इस लेख में आप जानेंगे आज के समय में मौजूद एक समय पर अधिक दोस्तों के साथ फ्री में एंड्रॉयड फोन पर खेले जाने वाले ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम्स – 

एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम्स – Best online multiplayer games for Android in hindi

Asphalt 9: Legends

  • यह गेम बिल्कुल फ्री है. (गेम का डाउनलोड करने के लिए)
  • इस गेम में रेसिंग की जा सकती है.
  • इसमें आप कई अलग-अलग कारों को अनलॉक, रेस करना या मल्टीप्लेयर के साथ खेलना कर सकते हैं.
  • गेम में कई प्रकार के इवेंट होते है जिन्हें पूरा करना शामिल होता है.
  • इस गेम में होने वाले मैच काफी जल्दी होते है.
  • आप अपने किसी भी गाड़ी से रेस आदि लगा सकते है.
  • गेम के अंत तक पहुंचने से पहले आप काफी समय इसे खेलते हुए गुजार सकते है.
  • साथ ही इस गेम के ग्राफिक्स काफी अच्छे और मैकेनिक्स काफी आसान है.
  • इस गेम की रेटिंग 4.5 स्टार है. (जानें – बेस्ट ऑनलाइन एंडलेस रनर गेम्स के बारे में)

Crossy Road

  • यह गेम आर्केड प्लेटफार्मर है जिसमें आपको बिना मरे कई रोड और स्ट्रीम को पार करना होता है.
  • इस गेम में आपका लक्ष्य लंबे से लंबे समय तक बने रहना होता है.
  • गेम में कई सारे प्ले किए जाने वाले करेक्टर और लोकल मल्टीप्लेयर मोड्स मौजूद है.
  • आप और आपके दोस्त WiFi से कनेक्ट करके साथ में खेल सकते है और गेम में एड-ऑन्स भी कर सकते है.
  • इसमें दो से चार प्लेयर खेल सकते है.
  • यह फैमिली फ्रैंडली गेम है जिसे घर परिवार के साथ खेला जा सकता है.
  • इसकी रेटिंग 4.5 स्टार है और इसे डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जा सकते हैं

Unkilled

  • 4.4 स्टार रेटिंग वाला यह गेम फ्री है.
  • इस गेम में आपको ज़ॉम्बीज़ को मारना होता है.
  • फिलहाल इस गेम में 150 से अधिक मिशन है.
  • इसमें आपको हथियार कलेक्ट करना और अपग्रेड करना आदि होता है.
  • गेम का डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें.
  • ऑनलाइन मल्टीप्लेयर इस गेम में नया है जो अच्छा भी है.

Call of Duty: Mobile

  • फ्री होने के साथ ही यह मल्टीप्लेयर गेम नए लॉन्च हुए गेम्स में से एक है. (गेम को डाउनलोड करने के लिए)
  • इस गेम में कई सारे मल्टीप्लेयर मोड्स होने के साथ ही इसमें कई विभिन्नताएं है.
  • गेम में पबजी और फॉर्टनाइट जैसे 100 लोगों वाली बैटल रॉयल है.
  • इस गेम में आपको फैमस लोगों को गेम सीरीज से कलेक्ट करने और उन्हें अलग अलग हथियार आदि गियर को अपने अनुसार चुनने की आजादी मिलती है.
  • इसमें कुछ बग्स है लेकिन समय के साथ वह ठीक हो जाएंगे.
  • इस गेम की रेटिंग 4.5 स्टार है. (जानें – बेस्ट बुलेट हेल गेम्स के बारे में)

Pokemon Go

  • यह काफी लोकप्रिय मल्टीप्लेयर गेम्स में से एक है. (गेम को डाउनलोड करने के लिए)
  • इसके लिए प्लेयर को पोकेमोन की खोज में असली दुनिया में घूमना पड़ता है.
  • साथ ही इस गेम में जिम बैटल, पोक स्टॉप आदि शामिल है.
  • इस गेम की रेटिंग 4.1 स्टार है.
  • जब यह गेम बाजार में आया था तो इसने काफी धूम मचाई थी. 

Teamfight Tactics

  • इस फ्री गेम की रेटिंग 4.2 स्टार है.
  • इसमें ऑनलाइन ऑटो बैटल की जा सकती है. (डाउनलोड करने के लिए)
  • साथ ही इस गेम को समझना और खेलना काफी आसान है.
  • इसमें आपको ग्रुप बनाकर उसे युद्ध मैदान में उतारना होता है जिससे आप जीत सकें.

Legends of Runeterra

Supercell games

Amoung Us

  • साल 2020 में यह सबसे पॉपुलर मल्टीप्लेयर गेम्स में से एक था. (गेम को डाउनलोड करने के लिए)
  • आज भी लोग इसे चुपचाप बैठकर खेलते हुए दिख जाएंगे.
  • इस गेम में काफी सारे प्लेयर खेल सकते है.
  • जिन्हें शिप के आसपास घूम कर टास्क पूरा करना होता है.
  • जबकि एक या दो प्लेयर धीरे धीरे पूरी टीम को खत्म कर रहे होते है.
  • सभी बातों के अलावा इस गेम की खासियत है कि आप अपनी मर्जी के मुताबिक इस गेम के करेक्टर में कई सारे बदलाव या कुछ नया जोड़ सकते है.
  • अगर आप गेम में कुछ जोड़ना चाहते है तो उसके लिए आपको इस एप के भीतर कुछ खरीदना आदि करना पड़ सकता है.
  • यह गेम बच्चों के लिए फ्रेंडली नहीं कहा जा सकता है, खासकर आप ग्रुप में सभी को जानते हों.
  • इस गेम की रेटिंग 3.7 स्टार है.

AdventureQuest 3D

  • यह गेम बिल्कुल फ्री है. (इस गेम को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें)
  • इस गेम में आपको ऐसा बहुत कुछ मिलेगा जो आपको दीवाना बना देगा.
  • यह मोबाइल पर मौजूद नए मल्टीप्लेयर गेम्स में से एक है.
  • गेम में काफी सारे नए नए टास्क आदि है जो आपको इसका चस्का लगाने के लिए काफी है.
  • आप इस गेम को कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल पर खेल सकते हैं.
  • गेम में आप अलग अलग रोल प्ले कर सकते है साथ ही गेम के दौरान आप अपने साथी से चैट, साथ में रेड या अन्य लोगों के साथ खेल भी सकते है.
  • इसके रिलीज होने के बाद इस गेम में कुछ त्रुटियां मिली थी लेकिन अब उन्हें ठीक कर लिया गया है.
  • मौजूदा समय में इस गेम की रेटिंग 4.3 स्टार है. (जानें – बेस्ट डाटा सेवर ऐप्स के बारे में)

 

Share: