से एक है.
  • इस ऐप पर दुनियाभर से यूजर अपने कार्य को अपलोड कर सकते है.
  • साथ ही आपको काफी सारे लोकप्रिया गाने इस ऐप पर मिल जाएंगे.

(बेस्ट ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम्स)

Wynk Music

(ऐप को एंड्रॉयड पर डाउनलोड करने के लिए) 4.3 स्टार रेटिंग

(ऐप को आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.5 स्टार रेटिंग

  • ऐप पर आपको नए गाने, ऑफलाइन म्यूजिक, पॉडकास्ट आदि काफी कुछ मिलता है.
  • फ्री वर्जन में गाने सुनते समय आपको एड देखनी पड़ेंगी.
  • जबकि कुछ सर्विस के लिए आपको इन-ऐप परचेज करने की जरूरत पड़ सकती है.
  • ऐप पर आप हज़ारों पॉडकास्ट, सिंपल यूआई, अपनी प्लेलिस्ट बनाकर दोस्तों से शेयर करना समेत काफी कुछ कर सकते है.

(जानें – एंड्रॉयड और आईफोन के लिए बेस्ट पेट सोर्स ऐप्स)

Apple Music

(ऐप को एंड्रॉयड पर डाउनलोड करने के लिए)

(ऐप को आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए)

  • ऐप पर आपको 7.5 करोड़ से अधिक गाने सुनने को मिलेंगे.
  • इसके अलावा 24/7 लाइव रेडियो समेत आप अपने खुद के गाने को अपलोड कर स्ट्रीम कर सकते है.
  • साथ ही ऐप पर आपको काफी सारे आर्टिस्ट मिल जाएंगे जिन्हें आप फॉलो भी कर सकते है.
  • गाने सुनते समय आप उनकी शब्दों को भी पढ़ सकते है.
  • जबकि गाने को डाउनलोड करके ऑफलाइन भी सुन सकते है
  • ऐप आपको अपनी मर्जी की प्लेलिस्ट बनाने जैसी सुविधा भी देती है.

अंत में

आज से कुछ सालों पहले लोग फोनों में गाने डाउनलोड करके रखते थें. इसके कई कारण जैसे मंहगा इंटरनेट, स्लो इंटरनेट स्पीड आदि थे. लेकिन तकनीक का विकास और इंटरनेट सस्ता होने के बाद में लोग फोन पर गाने या वीडियो डाउनलोड न करके सीधा स्ट्रीम करना पसंद करते है.

इसके कई फ़ायदे जिसमें से एक फोन की मेमोरी और रैम का उपयोग कम होना शामिल है. इसके अलावा आप मनचाहे गाने, अन्य भाषाओं के गाने समेत काफी कुछ सुन सकते है.

(अतिरिक्त पैसे कमाने में मदद करने वाली ऐप्स)

Share: