दुनिया के लिए सिरदर्द बने हुए नोवल कोरोनावायरस या कोविड-19 को लेकर आपको रोज़ नए-नए प्रकार के खुलासे और बातें सामने आ रही है. कुछ एक्सपर्टस् को मानना है कि भारत फेस 2 से फेस 3 की ओर बढ़ रहा है जैसे चीन, इटली आदि देशों में हुआ. जिसके बाद वहां इसका विस्फोट सा हुआ. कोविड-19 को 5 फेस में बांटा गया है.

हाल फिलहाल में स्पेन, फ्रांस, जर्मनी, पुर्तगाल, अमेरिका, कनाडा में इसके मामलों में तेज़ी से उछाल देखने को मिला है. अलग- अलग देशों में यह अलग-अलग फेस में है. डॉक्टरों के पास इसका कोई इलाज नहीं है और दुनियाभर में इसके ऊपर रिसर्च चल रही है.

इसके नाम में “नोवल” इसलिए लिखा जाता है क्योंकि इसके बारे में अभी इतनी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नही है. पूरी दुनिया में सभी देश अपने अनुसार प्रयोग इसका इलाज निकालने की कोशिश भी कर रहे है.

इसलिए अभी इससे बचाव के बारे में सारी बातें बताई जा रही है. भारत में कोरोना वायरस फेस 3 जो कम्युनिटी द्वारा फैलने के खतरे को बताता है इस ओर बढ़ रहा है. इसलिए पूरे देश में कोविड-19 के मामलों में अचानक से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

इसलिए भारत में लॉकडाउन किया जा रहा है. सरकार द्वारा लोगों की जान की फ़िकर की जा रही है. ऐसे में जरूरी है कि लोग सावधानी बरते और घर में रहें और सरकार का इस बंद में समर्थन करें. लेकिन लोगों के कुछ सवाल है जैसे –

क्या कोरोना वायरस हवा से फैलता है? Can the virus causes covid-19 be transmitted through the air in hindi

अभी तक हुई रिसर्च से यह पता लगा है कि इस कोरोना वायरस का ट्रांसमिशन किसी भी संक्रमित व्यक्ति या उसके द्वारा छोड़े गए ड्रापलेट के कारण होती है.

क्या कोविड-19 को बिना किसी लक्षण वाले व्यक्ति से फैल सकता है? Can covid-19 be caught from a person who has no symptoms in hindi

किसी भी खांस या छींक रहें व्यक्ति के ड्रापलेट जो दूसरे तक पंहुच जाते है इसके फैलने का मुख्य कारण समझा जाता है. साथ ही बिना किसी लक्षण वाले व्यक्ति से इसके फैलने के आसार बहुत ही कम होते है.

क्या मास्क पहनने से कोरोना को रोका जा सकता है? Kya mask phene se corona se bacha ja sakta hai? 

बहुत से लोगों का यह सवाल है कि क्या मास्क पहनने से कोरोना से बचा जा सकता है तो आपको बता दें कि मास्क पहनने से आप खुद भी बचते है और दूसरो तक संक्रमण फैलाने से भी रोकते है. मास्क पहनने से किसी भी प्रकार के वायरस

कोरोना की रोकथाम में कितना कारगर है मास्क? Corona ki roktham mein Kitana kargar hai mask?

अगर आप N95 मास्क का इस्तेमाल करते है तो न सिर्फ नोवल कोरोना वायरस बल्कि आप कई तरह के वायरस और प्रदूषण आदि से बच सकते है. इसलिए जब भी बाहर निकले तो मास्क जरूर पहनें.

 

Share: