चेहरे पर बालों का आना एक हार्मोन बदलावों के कारण होने वाली एक सामान्य स्थिति है जिसके अन्य कारण जेनेटिक्स भी होते है. अगर आप चेहरे पर बालों से परेशान है तो आप निम्न टिप्स की मदद ले सकते हैं – face hair removal tips in hindi

चेहरे से बाल कैसे हटाएं – How to remove facial hair in hindi

थ्रेडिंग

  • अनचाहे बालों को हटाने और आईब्रो को शेप करने के लिए थ्रेडिंग की जाती है.
  • थ्रेडिंग में लिप्स के ऊपर, चिन, चेहरे आदि पर से अनचाहे बाल हटाए जाते है.
  • इस प्रक्रिया में धागे की मदद से अनचाहे हेयर फॉलिकल निकाले जाते है.
  • इसके रिजल्ट दूसरे तरीकों से लंबे समय तक रहते है.

(क्या आप चेहरे पर फैट से परेशान है! जानें चेहरे से फैट कम करने के टिप्स)

शेविंग

बालों को हटाने के लिए शेविंग को आसान और फास्ट तरीका माना जाता है. रेजर या इलेक्ट्रिक शेवर दोनों में ब्लैड होती है जो स्किन सर्फेस से बालों को काटती है. जबकि शेवर हमारे शरीर के अन्य हिस्सों पर काम कर सकते है –

  • चेहरा
  • प्यूबिक एरिया
  • हाथ
  • पैर

इसके अलावा इनसे आप सुरक्षित रूप से –

  • चिन
  • आईब्रो
  • होंठों के ऊपर
  • साइडबर्न

हालांकि इसके रिजल्ट परमानेंट या लंबे समय तक रहने वाले नही होते है. लेकिन आपका चेहरा एक से तीन दिन तक बालों से मुक्त रहता है जिसके बाद आपको फिर से शेव करना होता है.

अच्छे रिजल्ट के लिए अपने चेहरे को साफ करके उसके ऊपर साबुन या शेविंग क्रीम लगाएँ. इससे स्मूथ सरफेस होता है जिससे कटने के मौके कम हो जाते है. हेयर ग्रोथ की दिशा में चेहरे पर शेवर को चलाएं.

यह तरीका सुरक्षित है लेकिन इनग्रोन हेयर शेविंग का साइड इफेक्ट होता है. बालों के फिर से उगने पर यह छोटे बम्पस स्किन पर विकसित हो जाते है. यह स्थिति कुछ दिनों में अपने आप ठीक हो जाती है.

ट्वीज़

  • बालों को शेविंग की जगह इसे बालों को जड़ से निकालने के रूप में डिज़ाइन किया गया है.
  • इसे आईब्रो को शेप करने में काफी उपयुक्त माना जाता है.
  • ट्वीज़ के रिजल्ट शेव करने के मुकाबले लंबे समय करीब 3 से 8 हफ्तों तक रहते है.
  • इस प्रक्रिया के दौरान थोड़ी असहजता हो सकती है लेकिन इसमें ज्यादा दर्द नही होता है.
  • दर्द होने पर आप बर्फ को रगड़ सकते है जिससे स्किन का लाल होना और इंफ्लामेशन से बचा जा सकता है.
  • इस्तेमाल करने से पहले और बाद में अपने ट्वीज़र को सैनिटाइज़ जरूर करें.
  • शेविंग की ही तरह ट्वीज़ से भी इनग्रोन बाल हो सकते है.

एपिलेशन

  • यह बालों को हटाने की एक और प्रक्रिया है जिससे बाल 4 हफ्तों के लिए हटाए जा सकते है.
  • अगर आप रेगुलर ट्वीज या शेव करना नही चाहते है तो यह प्रक्रिया बेहतर है.
  • यह शेविंग और ट्वीज़ जैसे ही काम करती है लेकिन इसमें एक बार में काफी सारे बालों को जड़ से निकाला जाता है.
  • बालों के जड़ से निकाल जाने के कारण उन्हें वापस आने में समय लगता है.
  • कभी कभी एपिलेशन के कारण फिर से बालों की ग्रोथ सॉफ्ट और फाइनर होती है जिससे वह कम नोटिस होते है.
  • एपिलेटर को पैरो या शरीर के अन्य हिस्सों से बालों के हटाने के लिए माना जाता है.
  • लेकिन एपिलेटर कई अलग अलग साइज में आते है जिससे यह शरीर के सभी पार्ट से बालों को हटाने में सक्षम रहता है.
  • इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको स्किन को तैयार करने की जरूरत नही होती है.
  • यह प्रोसेस काफी दर्द देता है लेकिन धीरे धीरे करने से दर्द कम किया जा सकता है.
  • इसके बाद परेशानी होने पर बर्फ से सिकाई कर सूजन और जलन को कम किया जा सकता है.

घर में वैक्सिंग

  • वैक्सिंग को बाल हटाने के लिए काफी प्रभावी माना जाता है जो पूरे एरिया के बाल हटा देते है.
  • बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग किट की जरूरत होती है जो दो प्रकार की होती है.
  • वैक्स स्ट्रीप जिसे हाथों पर लगाने के लिए गर्म करके लगाया जाता है.
  • दूसरी वैक्स को गर्म करके एरिया पर स्टीक से लगाया जाता है.
  • वैक्सिंग खरीदते समय सॉफ्ट वैक्स या चेहरे के लिए उपयुक्त वैक्स लें.
  • पैरों और प्यूबिक एरिया के लिए हार्ड वैक्स सही रहती है.
  • इसे लगाने से पहले स्किन पर टेस्ट करना चाहिए जिससे एलर्जिक रिएक्शन का पता लग सकें.

घर में लेजर हेयर रिमूवल

  • बालों को हटाने की प्रक्रिया के रिजल्ट सीमित समय के लिए होते है.
  • लेकिन लंबे समय के लिए रिजल्ट के लिए लेजर हेयर रिमूवल बेहतर है.
  • इस तरीके में लेजर का उपयोग करके हेयर फॉलिकल को डैमेज करके बाल हटाए जाते है.
  • काफी सारे मामलों में बाल फिर से वापस नही आते है. अगर आते भी है तो वह बहुत छोटे होते है.
  • यह प्रक्रिया काफी महंगी होती है, अच्छे रिजल्ट के लिए प्रक्रिया को अधिक बार किया जाना चाहिए.
  • लेजर प्रक्रिया को चेहरे पर कही भी किया जा सकता है जैसे होंठों के ऊपर, चिन आदि.

क्रीम

  • चेहरे से बाल हटाने के लिए क्रीम भी एक अन्य ऑप्शन है.
  • इसके रिजल्ट शेविंग से अधिक समय तक रहते है और वैक्सिंग से सस्ता होता है.
  • इन क्रीम में सोडियम, टाइटेनियम डाइऑक्साइड और बैरियम सल्फाइड होता है जो बालों से प्रोटीन को निकालता है.
  • इस प्रक्रिया से बाल घूल कर धोने पर निकल जाते है.
  • हालांकि यह क्रीम सुरक्षित होती है और रिएक्शन का रिस्क कम होता है.
  • इसके उपयोग से पहले पैच टेस्ट करना चाहिए जिससे रिएक्शन पहले ही पता लग जाए.

चेहरे से बाल हटाने के घरेलू उपचार – Home remedies to remove facial hair in hindi

घर में वैक्सिंग करने का तरीका –

  • किसी भी प्रकार का एलर्जिक रिएक्शन न होने पर इसका इस्तेमाल करना चाहिए.
  • हाथों को साफ करें और अपने चेहरे को अच्छे से साफ करें.
  • स्किन पर वैक्स को लगाएं
  • बालों के उगने वाली दिशा में स्ट्रीप को खींचे.
  • बची हुई वैक्स को शिशु ऑयल से हटाए और मॉइस्चराइजर लगाए.

एपिलेशन की प्रक्रिया –

  • एपिलेटर को 90 डिग्री के एंगल पर रखें.
  • स्किन को होल्ड करके एपिलेटर को हेयर ग्रोथ की दिशा में चलाए.
  • इसे स्किन पर ज्यादा टाइट न चलाएं
  • साथ ही चेहरे की स्किन पर इसे धीरे से चलाए जिससे बाल टूटे नही.

(सेब का सिरका – होते है इसके कई फ़ायदे जाननें के लिए पढ़ें)

ट्वीज़ करने की प्रक्रिया –

  • शुरू करने से पहले अपने चेहरे को गुनगुने पानी से गिले कपड़े आदि से साफ करें जिससे स्किन सॉफ्ट हो जाए.
  • जो बाल निकालने है उन्हें चुन लें.
  • स्किन से एक बारी में एक बाल निकालें.
  • हमेशा बालों की ग्रोथ वाली दिशा में ही उन्हें खींचें.

लेजर हेयर रिमुवल की प्रक्रिया

  • चेहरे को साफ करके शेव कर लें.
  • लेजर की प्रक्रिया स्किन के अंदर की जाती है और यह उपचार छोटे बालों पर बेहतर काम करती है.
  • उपचार का लेवल चुने और लेजर उपचार को चुने हुए एरिया पर करवाएं.
  • हर दो हफ्तों में करें जब तक की रिजल्ट न आ जाएं.
  • लेजर के प्रकार के आधार पर पीछे लिखें क्रियाओं का पालन करें. 

(लेज़र हेयर रिमूवल के होते है कुछ साइड इफेक्ट जानने के लिए क्लिक करें)

क्रीम का उपयोग

  • अनचाहे बालों के ऊपर क्रीम की लेयर लगाए.
  • इसे 5 से 10 मिनट तक लगे रहने दें.
  • सूखे कपड़े आदि से क्रीम को वाइप करें और अनचाहे बाल अपने आप हट जाएंगे.
  • चेहरे को पानी से साफ करें और सूखाएं.
  • डॉक्टर से पूछ कर क्रीम का उपयोग किया जा सकता है.

अंत में

कुछ लोगों के लिए चेहरे पर बालों का होना परेशान करने वाला हो सकता है लेकिन इन्हें ऊपर बताए गए तरीकों से हटाया जा सकता है. चुने गए तरीकों के आधार पर आप कुछ दिनों, हफ्तों या महीनों का समय लग सकता है.

(नाक के बाल साफ करने के सुरक्षित तरीके)

References –

Share: