लोग हमेशा से गेम्स खेलने के शौकिन रहे हैं आज के समय में ऑनलाइन गेम्स का बाजार काफी पॉपुलर है. लोगों को अपने फ़ोन पर गेम खेलना बहुत पसंद है.

एंड्रॉयड और आईफोन के लिए बेस्ट एंड्रॉयड सरवाइवल गेम्स – Best survival games for Android and iPhone in hindi

Day R Survival – Apocalypse, Lone Survivor and RPG

(एंड्रॉयड पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.5 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 3.6 स्टार रेटिंग

  • ऐप को फ्री डाउनलोड कर गेम खेला जा सकता है.
  • आपको गेम खेलते समय एड देखने पड़ेंगे.
  • कुछ फीचर के लिए इन-ऐप परचेज़ करना पड़ सकता है.
  • गेम में आपको 2700 से अधिक लोकेशन, काफी बड़ा मैप, बहुत सारे आइटम आदि मिल सकता है.

(क्या आप है जॉम्बी गेम्स के शौकिन? यह गेम्स आपको मज़ेदार लग सकते हैं)

Escapists 2: Pocket Breakout

(एंड्रॉयड पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.5 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.6 स्टार रेटिंग

  • एंड्रॉयड फोन पर आपको इस गेम के लिए 650 रूपये खर्च करने पड़ेंगे.
  • वहीं आईफोन पर आपको 179 रूपये खर्च करने पड़ेंगे.
  • गेम में प्लेयर सलाखों के पीछे से शुरू करते है.
  • जिसमें जेल से भागना होता है जिसके लिए प्लान बनाना, और धीरे धीरे निकलना शामिल है.

Cataclysm: Dark Days Ahead

(एंड्रॉयड पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.3 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.1 स्टार रेटिंग

  • गेम को फ्री डाउनलोड कर सकते है.
  • कुछ फीचर के लिए इन-ऐप परचेज करने की जरूरत पड़ सकती है.
  • भारत में आईफोन पर यह गेम नहीं मिलेगा, इसे आप आईपैड पर खेल सकते है.
  • यह गेम एक प्रकार का फ्री ओपन सोर्स है जिसमें कई सारे लोगों नें योगदान दिया है.
  • गेम की शुरूआत में आपके पास कुछ नहीं होता है और अपने आप जनरेटिड दुनिया में आपको सरवाइव करना होता है.
  • साथ ही गेम में आपको काफी कुछ कलेक्ट करना, मानव का बचाव आदि करने जैसे टास्क मिल सकते है.

(फोन के लिए बेस्ट फाइटिंग गेम्स)

Crashlands

(एंड्रॉयड पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.4 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 5.0 स्टार रेटिंग

  • गेम को खेलने के लिए आपको 599 रूपये खर्च करने पड़ेंगे.
  • इस गेम में आपको काफी सारे गेमिंग एलीमेंट मिलेंगे जो आपको बेहद मज़ेदार लग सकते है.
  • यहां पर आपको एक्शन, खुद को गेम में बनाए रखना, मॉनस्टर कलेक्ट करना काफी कुछ कर सकते है.
  • गेम में आपका काम खराब व्यक्ति को कोजना, अपना बेस बनाना, अपने खोए हुए समान को पहुंचाना शामिल है.

Don’t Starve: Pocket Edition

(एंड्रॉयड पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.2 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.7 स्टार रेटिंग

  • प्ले स्टोर पर ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको 330 रूपये खर्च करने पड़ेंगे.
  • एप्पल स्टोर पर इस गेम को डाउनलोड कर खेलने के लिए 449 रूपये खर्च करने पड़ेंगे.
  • यह काफी लोकप्रिय गेम्स में से एक है.
  • गेम में आपको बने रहना जरूरी होता है.
  • ऐसा नहीं करने से आप गेम से बहुत जल्दी बाहर हो सकते है.
  • अन्य गेम्स के जैसे ही आपको इसमें चीज़े कलेक्ट करना, समेत गेम में बने रहने के लिए बहुत कुछ करना पड़ सकता है.

(बेस्ट कार गेम्स डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें)

Ark: Survival Evolved

(एंड्रॉयड पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.1 स्टार रेटिंग

(आईफोन पर डाउनलोड करने के लिए) – 4.1 स्टार रेटिंग

  • इस ऐप को आप फ्री डाउनलोड कर गेम खेल सकते है.
  • गेम खेलते समय आपको कुछ इन-ऐप परचेज के ऑफर मिल सकते है.
  • जब आप गेम खेलना शुरू करेंगे तो आपको इसमें शहर की बिल्डिंग जैसी चीज़े मिलेंगी.
  • प्लेयर को अपना बेस बनाना होगा, जहां उसको कई सारी चुनौतियां मिलेंगी.
  • गेम को शुरू करने पर आप अकेले, बिना किसी हथियार के शुरू करेंगे.
  • जैसे जैसे गेम आगे बढ़ेगा आपको काफी कुछ कलेक्ट करने को मिलेगा.
  • इसे आप दोस्तों के साथ भी खेल सकते है.

अंत में

अगर आप सरवाइव करने वाले गेम्स खेलते है तो ऊपर बताएं गए गेम्स आपको खासा पसंद आ सकते है. इन सभी गेम्स में बने रहने के लिए आपको खुद को ज़िंदा रखना होता है.

इन गेम्स में आपको कई टास्क समेत काफी कुछ मिलेगा. जिसमें आपको खुद को बनाए रखना होता है. साथ ही आपको काफी कुछ मज़ेदार मिलेगा.

(बेस्ट एंडलेस रनर गेम्स डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें)

Share: