सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर कई तरह के लेख और जानकारी उपलब्ध है जिसमें से कुछ सही है और कुछ गलत, तो आज हम बात करने वाले है कोरोना वायरस (कोविड-19) से जुड़े सबसे अधिक पूछे जाने वाले सवाल, जो इस प्रकार है –

Table of Contents

कोरोनावायरस क्या है? What is coronavirus in hindi

अगर आसान शब्दों में समझने की कोशिश करें तो यह इंसानों और जानवरों में बिमारी लाने वाले बहुत से वायरसों का समूह है. जो इंसानों में सांस से जुड़े हुए या कहे रेस्पिरेट्री इंफेक्शनों जैसे ज़ुखाम या फिर उससे भी अधिक गंभीर सांस के रोग जैसे मर्स(MERS) और सार्स(SARS) आदि हो सकते है. हाल ही में पता लगा है कि कोरोनावायरस का मुख्य कारण कोविड-19 है.

कोविड-19 क्या है? What is covid-19 in hindi

यह एक तरह का इंफेक्शन है जिसकी शुरूआत बीते साल दिसंबर 2019 में चीन के वुहान प्रांत से हुई. जिसके बाद यह पूरे विश्व के अलग अलग देशों में फैल गया.

कोविड-19 के लक्षण क्या है? What are the symptoms of covid-19 in hindi

रोगी को नीचे दिए गए लक्षणों के होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. इसके सबसे आम लक्षणों में-

जबकि कुछ मरीज़ो में –

  • खीचांव या दर्द
  • नाक बंद होना
  • नाक बहना
  • गले में खराश
  • दस्त हो सकते है

लेकिन कुछ मरीज़ ऐसे भी देखने को मिले है जिन्हें कोई लक्षण महसूस नही होते. ऐसे ही WHO के मुताबिक करीब 80% लोग बिना किसी स्पेशल ट्रीटमेंट के ही अपने आप ठीक हो जाते है. लेकिन इससे पीड़ित हर 6वा रोगी, सांस लेने में तकलीफ और गंभीर बिमारी महसूस करता है.

जबकि उम्रदराज़ लोगों या जिन्हें

  • हाई बीपी
  • हार्ट की समस्या
  • डायबिटीज आदि समस्या वाले रोगियों को गंभीर बिमारी होने का ख़तरा रहता है.

कोविड-19 कैसे फैलता है? – How does covid-19 spread in hindi

इसका वायरस एक से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के माध्यम जैसे नाक या मुंह से कफ के छोटे कण निकलना, जो किसी भी जगह फैल जाते है. जिसके बाद उन जगहों को छूने और बिना हाथ सैनेटाइज़ किए अपने मुंह, आंख या नाक को छू लेने से आप संक्रमण के शिकार हो सकते है. इसलिए जरूरी है कि आप बाहर निकलते समय किसी भी दूसरे इंसान से कम से कम 3 फिट की दूरी बनाए.

इस बिमारी से बचाव और इसे फैलने से कैसे रोका जा सकता है? – How i can protect myself and prevent the spread of disease in hindi

इसके लिए जरूरी है कि आप इससे जुड़ी ताजा जानकारियों से अवगत रहें. अभी तक विदेशों से हमें इसके बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला है जैसे –

  • साबुन से हाथ धोना या सैनिटाइज़र से साफ करना
  • किसी भी दूसरे इंसान से कम से कम 3 फिट की दूरी बनाए रखना
  • बिना हाथ साफ किए अपने मुंह, नाक और आंख को न छूना
  • अपने आस-पास के लोगों का स्वच्छता बनाए रखना
  • खांसी – जुखाम होने पर मास्क का इस्तेमाल
  • छींकते समय अपनी नाक को किसी कपड़े या अपनी कोहनी से कवर करना
  • इससे जुड़े किसी भी लक्षण के नज़र आने पर घर में रहना और डॉक्टर से संपर्क करना
  • अधिक आयु वाले लोगों या हार्ट, मधुमेह या फेफड़ो की समस्या वाले मरीज़ो को बाहर नही निकलना चाहिए.

मुझे कोरोनावायरस होने के कितने आसार है? -How likely am i to catch covid-19 in hindi

इसका रिस्क आपकी रहने वाली जगह और आसपास इसके इंफेक्शन के प्रसार पर निर्भर करता है. अभी फिलहाल भारत की बात करें तो इसके होने के आसार काफी कम है.

इसी कारण से पूरे भारत को लॉकडाइन किया गया है. ताकि लोग कही भी इकट्ठे न हो सकें और इसके प्रसार से बचा जा सकें.

लेकिन जो लोग जल्दी बिमार पड़ते है या उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली या कहे इम्यून सिस्टम मजबूत नही है उन्हें इसके होने के आसार अधिक है.

क्या मुझे कोविड-19 को लेकर चिंता करनी चाहिए? – Should i worry about covid-19 in hindi

जी हां, अगर अभी के समय को देखें तो बिल्कुल क्योंकि भारत में इसके तीसरे चरण में जाने की शुरूआत है. इसलिए रोज़ इतने सारे नंबर देखने को मिल रहे है. इसलिए जरूरी है कि कहीं भी बाहर इकट्ठा न हुआ जाए. हो सकता है कि बहुत से लोगों को लगे कि वह तो हेल्दी है और उनका इम्युन सिस्टम काफी मजबूत है तो उन्हें क्यों डरना. लेकिन उन्हें समझना होगा कि हो सकता है कि वह खुद ठीक रहें परंतु वह कमज़ोर इम्युन सिस्टम वालों को संक्रमित कर सकते है. साथ ही वह जितने लोगों से मिलेंगे उनमें इसके वायरस को पास करने का खतरा उतना ही अधिक होगा.

कोरोना वायरस से किसे गंभीर बिमारी होने का खतरा है? – Who is at risk of developing severe illness in hindi

पहले से किसी रोग से ग्रसित लोगों को किसी भी नई बिमारी के होने का खतरा रहता है. इसलिए जरूरी है कि घर में रहकर ही आप हल्की फुल्की एक्सरसाइज व योग कर सकते है. इसके अलावा, सोशल डिस्टेंसिग का विशेषता ध्यान रखें.

क्या एंटीबायोटिक्स कोविड-19 की रोकथाम और इलाज में कारगर है? – Are antibiotics effective in preventing or treating the covid-19 in hindi

नहीं, ऐसा इसलिए क्योंकि एंटीबायोटिक्स वायरस के खिलाफ काम नही करती है. इनका प्रयोग केवल बैक्टेरियल इंफेक्शन से लड़ने के लिए किया जाता है जबकि कोविड-19 वायरस के कारण होता है. इसलिए इन्हें इसके इलाज और रोकथाम में प्रयोग नही किया जाता है.

क्या कोविड-19 से बचने के लिए कोई थेरेपी या दवा है? – Are there any medicines or therapies that can prevent or cure covid-19 in hindi?

अबतक ऐसा कोई तथ्य नही है जो यह बताए कि इसका इलाज थेरेपी या कोई दवा है. लेकिन हो सकता है कि आपको कुछ घरेलू उपचार या देसी दवाएं कुछ आराम महसूस करवा दें. WHO के अनुसार इसका कोई इलाज नही है.

क्या कोविड-19 सार्स की तरह है? – Is covid-19 the same as SARS in hindi

नहीं, ऐसा नही है बल्कि सार्स, कोविड-19 के लक्षणों में से एक है. साथ ही साल 2003 के बाद से ही सार्स का कोई मामला देखने को नही मिला है.

कोविड-19 का वायरस होने और लक्षण दिखने में कितना समय लग सकता है? – How long is the incubation period for covid-19 in hindi

आमतौर पर 5 दिन के भीतर लक्षण दिख जाते है, लेकिन अधिक से अधिक 14 दिनों के भीतर लक्षण दिख सकते है.

क्या कोविड-19 किसी जानवर से इंसानों में फैल सकता है? – Can humans become infected with the covid-19 from an animal source in hindi

जैसे कि हम जानते है यह वायरसों के समूह की हिस्सा है जो जानवरों में आम है. ऐसा बहुत कम ही होता है कि जानवरों से इंसानों में यह वायरस फैले. लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह कि जब भी आप किसी जानवरों के बाज़ार में जाए तो उन्हें या उनकी जगहों को छूने से बचें.

क्या मुझे अपने पालतू जानवर से कोविड-19 हो सकता है? – Can i catch covid-19 from my pet in hindi

अबतक पूरी दुनिया में सिर्फ एक ही ऐसा केस देखने को मिला है जहां हॉंग कॉंग में एक कुत्ते में इसे देखा गया. इसके अलावा यह खांसने, छीकने के दौरान फैले ड्रापलेट से ही फैलता हुआ देखा गया है. इसके अलावा इसपर अभी भी चिंतन जारी है.

सतह पर वायरस कबतक ज़िंदा रह सकता है? – How long does the virus survive on surfaces in hindi

अभी तक इसकी पुष्टि किसी ने भी नही की है कि इसका वायरस सतह पर कितने समय तक ज़िंदा रह सकता है. लेकिन अधिकांश मामलों में यह दूसरे वायरसों जैसा ही है जो कुछ घंटों से लेकर दिनों तक ज़िंदा रह सकते है.

इसलिए अगर आपको लगे कि सतह संक्रमित है तो ऐसे में उसे साफ करें और अपने हाथ आदि को समय समय पर धोते रहें.

कोविड-19 ग्रसित इलाके से कोई भी पैकेज रिसीव करना क्या सुरक्षित है? – Is it safe to receive a package from any area where covid-19 has been reported in hindi

हां, ऐसा किया जा सकता है क्योंकि ऐसी स्थितियों में देखा जाता है कि कोई भी पैकेज अलग अलग तापमान और कंडीशन से आता है. लेकिन फिर भी हमें इसे सीधे नही पकड़ना चाहिए. इसके लिए किसी कपड़े का इस्तेमाल करें और हाथ धोएं

कोविज-19 के दौरान क्या न करें? – Is there anything i should not do in hindi

  • धुम्रपान
  • अधिक मास्क पहनना
  • एंटीबायोटिक्स लेना

इन सभी के अलावा कैसा भी लक्षण दिखने पर डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए. साथ ही अपनी ट्रैवल हिस्ट्री भी नही छुपानी चाहिए.

Share: