इस लेख में आप जानेंगे एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट टोरेंट ऐप्स और डाउनलोडर के बारे में –

एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट टोरेंट ऐप्स – best torrent apps for android

जो लोग फोन में मूवी या वेब सीरीज देखने के शौकीन है उन्होंने टोरेंट का नाम तो सुना ही होगा. इसके अलावा भी फाइल शेयरिंग, लिनक्स ISOs आदि समेत कई खूबियों के लिए इसका उपयोग होता है. आज आपको बताने वाले है ऐसी ही टोरेंट ऐप्स के नाम जो आपको नया डाउनलोड करने में मदद कर सकती है. (जानें – बेस्ट डाटा सेवर ऐप्स के बारे में)

Flud Torrent Downloader

  • यह ऐप फ्री और पेड दोनों वर्जन में मौजूद होने के अलावा इसे ताकतवर टोरेंट ऐप्स में से एक माना जाता है.
  • इसके इंटरफेस आसान और साफ है जिससे बड़े टोरेंट को मैनेज करना आसान हो जाता है.
  • इस ऐप द्वारा कई सारे प्रोटोकॉल्स, मैग्नेट लिंक, आरएसएस फीड सपोर्ट, बड़ी फाइल सपोर्ट और कुछ थीम ऑफर की जाती है.
  • इसके फ्री वर्जन में ऐड चलती है जबकि प्रो वर्जन में पैसे खर्च करने पड़ते है.

tTorrent

  • यह लोकप्रिय टोरेंट ऐप्स में से एक है.
  • इसमें काफी सारे फीचर मौजूद है जिसमें से अधिकांश बेसिक है.
  • टोरेंट को डाउनलोड करने के अलावा यह आपको डाउनलोड सेटिंग में बदलाव और मैग्नेट लिंक डाउनलोड को सपोर्ट करता है.
  • इस ऐप में एंक्रिप्शन है और वेब इंटरफेस मौजूद है जो दूसरे ऐप्स को सपोर्ट करता है.
  • इसका यूआई आधुनिक और सिंपल है.
  • वहीं इस ऐप का प्रो वर्जन सामान्य से सस्ता है.

Torrnado

  • इस ऐप की विशेषता है कि यह दूसरी ऐप्स से थोड़ी अलग है.
  • यह ऐप खुद टोरेंट को डाउनलोड न करके आपके कंप्यूटर को कनेक्ट कर देती है.
  • साथ ही यह स्पेस को फ्री करके डिवाइस को पावर देती है जिससे लोड आसानी से उठाया जा सके.
  • ट्रांसमिशन के साथ काम करते हुए यह पीसी पर काफी पॉपुलर है.
  • इस ऐप की मदद से आप टोरेंट को हटा सकते है या लगा सकते है.
  • इसके अलावा प्रति सेशन के स्टेट और अन्य मैनेजमेंट फीचर देखे जा सकते है. (जानें – बेस्ट स्पाई ऐप्स के बारे में)
  • इसका फ्री वर्जन ट्रायल है जबकि पूरे वर्जन के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

zetaTorrent

  • यह सबसे यूनिक टोरेंट डाउनलोडर में से एक है.
  • इसके फीचर में वेब ब्राउजर भी शामिल है जो एड-ब्लॉक, हिस्ट्री, फेवरेट आदि शामिल है.
  • इसकी विशेषता है कि आप टोरेंट को ब्राउज करके उन्हें डाउनलोड भी कर सकते है.
  • ऐप में टोरेंट मैनेजमेंट, डाउनलोड सेटिंग, अधिकांश प्रोटोकॉल सपोर्ट समेत वाई-फाई से पीसी में फाइल ट्रांसफर शामिल है.

FrostWire

  • यह काफी लोकप्रिय टोरेंट डाउनलोडर है.
  • इसमें आधुनिक, आसान डिजाइन के साथ अच्छे बेसिक फीचर शामिल है.
  • यह ऐप टोरेंट फाइल एक्सटेंशन और मैग्नेट लिंक दोनों को सपोर्ट करती है.
  • साथ ही यह टोरेंट सर्च को भी दिखाती है.
  • अन्य फीचर में म्यूजिक प्लेयर और मीडिया ब्राउजर शामिल है.
  • इस ऐप का टोरेंट डाउनलोड वाला हिस्सा सही काम करता है.
  • ऐड के साथ यह ऐप फ्री है वहीं ऐड न देखने के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे.

TorrDroid

  • यह नई टोरेंट ऐप्स में से एक है.
  • यह टोरेंट और मैग्नेट समेत लगभग सभी प्रोटोकॉल को सपोर्ट करने के अलावा वाई-फाई डाउनलोड आदि इस ऐप में शामिल है.
  • इसमें टोरेंट सर्च शामिल है, इसका डिजाइन आसान से उपयोग किया जाने वाला है.
  • ऐड के साथ यह ऐप फ्री है.

Checketry

  • यह ऐप फ्री और पेड दोनों वर्जन में उपलब्ध है.
  • यह उपयोग करने में टोरेंट ऐप की तरह नहीं है लेकिन यह आपके द्वारा किए गए टोरेंट डाउनलोड को पीसी पर ट्रैक और मैनेज करने में मदद करती है.
  • ऐप गूगल क्रोम, फायर फॉक्स, बैटलनेट आदि की तरह काम करती है.
  • आप यूटोरेंट या बीटटोरेंट पर डाउनलोड शुरू करके अपने कंप्यूटर पर उसे देख सकते है कि कितना डाउनलोड हुआ या नहीं.

Transdrome

  • यह आपके कंप्यूटर के लिए टोरेंट को मैनेज करने वाली ऐप है.
  • इसकी मदद से आप अपने घर के सर्वर को किसी भी रिमोट लोकेशन से मैनेज कर सकते है.
  • इस ऐप की मदद से आप टोरेंट को शुरू, बंद या अपनी जरूरत अनुसार, ट्रैकर को देखना आदि कर सकते है.
  • इस ऐप का थर्ड पार्टी वर्जन वेबसाइट पर मौजूद है और सही काम करता है.

LibreTorrent

  • सारे बेसिक के साथ यह टोरेंट ऐप ओपन सोर्स कोड है.
  • आसान डिजाइन के साथ यह ऐप हल्की और डार्क मोड में मिलती है.
  • साथ ही आप इस ऐप में एक्टिव टोरेंट को ट्रैक कर सकते है.
  • यह ऐप बिल्कुल फ्री है और सही से काम करती है.

BitTorrent and uTorrent

  • इसके फ्री और पेड दोनों वर्जन मौजूद है.
  • यह दो ऐप्स है जिन्हें एक ही डेवलपर ने बनाया है.
  • हालांकि, इन दोनों का काम अलग है.
  • लेकिन इनके बेसिक फीचर एक जैसे है जिसमें वाई-फाई से डाउनलोड करना, स्टोरेज लोकेशन चुनना और एक जैसे प्रोटोकॉल से सपोर्ट करना शामिल है. (जानें – 30 हजार के भीतर मिलने वाले बेस्ट लैपटॉप)
Share: