इस लेख में आप जानेंगे एंड्रॉयड फोन के लिए शूटिंग और बेस्ट बुलेट हेल गेम्स के बारे में –

बेस्ट बुलेट हेल गेम्स – best bullet hell games android

फोन में बुलेट गेमिंग ने फिर से थोड़ी थोड़ी लोकप्रियता हासिल करनी शुरू कर दी है. ऐसी ही पॉपुलर ऐप्स जिनको आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है – (जानें – बेस्ट ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम्स के बारे में)

Mathmare

  • यह गेम काफी प्रभावित करने वाला लग सकता है.
  • इसमें असल शूटिंग न होकर कई सारे शूटिंग पैटर्न है जो अगले लेवल तक लेकर जाते है.
  • जो लोग इस गेम को खेलते रहते है उनके लिए यह काफी आसान है.
  • इसके अलावा जो इसे पहली बार खेलते है वह इसका लुफ्त बहुत अधिक उठा सकते है.
  • यह गेम लगभग सभी डिवाइस पर आसानी से किया जा सकता है.
  • इसके फ्री और पेड वर्जन दोनों मौजूद है.

Sky Force Reloaded

  • मोबाइल में यह काफी लोकप्रिय शूटर गेम्स में से एक है.
  • इसमें प्लेयर लेवल को कंप्लीट करना, शिप अपग्रेड करना आदि शामिल है.
  • गेम के ग्राफिक्स कलरफुल और अच्छे है.
  • इस गेम में 9 शिप है जिनसे आप खेल सकते है, बोनस कार्ड और कुछ कठिनाई वाले मोड्स है.
  • कुछ छोटो खर्चों के साथ यह गेम फ्री में खेला जा सकता है.

Bullet Hell Monday series

  • आजकल के टॉप गेम जेनरे में से एक यह गेम है.
  • इसके फ्री और पेड दोनों वर्जन मौजूद है.
  • इस गेम में रेट्रो स्टाइल ग्राफिक्स के साथ ही बेहतरीन रंग के ग्राफिक्स है.
  • प्रति गेम काफी सारे चैप्टर है, जिसमें अनलॉक, सिंपल कंट्रोल आदि है.
  • इस डेवलपर के सभी गेम्स बेहतरीन है.

Touhou Thousand Night Anamnesis

  • इस गेम में आपको बहुत कुछ मिल सकता है.
  • गेम में कुल 12 स्टेज है जिन्हें खेला जा सकता है.
  • खेलने वाले द्वारा इस गेम में कठिनाई का लेवल चुना जा सकता है.
  • यह गेम बिल्कुल फ्री है जो डिवाइस पर स्मूथ चलता है. (जानें – एंड्रॉयड के लिए बेस्ट स्पीड टेस्ट ऐप्स)

ShooMachi

  • इस गेम को खेलना बिल्कुल फ्री है.
  • गेम में वर्टिकल शूटर है जो आसमान में न रहकर ग्राउंड पर रहकर शूट करता है.
  • आप खुद भी बुलेट चलाते है और बुलेट से बचते भी है.
  • इसमें आप हथियारों को अपग्रेड करना और खेलते रहने पर अनलॉक आदि करना शामिल है.
  • गेम में कठिनाई वाले मोड, कई पावरऐप्स, बूस्ट आदि शामिल है.
  • इस गेम के फ्री वर्जन में आपको ऐड्स मिलेगी, जिसको हटाने के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे.

Guardian Girls

  • कलरफुल ग्राफिक्स के अलावा इसमें एनिमे कैरेक्टर है जिनको शूट किया जाता है.
  • गेम में स्टोरी मोड भी है जो हर किसी के लिए नहीं है.
  • यह गेम फ्री और पेड दोनों वर्जन में मौजूद है.
  • इसमें सिंपल कंट्रोल, कलरफुल बैटल, बॉस फाइट आदि शामिल है.
  • यह गेम काफी स्मूथ है और हर दस लेवल के बाद आपको बॉस फाइट मिलती है.
  • गेम का स्ट्रांग साउंड ट्रैक है और शुरुआत करने के लिए काफी फ्रेंडली है.

Squadron

  • ऐड्स के साथ यह गेम बिल्कुल फ्री है.
  • देखने पर आपको गेम प्ले स्लो दिख सकता है लेकिन यह स्मूथ और मजेदार हो सकता है.
  • गेम जितना लंबा चलता है उतना ही कठिन होता जाता है.
  • जैसे ही गेम आगे बढ़ता है आप अपनी शिप को अपग्रेड कर सकते है.
  • इस गेम में 30 लेवल है और आपको कोई ऐड्स या पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है.

AirAttack 2

  • यह गेम वर्ल्ड वॉर 2 के समय में ऊपर से शूटिंग करता है.
  • इस गेम में 22 मिशन है जिसमें 3डी ग्राफिक्स, सर्वाइवल मिशन आदि शामिल है.
  • गेम की अच्छी बात यह है कि आपको इसमें एंड्रॉयड टीवी सपोर्ट मिलती है.
  • साथ ही इस गेम को आप ऑफलाइन भी खेल सकते है.
  • इसके अलावा हो सकता है कि आपको लो एंड डिवाइस पर यह गेम खेलने में परेशानी हो सकती है.
  • यह गेम गूगल प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री है.

(जानें – एंड्रॉयड फोन का बैकअप कैसे लें)

Share: