किसी भी इंसान के लिए खुद को और अपने आस-पास के वातावरण को साफ रखना जरूरी होता है. अगर आज के समय में फैली हुई महामारी कोरोना वायरस की बात करें तो इससे पूरी दुनिया काफी परेशान है.

कोरोना वायरस फैलने का असर यह हुआ है कि बाज़ार में मास्क और हैंड सैनिटाइजर की मांग बढ़ गई है. जिस कारण से इन चीज़ों की कालाबाजारी बढ़ गई है, तय कीमत से ज्यादा दामों पर इनको बेचा जा रहा है. जबकि कई जगहों पर नकली सैनिटाइजर भी बनाकर बेचे जा रहे है.

लेकिन क्या आप जानते है कि हैंड सैनिटाइजर को घर पर भी बनाया जा सकता है. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन की माने, तो किसी को भी कम से कम 60 फीसदी अल्कोहोल वाला सैनिटाइजर ही इस्तेमाल करना चाहिए.

सैनिटाइजर बनाने के लिए जरूरी सामान – ghar par hand sanitizer kaise banaye

इसके लिए जरूरी सामग्री में –

कारगर सैनिटाइजर बनाने के लिए ध्यान रहे कि अल्कोहोल की मात्रा 60% और एलोवेरा समेत बाकी तेलों की मात्रा होनी चाहिए.

हैंड सैनिटाइजर कैसे बनाते है – hand sanitizer kaise banate hai

क्या चाहिए –

  • नीचे दी गई इसे बनाने की विधि 1 मिनट के भीतर 99 फीसदी कीटाणुओं को नष्ट कर देती है. इसके लिए आपको
  • ¾ कप आइसोप्रोपिल या अल्कोहोल(99 फीसदी वाला)
  • ¼ कप एलोवेरा जेल ताकि आपको हाथ स्मूथ रहे और अल्कोहोल से जले नही
  • 10 ड्रॉप टी ट्री ऑयल या लैवेंडर ऑयल, इसके अलावा नींबू पानी का भी उपयोग किया जा सकता है

दिशा निर्देश

  • सभी सामग्री को एक बाउल या किसी मापे जाने वाले बर्तन में डाल दें
  • इसे चम्मच से तबतक मिलाए और बंद करके शैक करें जबतक की यह जेल सैनिटाइजर न बन जाए
  • सैनिटाइजर बन जाने के बाद इसे किसी खाली बोतल में डाल लें, जिसके बाद इसे उपयोग में लिया जा सकता है.

WHO के मुताबिक घर पर सैनिटाइजर बनाने के लिए

  • आइसोप्रोपिल अल्कोहोल या इथेनॉल लें
  • हाईड्रोजन पैरोक्साइड
  • ग्लीसेरॉल
  • उबला हुआ ठंडा पानी का उपयोग करके सैनिटाइजर बनाया जा सकता है

क्या खुद सैनिटाइजर बनाना सुरक्षित है?

वैसे इस हैंड सैनिटाइजर बनाने के तरीके को प्रोफेशनल द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए घर पर बने या खुद बनाए हुए सैनिटाइजर का उपयोग बहुत ही अधिक जरूरी स्थिति में ही किया जाना चाहिए. 

किसी भी सामग्री के कम ज्यादा होने पर –

  • ऐसा होने पर हो सकता है कि सैनिटाइजर प्रभावी न हो
  • त्वचा की जलन या फफोले भी पड़ सकते है
  • शरीर के अंदर जाने पर कई तरह के नुकसान हो सकते है

इसके अलावा घर पर बने सैनिटाइजर को बच्चों की पहुँच से भी दूर रखा जाना चाहिए

हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कैसे करें – hand sanitizer kaise use kare

इसके लिए विशेष रूप से दो बातों का खासा ध्यान रखा जाना चाहिए. जिसमें सबसे जरूरी है कि इसे तब तक रगड़े जबतक यह हाथ में सूख न जाए. अगर आपके हाथ किसी तेल में या गंदे हो रखे है तो सबसे पहले उन्हें साबुन और पानी से धोएं.

इसके ध्यान में रखते हुए सैनिटाइजर का प्रभावी इस्तेमाल करने के लिए

  • इसे अपनी हथेली पर स्प्रै करें या लगाए
  • जिसके बाद अपने हाथों को अच्छे से रगड़े. ध्यान रखें कि आपने अपने हाथ के सभी हिस्सों और अंगुलियों को अच्छे से रगड़ा हो.
  • ऐसा 30 से 60 सेकंड तक या जबतक आपके हाथ सूख न जाए, तब तक करना चाहिए. (जानें – बच्चों को सीखाएं जाने वाली हेल्दी आदतें)

हैंड सैनिटाइजर किस तरह के कीटाणुओं को मारता है? – hand sanitizer ka use in hindi

अल्कोहोल आधारित हैंड सेनिटाइडर कई प्रकार के शुक्ष्म बैक्टेरिया, वायरस और कीटाणुओं को मारता है.जबकि यह नुकसान पहुंचाने वाले कई केमिकलों को मारने में सक्षम नही होता है जिसमें –

  • नोरोवायरस
  • क्रिपटोसपोरिडियम
  • सी.डिफ्फ 

इसके अलावा अगर आपके हाथों में कुछ चीकनाई है तो भी हैंड सैनिटाइजर कुछ खासा प्रभाव नही छोड़ पाते है. लेकिन मौसमी फ्लू, सर्दी-खांसी या कोरोना वायरस या वायरल इंफेक्शन में यह काफी प्रभावी होते है. 

इसके अलावा निम्न स्थितियों में हाथ धोना बहुत जरूरी है –

अच्छे से हाथ धोने के लिए जरूरी है

  • हमेशा साफ या बहते हुए पानी का इस्तेमाल करें
  • सबसे पहले अपने हाथ गीले करें और पानी को बंद करें, इसके बाद ठीक से साबुन को रगड़े
  • कम से कम 20 सेकेंड तक हाथों को साबुन से रगड़े, जिसमें हाथ का पिछला हिस्सा, अंगुलिया और नाखुन होते है
  • पानी को चालू करें और हाथों को अच्छे से साफ करें. जिसके बाद सूखी हुई तौलिया या एयर ड्रायर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अंत में

अगर आपको बाजार में हैंड सैनिटाइजर नही मिल पा रहा है या आप इसे खरीद नही पा रहे है तो आप घर में इसे बना सकते है और इस्तेमाल कर सकते है. कोविड-19 कोरोना वायरस एक वायरस इंफेक्शन है जिसमें सबसे बड़ी सावधानी है कि आप खुद को और अपने आस-पास के वातावरण को कैसे साफ रखें.

References –

Share: