इस लेख में आप जानेंगे भारत की टॉप रोबोटिक्स कंपनियों के बारे में –

भारत की टॉप रोबोटिक्स कंपनियां – top robotics companies in india

दुनिया में भारत स्टार्टअप के मामले में अमेरिका और चाइना के बाद तीसरे स्थान पर है जिसमें ग्रोथ के लिए मुख्य फैक्टर में से एक रोबोटिक्स है. (जानें – डाटा बचाने वाली बेस्ट ऐप्स के बारे में)

आज के समय में रोबोट का काम मशीनों को असेंबल करने वाली मशीन से बढ़कर मानवों जैसा हो गया है. जिस कारण इकोनॉमी को बल मिला है और तकनीक ने लंबी छलांग लगाई है. भारत के स्टार्टअप भी इसमें पीछे नहीं है.

Gridbots

  • गुजरात के अहमदाबाद स्थित इस कंपनी का रोबोट एप्लीकेशन को डिफेंस, स्पेस, न्यूक्लियर और इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए बनाती है.
  • इसके अंडरवाटर रोबोट पानी के टैंक को साफ करना, घर या बड़ी इमारत में वाटर टैंक साफ करने का काम करती है.
  • इस कंपनी का पहला क्लाइंट भारतीय नौसेना थी.
  • आज के समय यह कंपनी बड़ी पीएसयू के लिए काम करती है.

Systemantics

  • यह इंडस्ट्रियल रोबोटिक्स स्टार्टअप का लक्ष्य इंडस्ट्री में फ्लेक्सिबल ऑटोमेशन का उपयोग करवाना है.
  • यह कई सारे प्रोडक्ट ऑफर करती है जैसे रोबोटिक्स आर्म्स की तकनीक, ऐसी सर्वो मोटर, सर्वो मोशन कंट्रोलर, स्पीड रिड्यूसर आदि.
  • साथ ही यह स्टार्टअप रोबोटिक मार्केट में प्रभावी लागत के सॉल्यूशन देता है.
  • इसे पेटेंट डिजाइन के जरिए यूजर अनुभव को आसान करने में मदद के लिए जाना जाता है.

Sastra Robotics

  • यह स्टार्टअप मानवों के लिए रोबोटिक्स सॉल्यूशन डिलीवर करता है.
  • सॉल्यूशन में असली डिवाइस की ऑटोमेटिड फंक्शनल टेस्टिंग करना शामिल है.
  • साल 2013 से इस कंपनी के प्रोडक्ट को ओईएम और सर्विस प्रोवाइडर के रूप में उपयोग होता है.
  • यह टेस्ट साइकिल को जानने और प्रोडक्ट के बाजार में पहुंचने के समय को कम करने को लेकर कार्य करते है.
  • कंपनी मोबाइल रोबोट्स को बनाने आदि समेत कई सॉफ्टवेयर, रोबोट एपीआई और प्रोस्थेटिक रोबोटिक आर्म उपलब्ध कराती है. (जानें – एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट वाई-फाई ऐप्स)
  • इस कंपनी का स्कारा रोबोट कई सारे टास्क बार बार कर सकता है जैसे प्रोडक्ट को एक से दूसरी जगह लेकर जाना, 3डी प्रिंटिंग, टच स्क्रीन को टेस्ट करने के लिए भी बॉश द्वारा उपयोग किया जाता है.

DiFacto

  • यह रोबोटिक्स और ऑटोमेशन स्टार्टअप माना जाता है जो कई प्रकार के सॉल्यूशन इंडस्ट्रियल रोबोट को देता है.
  • इस कंपनी के सॉफ्टवेयर कई सॉल्यूशन जैसे मैनुअल और रोबोट ऑटोमेटिड, आर्क वेल्डिंग लाइन और सेल्स समेत मशीन टेंडिग, सीलिंग फाउंडरी, प्लास्टिक कटिंग समेत कई मेजर इंडस्ट्रियल ऐप्लीकेशन जैसी सर्विस उपलब्ध कराती है.

ASIMOV Robotics

  • यह आपको सिंगल विंडो सॉल्यूशन के साथ ही यहां आप सभी रोबोटिक्स और ऑटोमेशन जरूरतों को पूरा कर सकते है.
  • इंजीनियरिंग प्रोडक्ट सॉल्यूशन के अलावा यह मशीन विजन, ट्रेनिंग, वर्चुअल रियलिटी और नेविगेशन एप्लीकेशन जैसे एरिया में सहायता प्रदान करते है.
  • इनके मुख्य प्रोडक्ट में रिसर्च रोबोट, मेडिकल रोबोट, सर्विस रोबोट शामिल है.
  • रोबोट के अलावा यह रोबोटिक्स सर्विस भी देते है. (जानें – 30 हजार के अंदर मिलने वाले बेस्ट लैपटॉप)
Share: