चेहरे पर एक छोटा सा तिल या मस्सा किसी भी इंसान की खूबसूरती को बढ़ा सकता हैं. वही तिल या मस्सो का ज्यादा होना किसी को भी बदसूरत बना सकता हैं. दरअसल यह तिल हमारी त्वचा पर होने वाली सामान्य स्किन ग्रोथ होती है. लोगों के चेहरे या स्किन पर 10 से 40 तिल के बीच हो सकते है.

यह तिल कोई नुकसान नही पहुँचाते है लेकिन ऐसे बहुत से लोग होते है जो ज्यादा तिल या मस्से होने के कारण अपना आत्मविश्वास खो बैठते हैं. जिस कारण वह इन्हें कपड़ों से रगड़ना शुरू कर परेशान हो जाेते है.

तिलों को हटाना भी एक ऑप्शन होता है. इसके रंग, साइज या आकार में किसी भी प्रकार का बदलाव स्किन कैंसर की चेतावनी का संकेत होता है. ऐसे मामलों में तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए. 

लेकिन हर कोई उपचार की कीमत आदि के कारण इन्हें निकाल नही पाते है. इसी से जुड़ी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे तिल को हटाने के लिए अच्छे घरेलू उपचार जो इस प्रकार हैं – mole removal tips in hindi

तिल हटाने के घरेलू उपाय – home remedies for mole removal in hindi

सेब का सिरका

  • घर बैठे तिल हटाने के उपाय में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल में लिए जाने वाला नुस्खा है.
  • सबसे पहले एक कटोरी में गर्म पानी लें और उसमें सेब का सिरका मिलाएं.
  • इस मिश्रण में कॉटन बॉल डुबोएं और फिर उसे मस्से या तिल पर आधा घंटा लगाकर रखें.
  • आधे घंटे बाद चेहरे को ठन्डे पानी से धो लें. आपको दिखेगा कि तिल या मस्सा हटने लगा हैं.

अंगूर के बीज

  • घर बैठे मस्सों से छुटकारा पाने के लिए अंगूर के बीज का एक्सट्रैक्ट मस्से/मस्सा पर लगाया जा सकता हैं.
  • इसका रोज़ इस्तेमाल मस्से के आकार को काफी हद तक कम कर सकता है.
  • अंगूर के एक्सट्रैक्ट को चेहरे पर 2 घंटे तक रखें और उसके बाद पानी से धो लें.
  • यह तिलो के लिए अच्छे घरेलू उपचार में से एक है, जिसे आप घर पर भी कर सकते हैं.

बेकिंग सोडा

  • मस्से का घरेलू इलाज, बेकिंग सोडा में अरंडी के तेल की कुछ बूँदें डालकर उसका पेस्ट बनाएं और इसे मस्सों पर लगाएं. 
  • कुछ देर रखने के बाद गरम पानी से धो दें.

एस्पिरिन का पेस्ट

  • घर बैठे मस्सों से छुटकारा पाने के लिए एस्पिरिन की गोली को पीसकर उसमें पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें.
  • पेस्ट को मस्से पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें, इससे आपको फर्क अपने आप दिखेगा.

आयोडीन का प्रयोग

  • आयोडीन का प्रयोग घर बैठे तिल हटाने के लिए काफी कारगर होता हैं.
  • रोज़ आयोडीन की 1-2 बूँदें मस्से पर दो बार लगाएं.
  • इसे 1-2 हफ़्तों में मस्सा निकल जाएगा.

केला का छिलका

  • घर बैठे तिल हटाने के लिए केले के छिलके का इस्तेमाल काफी सस्ता एवं अच्छा समाधान हैं.
  • छिलके की भीतरी परत को मस्से पर लगाएं.
  • इसे थोड़ा समय जरूर लगेगा लेकिन इससे धीरे धीरे मस्से सूख जाएंगे.
  • साथ ही यह चेहरे का रंग साफ करने में भी मदद करता है.

स्ट्रॉबेरी का इस्तेमाल

  • स्ट्रॉबेरी के टुकड़े काटकर मस्सों पर कुछ दिन लगाए. 
  • इसके कुछ दिन बाद यह सुखकर खुद ही गिरने लगेंगे.

अनानास का रस

  • अनानास के रस मे समुद्री नमक मिलाकर उसे मस्से के ऊपर स्क्रब करने से काफी लाभ मिलता हैं.
  • साथ ही तिल या मस्सों को हटाने में यह कारगर साबित होता हैं.
  • इसके नियमित सेवन से स्किन ग्लो करने लगती है.

शहद

  • शहद को एक प्राकृतिक औषधि के रूप में भी उपयोग किया जाता हैं. 
  • इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते है. जिनके इस्तेमाल से मस्से या तिल आदि हटाए जाते हैं. 
  • इसके लिए जरूरी है कि रोज़ शहद की कुछ मात्रा अपने मस्सों पर जरूर लगाएं.

नैचुरल क्रीम का प्रयोग

  • तिल हटाने के लिए बाज़ारों में कई तरह कि प्राकृतिक मस्से हटाने वाली क्रीम उपलब्ध होती है जिनका प्रयोग किया जा सकता हैं. 
  • लेकिन जरूरी है कि ऐसे उत्पादों को ध्यान से इस्तेमाल किया जाए क्योंकि ऐसे क्रीम आदि के साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं. 
  • इसलिए डॉक्टर की सलाह से किसी भी चीज का प्रयोग करें.

घर में तिल हटाना नुकसानदायक हो सकता है – why home mole removal is harmful in hindi

  • मस्से हटाने के घरेलू तरीके काफी आसान और प्रभावी लगते है लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह के इन्हें नही किया जाना चाहिए.
  • हालांकि, घरेलू उपचार के प्रभावी होने को लेकर कोई खासा तथ्य मौजूद नही है.
  • मस्सों या तिलों को कैंची या किसी शार्प वस्तु जैसे रेजर आदि से हटाने पर रिस्क रहता है.
  • साथ ही टूल के साफ न होने पर किसी ग्रोथ को काटने से इंफेक्शन का रिस्क बढ़ जाता है.
  • इन तरीकों से आपकी स्किन पर निशान भी पड़ सकता है और आपको पता नही लगता है कि मस्सा कैंसर का हिस्सा था या नही.
  • जिसके बाद वह पूरे शरीर पर फैल सकता है.

डॉक्टर को कब दिखाए

  • अगर आपको कोई तिल या मस्सा परेशान करता है तो आपको डॉक्टर से मिलकर उसे हटावाना चाहिए.
  • जबकि तिल या मस्से में बदलाव होना कैंसर की चेतावनी होता है जिसकी जांच डॉक्टर द्वारा की जानी चाहिए..
  • स्किन डॉक्टरों द्वारा तिल मस्से हटाने के लिए चीरा लगाकर सर्जरी या सर्जिकल शेव किया जाता है.
  • चीरा लगाने पर डॉक्टर उस हिस्से को सुन्न करके काट देते है.
  • सर्जिकल शेव में एरिया को सुन्न करके ब्लेड की मदद से तिल या मस्से को हटाते है.
  • डॉक्टर द्वारा मस्से की जांच भी की जाती है.

अंत में

अगर आपको कोई मस्सा या तिल है और उसमें कोई बदलाव नही होता है तो आपको घबराने की जरूरत नही है. लेकिन अगर आपको अपने चेहरे आदि पर कोई तिल या मस्सा पसंद नही है तो आप उसे स्किन डॉक्टर से मिलकर हटवा सकते हैं.

कोई भी उपचार लेने से पहले डॉक्टर से बात करके उसके लाभ व नुकसान को जान लेना चाहिए. इसके अलावा किसी अन्य स्किन समस्या आदि होने पर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

References –

Share: