इस लेख में आप जानेंगे कुत्तों के लिए घातक इंसानी फ़ूड्स –

कुत्तों के लिए घातक फ़ूड्स – Foods fatal to dogs in hindi

कुछ फ़ूड्स जो इंसानों के लिए सुरक्षित और कुत्तों के लिए नुकसानदायक हो सकते है. ऐसा इसलिए क्योंकि कुत्तों का मेटाबॉलिज्म इंसानों से अलग होता है.

इंसानों वाले कुछ भोजन कुत्तों को देने से उनकी सेहत खराब हो सकती है. जबकि कुछ मामलों में यह फ़ूड्स कुत्तों के लिए घातक हो सकते है.

चॉकलेट

  • चॉकलेट में मौजूद तत्व कुत्तों के लिए पचा पाने काफी कठिन होते है.
  • कुत्ते को चॉकलेट खीला देने से पेट में दर्द, उल्टी, डायरिया और पानी की कमी हो सकती है.
  • यह लक्षण हार्ट अटैक, अंदरूनी ब्लीडिंग, मांसपेशी फड़कना, दौरे और मृत्यु आदि हो सकती है.
  • साइड इफेक्ट की गंभीरता कुत्ते के साइज और उसने कितनी चॉकलेट खाई है उसपर निर्भर करती है.
  • चॉकलेट जितनी डार्क और कम मीठी होगी कुत्ते के लिए उतनी ही टॉक्सिक होगी.

कॉफी, चाय और अन्य कैफीन

  • कैफीन नैचुरल रूप से कॉफी में मिलता है जैसे चाय, कोकोआ आदि.
  • यह सॉफ्ट ड्रिंक्स और दवाओं में मिली हुई होती है.
  • कुत्तों द्वारा कैफीन सेवन करने से हार्ट रेट और नर्वस सिस्टम काफी तेज हो सकता है.
  • कॉफी पीने के 2 से 4 घंटों के बीच कुत्ते रेस्टलेसनेस, अधिक प्यास, ब्लैडर कंट्रोल न होना, उल्टी और डायरिया शामिल है. (जानें – चाय के साइड इफेक्ट के बारे में)
  • अगर आपके कुत्ते ने बहुत अधिक कैफीन का सेवन कर लिया है तो उसकी हार्टबीट अनियमित होना, फेफड़े फेलियर होने के कारण मौत हो सकती है.

नमक

  • कुत्ते को बहुत ज्यादा नमक देने से नमक की पॉइजनिंग हो सकती है.
  • जिस कारण उल्टी, डायरिया, डिप्रेशन, दौरे, बुखार आदि समेत जान की हानि हो सकती है.
  • ध्यान रहें कि आपका कुत्ता हमेशा ताजा पानी पीएं.

अंगूर

  • कुत्तों के लिए अंगूर काफी अधिक टॉक्सिक हो सकते है.
  • इससे तुरंत किडनी फेलियर होकर जान जा सकती है.
  • एक से दूसरे कुत्ते में टॉक्सिक लेवल का असर अलग हो सकता है.
  • ध्यान रहें कि कुत्ते को अंगूर खिलाने से पॉइजनिंग हो सकती है.
  • साथ ही बाजार में पकी हुई कुकीज, केक, स्नैक बार आदि को कुत्ते को नहीं देना चाहिए.
  • उल्टी, डायरिया, थकान और डिप्रेशन जैसे लक्षणों को देखना चाहिए.
  • इसके अलावा बहुत अधिक प्यास लगना और बहुत कम यूरिन जाना किडनी फेलियर का संकेत हो सकता है.

जाइलिटॉल

  • यह शुगर अल्कोहोल है जिसका अधिकांश उपयोग कैंडी को मीठा करना, चिगम, टूथपेस्ट और पके हुए फ़ूड्स में होता है.
  • इंसानों के लिए यह सुरक्षित है लेकिन कुत्तों के लिए जान पर बन सकती है.
  • कुत्तों द्वारा जाइलिटॉल वाले भोजन के सेवन करने से अचानक कुत्ते का ब्लड शुगर लेवल कम हो सकता है.
  • इसके लक्षण सेवन करने के 30 मिनट के भीतर देखने को मिल सकते है.
  • लक्षणों में उल्टी, कमजोरी, डिप्रेशन, हिलने में परेशानी, कोमा और दौरे आदि पड़ सकते है.
  • जाइलिटॉल के कारण लिवर को नुकसान और मृत्यु भी हो सकती है.

शराब और यीस्ट

  • शराब काफी सारे प्रोडक्ट जैसे पेंट, परफ्यूम, माउथवाश और कई साफ सफाई वाले प्रोडक्ट में मिलती है.
  • कुत्तों के लिए शराब की थोड़ी मात्रा भी घातक रहती है.
  • लक्षण सेवन करने के कुछ समय के भीतर शुरू हो जाते है.
  • जैसे थकान रहना, डिप्रेशन, मांसपेशियों के कॉर्डिनेशन की कमी, शरीर का तापमान कम होना, सांस लेने में परेशानी, उल्टी और डायरिया हो सकता है.
  • कुत्तों को बहुत अधिक शराब देने से फेफड़े फेलियर, दौरे, कोमा समेत मृत्यु हो सकती है.

एवोकाडो

  • एवोकाडो में मौजूद तत्व इंसानों के लिए लाभदायक व कुत्तों के लिए ज़हर समान होते है.
  • इनमें मौजूद पर्सिन इंसानों के लिए सुरक्षित होता है.
  • यह तत्व कई फलों, पत्तों और पेड़ की छाल आदि में पाया जाता है.
  • इसलिए कुत्तों को ऐसी भी कोई चीज देने से बचना चाहिए.
  • ऐसे भोजन के कुत्तों द्वारा खाए जाने से कुत्ते के फेफड़ों और चेस्ट में फ्लूइड फैल सकता है.
  • जिससे कुत्ते को सांस लेने में परेशानी और मृत्यु भी हो सकती है.
  • फ्लूइड कुत्ते के हार्ट, पेट समेत अन्य अंगों तक फैल सकता है.
  • कुत्ते द्वारा एवोकाडो को गलती से खाने पर भी गला ब्लॉक या चोक हो सकता है.

कुत्ते के लिए हानिकारक अन्य फ़ूड्स

  • प्याज
  • लहसुन
  • दूध और डेयरी प्रोडक्ट
  • मैकाडामिया नट्स
  • सेब
  • खुबानी
  • चैरी
  • पीच
  • आलुबुखारा

अंत में

कुछ फ़ूड्स जो इंसानों के लिए सुरक्षित है कुत्तों के लिए नुकसान देने वाले हो सकते है. उन्हें क्या भोजन देना है या नहीं इसके बारे में कुत्तों के डॉक्टर से बात कर सलाह लेनी चाहिए. (जानें – कुत्तों से जुड़े फैक्ट्स)

References –

 

Share: