इस लेख में आप जानेंगे बिल्ली से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में जिनको जानकर आप हैरान रह जाएंगे –

बिल्ली से जुड़े फैक्ट – What are the interesting facts about cats in hindi?

  • ऐसा माना जाता है कि बिल्ली अकेली एक इकलौती सस्तन प्राणी (mammal) है जो मीठा स्वाद नहीं ले पाती है.
  • इंसानों के मुकाबले बिल्ली को रात के समय 6 गुना बेहतर दिखता है.
  • एक औसत स्वास्थ व्यस्क बिल्ली अपने जीवन का 70 फीसदी हिस्सा सोते हुए बिताती है. रोजाना बिल्ली करीब 12 से 16 घंटे की नींद लेती है. (जानें – कुत्तो से जुड़े फैक्ट्स के बारे में)
  • मानव शरीर में 206 हड्डियां होती है जबकि बिल्ली के शरीर में 230 हड्डियां होती है.
  • जिन लोगों ने बिल्ली पाली हुई है उन्होंने बहुत बार नोटिस किया होगा कि बिल्ली समय समय पर मुंह खोलकर आपको घूरती होगी.
  • ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बिल्ली के शरीर में एक्स्ट्रा अंग होता है जो उन्हें हवा में खुशबू को टेस्ट करने में मदद करता है.
  • बिल्ली अपनी मूंछ का बखूबी इस्तेमाल करना जानती है इससे वह यह पता लगा लेती है कि उसे फीट होने के लिए कितनी जगह चाहिए.
  • आमतौर पर बिल्ली की मूंछ उसके शरीर की चौड़ाई के बराबर होती है.
  • ऊंचाई की बात करें तो दुनिया में सबसे ऊंचे कद की बिल्ली का रिकॉर्ड 48.5 इंच का रहा है.
  • बिल्ली की चाल ऊंट और जिराफ़ जैसी होती है. (जानें – बिल्लियों के लिए बेस्ट ऐप्स के बारे में)
  • प्राचीन मिस्र में बिल्ली को काफी पूजनीय माना जाता था.
  • पालतू बिल्ली करीब 30 एमपीएच की रफ्तार से दौड़ सकती है.
  • मादा बिल्ली में 4 महीने की आयु के बाद से ही गर्भवती होने की क्षमता होती है.
  • अंगूर, किशमिश, प्याज, लहसुन आदि बिल्ली के लिए सबसे नुकसानदायक फ़ूड्स में से एक है.
  • बिल्ली (गैर पालतू) की जीवन आयु 2 से 16 वर्ष के बीच होती है.
  • दिन के दौरान बिल्ली को एक्टिव रखने से वह रात के समय बेहतर नींद ले सकती है.
  • नर बिल्ली को अपना वजन बनाए रखने के लिए ज्यादा कैलोरी की आवश्यकता होती है.
  • इसके अलावा बिल्ली का कुछ भी नया सीखने का तरीका 2 से 3 साल के बच्चे के जैसा हो सकता है.
  • घरेलू बिल्ली इतनी तेज होती है कि वह 200 मीटर की रेस में दुनिया के सबसे तेज धावक को भी हरा सकती है.
  • यह अपनी लंबाई का 6 गुना अधिक लंबी छलांग लगा सकती है.
  • बिल्ली को आप टॉयलेट ट्रेनिंग दे सकते है.
  • जीवन बचाने के लिए बिल्ली समुद्र का पानी पी सकती है.
  • इंसानों की ही तरह बिल्ली भी सपना देखती है. (जानें – डॉल्फिन से जुड़े तथ्यों के बारे में)
  • दूसरे जानवरों की ही तरह बिल्लियों की भी कई प्रजाति होती है.
  • जंगली बिल्ली की बात करें तो वह जन्म देने के बाद अपने अनहेल्दी बच्चे को खा जाती है.
  • साथ ही पोषण लाभों के कारण बिल्ली अपने बच्चों की नाल को भी खा जाती है.
  • अगर विकसित होने की बात करें तो इंसान जीवन के 15 साल और बिल्ली के जीवन का 1 साल बराबर होता है.
  • बिल्ली अपने कानों को 180 डिग्री तक रोटेट कर सकती है.
  • इनके सुनने की क्षमता इंसानों से 5 गुना ज्यादा तेज़ होती है.
  • सबसे रोचक बातों में से एक है कि बिल्ली को खीरे से बहुत डर लगता है.
  • बिल्ली के 18 टो होते है आगे वाले पैरों पर 5 और पीछे वालों पर 4. (जानें – एंड्रॉयड फोन पर मौजूद पालतू जानवरों के लिए बेस्ट पेट ऐप्स के बारे में)

FAQs – Facts about Cats in hindi

बिल्ली कितनी चतुर होती है? – How smart is a cat?

  • बिल्लियां काफी चतुर जानवर होती है. यह काफी सारी चीज़े कम समय या लंबे समय तक याद रख सकती है.
  • साथ ही काफी ढेर सारी चीजो को समझ सकती है.

क्या बिल्लियां दुष्ट होती है? – Are cats evil?

  • बिल्ली सिर्फ बिल्ली होती है. इंसानों की तरह प्रत्येक बिल्ली की अपनी पहचान होती है.

क्या बिल्लियां काट लेती है? – Do cats bite?

  • ऐसा काफी असामान्य होता है.
  • लेकिन बिल्ली के अचानक काट लेने के कई कारण हो सकते है.
  • ध्यान रहे कि बिल्ली के काट लेने का कारण हमेशा आक्रमकता नहीं होती है.

क्या बिल्लियां वफादार होती है? – Are cats loyal?

  • यह प्रत्येक बिल्ली पर निर्भर करता है. अधिकांश बिल्लियों को लगता है की आप उनसे बेहतर नहीं है.
  • बिल्ली वफादार हो सकती है. लेकिन कुत्तों की यह विशेषता होती है जबकि बिल्लियों की नहीं.

क्या बिल्लियां बुद्धिमान होती है? – Are cats intelligent?

  • जानवरों में बिल्लियां सबसे बुद्धिमान होती है.
  • कुत्तों में 160 मीलियन न्यूरॉन जबकि बिल्ली में 300 मीलियन न्यूरॉन होते है.

क्या बिल्लियां अपना नाम जानती है? – Do cats actually know their name?

  • अगर आपने अपनी बिल्ली का कुछ नाम रखा है तो वह उनको पता होता है – फिर चाहे वह इसे इग्नोर ही क्यों न कर दे.

अंत में

बिल्ली पालना या पालने की सोचना अच्छा विचार हो सकता है. लेकिन उससे पहले आपको उनके बारे में जानकारी होना जरूरी है. (जानें – पर्सनल हाइजीन को कैसे बनाए रखें)

References –

 

Share: