इस लेख में आप जानेंगे आज के समय में मौजूद बेस्ट क्रोमकास्ट गेम्स के बारे में –

बेस्ट क्रोमकास्ट गेम्स – Best Chromecast Games in hindi

Google Home

  • यह कोई गेम नहीं है लेकिन आप इसकी मदद से क्रोमकास्ट पर गेम खेल सकते है.
  • इस ऐप का उपयोग फोन की स्क्रीन को टीवी पर कास्ट करने के लिए होता है.
  • इसके बाद आप अपने फोन पर जो कुछ भी करेंगे वह आपके टीवी स्क्रीन पर दिखेगा.
  • जिसमें एक उपयोग हार्डवेयर कंट्रोल के साथ टीवी स्क्रीन पर गेमिंग के लिए उपयोग करना है.
  • फोन पर गेम को ऑन करके टीवी स्क्रीन पर देखते हुए फोन को कंट्रोलर बना सकते है.
  • ऐप बिल्कुल फ्री है और अच्छा अनुभव देने में मदद कर सकती है. (जानें – बेस्ट ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम्स के बारे में)

Wordcast

  • यह वर्ड गेम है जिसमें बोर्ड टीवी पर दिखता है.
  • हर प्लेयर के फोन पर शब्द और प्ले कंट्रोल करने वाले फीचर होते है.
  • गेम में 10 बोर्ड लेआउट, पास एंड प्ले मोड, एक दर्जन से अधिक भाषा सपोर्ट और 5 प्लेयर तक सपोर्ट मिल सकता है.

PictoParty

  • इस गेम की विशेषता है कि एक समय पर इसे 15 से अधिक लोग खेल सकते है.
  • गेम में आपको बेहतरीन यूआई के अलावा अच्छे फीचर मिलते है.
  • पार्टी गेम के रूप में यह काफी बेहतर है.
  • प्लेयर इसमें नए शब्द, टीम गेम सेट-अप करना और सोशल मीडिया पर स्केच शेयर करना शामिल है.
  • पिछले साल यह गेम लॉन्च हुआ था लेकिन गेम का उपयोग करने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते है.

Tankcast

  • यह सिंपल आर्केड गेम जिसमें प्रतिस्पर्धा के एलिमेंट मौजूद है.
  • इसमें आप स्क्रीन पर मूव करना और दूसरे प्लेयर को पकड़ना आदि कर सकते है.
  • गेम के कंट्रोल की आदत थोड़ी मुश्किल हो सकती है.
  • फ्री होने के अलावा अन्य क्रोमकास्ट गेम्स के मुकाबले प्रतिस्पर्धा अधिक है. (जानें – एंड्रॉयड फोन का बैकअप कैसे करें)

Just Dance

  • यह उन चुनिंदा क्रोमकास्ट गेम्स में से एक है जिसमें 2019 में अपडेट आई थी.
  • इसमें इंटरनेट कनेक्टेड टीवी का उपयोग कर काफी सारे गाने को चलाकर डांस किया जा सकता है.
  • जिसमें स्क्रीन पर डांस करते हुए एक छवि आपको उसके जैसा डांस करने के लिए चुनौती देती है.
  • गेम को कनेक्ट करने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
  • इस ऐप में 400 से अधिक गाने, 40 ट्रैक आदि काफी सारे फीचर है.
  • इसका उपयोग बिल्कुल फ्री है.

Puzzle Cast

  • यह एक प्रकार का पज्जल गेम है जिसे क्रोमकास्ट पर खेला जा सकता है.
  • ऐप में आपको 150 से अधिक पज्जल, 12 कैटेगरी, 20 कठिनाई के लेवल समेत इसमें पीस रोटेशन आदि कर सकते है.
  • इसमें आपको मल्टीप्लेयर मोड मिल सकते है जिसमें आप टुकड़ों को खुद जोड़ सकते है.
  • गेम में फ्री और पेड दोनों प्रकार के वर्जन है.
  • कनेक्शन समस्या और गेम फ्रीज हो जाना सबसे आम समस्याओं में से एक है. (जानें – बेस्ट स्पीड टेस्ट ऐप्स के बारे में)

GamingCast

  • यह एक ऐसी ऐप है जिसमें क्रोमकास्ट के लिए कई सारे मिनी-गेम्स मौजूद है.
  • अधिकतर गेम के नाम अलग अलग और यह बिल्कुल सिंपल है.
  • हालांकि, 2015 से इस गेम को कोई अपडेट नहीं हुआ है.
  • लेकिन बच्चों के लिए और पुराने गेम्स के शौकीन लोगों के लिए यह गेम मजेदार हो सकता है.
  • ऐप पर गेम खेलना बिल्कुल फ्री है.

DrawParty

  • यह नए क्रोमकास्ट गेम्स में से एक है जिसमें प्लेयर कनेक्ट करने, पिक्चर ड्रा करने और वह पिक्चर बड़ी स्क्रीन पर दिखती है जिससे लोग अंदाजा लगा सकें.
  • इस ऐप में दो मोड है – बच्चों के लिए और बड़ों के लिए.
  • साथ ही ऐप में कुछ अलग प्रकार की ब्रश टाइप ड्राइंग है.
  • हालांकि, यह बेस्ट ड्राइंग ऐप्स में से एक नहीं है लेकिन घर में पार्टी के समय अच्छा मज़ा आ सकता है.
  • ऐप बिल्कुल फ्री है जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. (जानें – बेस्ट ड्राइंग ऐप्स के बारे में)

अंत में

फोन पर गेम खेलते खेलते बोर हो गये है और चाहते है उसे टीवी पर खेलना तो ऊपर बताए गए गेम्स खेले जा सकते है.

References –

Share: