जानें एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट साउंड ऐप्स के बारे में –

बेस्ट साउंड ऐप्स – Best sound apps for android in hindi

Atmosphere: Relaxing Sounds – Rain & Sleep sounds

  • डाउनलोड करने के लिए फ्री होने के अलावा इस ऐप अनेक विशेषताएं है.
  • इस साउंड ऐप में आपको नींद, रिलैक्सेशन, मेडिटेशन और अन्य एक्टिविटी जैसी सुविधाएं मिलेंगी. (जानें – बेस्ट मेडिटेशन ऐप्स के बारे में)
  • ऐप में आपको कई प्रकार के साउंड के अलावा आप खुद मिक्स और मैच कर सकते है.
  • यह ऐप आपको वॉल्यूम को एडजस्ट करने के लिए स्लाइडर भी देती है.
  • ऐप का उपयोग करते समय आपको एड देखनी पड़ सकती है.
  • इसके अलावा आपको अधिक सर्विस के लिए इन-ऐप परचेज करने की जरूरत पड़ सकती है.
  • गूगल प्ले स्टोर पर ऐप की रेटिंग 4.8 स्टार है.
  • साथ ही इस ऐप में आप खुद चाहे वैसा साउंड बना सकते है.

Relax Rain – Rain sounds: sleep and meditation

  • इस ऐप को फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.
  • जबकि फ्री वर्जन देखने पर आपको एड देखने को मिलेंगी.
  • वहीं अधिक सर्विस के लिए आपको इन-ऐप परचेज करना पड़ सकता है.
  • गूगल प्ले स्टोर पर ऐप की रेटिंग 4.7 स्टार है.
  • ऐप आपको साउंड को चुनने के साथ वॉल्यूम स्लाइडर जिससे आवाज कम ज्यादा करना आदि किया जा सकता है.

SoundCloud – Play Music, Podcasts & New Songs

  • फ्री डाउनलोड के अलावा गूगल प्ले स्टोर पर ऐप की रेटिंग 4.6 स्टार है.
  • ऐप में आपको एड देखने के अलावा इन-ऐप परचेज करने की जरूरत पड़ सकती है.
  • इस ऐप में आपको प्रोफाइल जिसमें कई साउंड इफेक्ट और मीम संबंधी चीज़े मिलेंगी.
  • यहां पर आपको साउंड इफेक्ट के साथ प्रोफेशनल प्रोफाइल भी मिलेंगी, जिसे आप अपने काम के लिए उपयोग कर सकते है.
  • ऐप के फीचर में लगभग सभी बेसिक जैसे जानवरों की आवाज, स्लीप साउंड आदि मिलेंगे.

YouTube

  • गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार रेटिंग वाली यह ऐप आपको लगभग सभी एंड्रॉयड फोनों में पहले से इंस्टॉल मिलेगी.
  • यूट्यूब की बहुत सारी ऐप्स है जो अलग-अलग कार्य करती है.
  • आज के समय में यूट्यूब पर बहुत तरह तरह की चीज़े मिलेंगी.
  • इसके फ्री वर्जन में आपको एड देखने को मिल सकती है.
  • जबकि प्रीमियम मेंबरशिप लेने पर बिना एड के आप वीडियो के देख व सुन सकते है.

Sleep Orbit: Relaxing 3D Sounds, White Noise & Fan

  • इस ऐप को डाउनलोज करना बिल्कुल फ्री है.
  • लेकिन ऐप में आपको एड देखने को मिल सकते है.
  • साथ ही कुछ अतिरिक्त सर्विस के लिए आपको इन-ऐप परचेज करने पड़ सकते है.
  • गूगल प्ले स्टोर पर ऐप की रेटिंग 4.4 स्टार है.
  • ऐप में आपको 17 केटेगरी और 100 से अधिक साउंड मिलेंगे.
  • अपनी सुविधा अनुसार आप मल्टीप्ल साउंड को बंद या शुरू कर सकते है.
  • अन्य फीचर में ऑफलाइन सपोर्ट, टाइमर, थीम्स के अलावा खुद की ऑडियो को ऐप में इम्पोर्ट करना शामिल है.

Dank Soundboard

  • फ्री होने के अलावा ऐप में आपको एड देखने को मिलेंगी.
  • प्ले स्टोर पर ऐप की रेटिंग 4.2 स्टार है.
  • ऐप में आपको हाल ही में उपयोग की जाने वाली कॉमेडी मीम का साउंड मिलेगा.
  • इसके अलावा ऐप की मदद से आप किसी भी साउंड को रिगटोन, नोटिफिकेशन टोन या अलार्म साउंड लगाने देने की सुविधा देती है. (जानें – बेस्ट हंटिंग गेम्स के बारे में)

100’s of Buttons & Prank Sound Effects

  • ऐप को डाउनलोड करना बिल्कुल फ्री है.
  • इस ऐप में आपको बड़ा साउंडबोर्ड मिलेगा जिसमें बहुत सारी ध्वनियां सुनी जा सकती है.
  • गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग 3.8 स्टार है.
  • ऐप को आप एड के साथ फ्री में उपयोग कर सकते है.
  • अन्य विशेषताओं में 300 साउंड इफेक्ट, मल्टी टच, साउंड सपोर्ट और लूपिंग क्षमता शामिल है.
  • इस ऐप में इतनी सारी ध्वनियां है कि आप एक समय पर जाकर परेशान हो सकते है.

अंत में

साउंड ऐप्स की बात करें तो आपको प्ले स्टोर पर ऐसी ढेरों ऐप्स मिल जाएगी जो अलग-अलग प्रकार की ध्वनि, साउंड बोर्ड, साउंड इफेक्ट समेत अन्य प्रकार के साउंड उपलब्ध कराती है. (जानें – फोन के लिए बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप्स के बारे में)

Share: