आज के समय में मौजूद 20 हज़ार से कम वाले बेस्ट मोबाइल फ़ोन –

20 हज़ार से सस्ते मिलने वाले बेस्ट मोबाइल फ़ोन – Best mobile under 20000

OPPO A74 5G

  • यह एक 5G फ़ोन है जो 2 रंगों में उपलब्ध है.
  • फ़ोन आपको 2 सीम स्लॉट देता है जो दोनों 5G सपोर्ट करते है.
  • यह एंड्रॉयड 11 को सपोर्ट करता है.
  • फ़ोन आपको 6GB रैम और 128GB स्टोरेज जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
  • वहीं बैटरी 5000 mAh की है जो ठीक ठाक बैकअप देती है.
  • इसमें 18W का फास्ट चार्ज मिलता है.
  • साइड फिंगर सेंसर समेत क्वालकॉम स्नेपड्रेगन 480 प्रोसेसर है.
  • 48 MP क्वाड कैमरा में आपको 8MP अल्ट्रा वाइड 2MP मैक्रो और प्रोट्रेट लेंस समेत 8MP फ्रंट कैमरा मिलेगा. (जानें – बेस्ट स्पीड टेस्ट ऐप्स)
  • फ़ोन में आपको एंड्रॉयड v11.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा.

Redmi 9 Power (Mighty Black, 6GB RAM, 128GB Storage)

  • यह फ़ोन 4GB और 6GB रैम ऑप्शन के साथ आता है.
  • जबकि 4GB के साथ 128GB और 64GB का विकल्प मिलता है.
  • 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिलती है.
  • फ़ोन आपको 4 रंग में मिलेगा.
  • बैटरी 6000 mAh की है जो बैकअप के मामलें में काफी अच्छी है.
  • फ़ोन का प्रोसेसर 662 स्नैपडैगन है.
  • वहीं फुल एचडी डिसप्ले के अलावा 48MP क्वाड कैमरा मौजूद है.
  • 48 MP क्वाड कैमरा में आपको 8MP अल्ट्रा वाइड 2MP मैक्रो और प्रोट्रेट लेंस समेत 8MP फ्रंट कैमरा मिलेगा.
  • फ़ोन में दो सीम कार्ड स्लॉट मिलते है.
  • इसकी स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.

iQOO Z3 5G (Cyber Blue, 6GB RAM, 128GB Storage)

  • फ़ोन में आपको 6GB और 8GB रैम का ऑप्शन मिलता है.
  • जबकि 128GB और 256GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है.
  • इसमें क्वालकॉम 768G 5G प्रोसेसर, 7nm चिप और ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है.
  • बैटरी इसमें 4400mAh की मिलती है.
  • फोन में आपको 55W फ्लैश चार्ज मिलता है जो बैटरी को 19 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज कर देता है.
  • जबकि इसे फुल चार्ज होने में 50 मिनट लगते है.
  • 64MP कैमरा 4k वीडियो बनाने समेत प्रोफेशनल फीचर उपलब्ध है. (जानें – बेस्ट फिल्ममेकिंग ऐप्स जिसे प्रोफेशनल द्वारा उपयोग किया जाता है)
  • वहीं फ़ोन का फ्रंट कैमरा 16MP है.
  • इसमें आपको एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है.

Redmi 9

  • अमेज़ोन पर यह फ़ोन बेस्ट सेलर में से एक है.
  • 5000 mAh बैटरी के साथ आपको अच्छा बैकअप मिलता है.
  • फ़ोन 3 रंगों में उपलब्ध है.
  • 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.
  • इसकी स्क्रीन 6.53 इंच की है.
  • 13MP रियर कैमरा जिसमें काफी फीचर है जबकि 5MP फ्रंट फेसिंग कैमरा है.
  • फ़ोन 2 सीम स्लॉट को सपोर्ट करता है.
  • एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा फ़ोन में G35 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है.

Vivo Y51A

  • यह फ़ोन 2 रंगों में उपलब्ध है.
  • एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ यह फ़ोन आता है.
  • 48 MP क्वाड कैमरा में आपको 8MP अल्ट्रा वाइड 2MP मैक्रो लेंस समेत 16MP फ्रंट कैमरा मिलेगा.
  • 8GB रैम और 128GB स्टोरेज जिसे 1000GB तक बढ़ाया जा सकता है.
  • इसकी डिसप्ले स्क्रीन 6.58 इंच की है.
  • 5000 हजार mAh बैटरी जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
  • यह टाइप C चार्ज के साथ आती है. (जानें – बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप्स)
  • फ़ोन में दो सीम स्लॉट मिलेंगे जो 4G को सपोर्ट करते है.

Redmi 9A

  • फ़ोन 3 रंगों में उपलब्ध है.
  • इसमें आपको 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलती है जिसे 512 तक बढ़ाया जा सकता है.
  • फ़ोन की स्क्रीन 6.53 इंच है.
  • एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम जिसमें G25 ऑक्टा कोर प्रोसेसर मौजूद है.
  • बैटरी 5000mAh की है.
  • यह फ़ोन काफी सस्ता और टिकाऊ है.

Samsung Galaxy M31 (Ocean Blue, 8GB RAM, 128GB Storage)

  • यह फ़ोन आपको 6GB और 8GB रैम के ऑप्शन के साथ मिल सकता है.
  • जबकि 128 GB स्टोरेज का विकल्प इसमें आपको मिलेगा.
  • इसमें सीम के दो स्लॉट है.
  • बैटरी 6000 mAh की है जो अच्छा खासा बैकअप देती है.
  • फ़ोन में आपको क्वाड कैमरा सेटअप – 64MP (F1.8) मुख्य कैमरा + 8MP (F2.2) अल्ट्रा वाइड कैमरा + 5MP (F2.2) डैप्थ कैमरा + 5MP (F2.4) मैक्रो कैमरा और 32MP (F2.0) फ्रंट फेसिंग कैमरा
  • फ़ोन की स्क्रीन 6.4 इंच की है जिसमें फुल एचडी डिसप्ले, 16 मिलीयन कलर और 404 ppi पिक्सल डेंसिटी सपोर्ट मिलती है.
  • ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड v10.0 जो 2.3 GHz + 1.7 GHz Exynos 9611 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है.
  • फोन की 128 GB इंटरनल मेमोरी को 256 GB तक बढाया जा सकता है.

(जानें – फ़ोन के लिए बेस्ट ऐपलॉक ऐप्स)

ओप्पो – Oppo

ओप्पो के फ़ोन अपनी प्राइस और कैमरा के लिए जाना जाता है.

  • ओप्पो के सभी मोबाइल फ़ोन अपनी कैमरा क्वालिटी, कैमरा फीचर्स के लिए जाने जाते है
  • इसमें आपको एक अच्छा प्रोसेसर तो मिलता ही है परंतु यह फ़ोन गेमिंग और मूवीज के शौकीनों के लिए एक अच्छा ऑप्शन नहीं है
  • अगर प्राइस की बात करें तो बजट में ओप्पो के फ़ोन में आपको ज़्यादा ऑप्शंस नहीं मिलेंगे
  • अगर आप कैमरा के शौकीन है तो आपको एक अच्छा ओप्पो फ़ोन 15 हज़ार रूपए से 19 हज़ार तक की रेंज में मिलेगा.

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की रियलमी और ओप्पो एक ही कंपनी द्वारा बनाया जाता है जिनमे से अगर हम बात करें फ़ोन के हार्डवेयर की तो रियलमी एक अच्छा और स्मार्ट ऑप्शन है और आपको एक अच्छी रिसेल वैल्यू भी मिल जाती है.

विवो – Vivo

विवो के फ़ोन भी अपनी कैमरा क्वालिटी के लिए जाने जाते है.

  • मार्किट में अगर आप देखे तो विवो का प्राइम कॉम्पिटिटर ओप्पो है और यह भी अपने सिमिलर फीचर्स जो कि कैमरा क्वालिटी और दूसरे कैमरा फीचर्स जैसे की HD फोटो, 4K वीडियो क्वालिटी के लिए जाने जाते है
  • आपको यह फ़ोन भी ओप्पो की सिमिलर प्राइस पर मिलेगा
  • आप कैमरा के ज़्यादा शौकीन है तो विवो एक बेहतरीन विकल्प है
  • इसमें कैमरा फीचर्स ओप्पो से अधिक है और सर्विस की बात करें तो विवो की सर्विस इंडिया में अच्छी है.

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की रियलमी, ओप्पो और विवो एक ही मैन्युफैक्चरिंग कंपनी द्वारा बनाया जाता है जिनमे से अगर हम बात करे फ़ोन के हार्डवेयर की तो रियलमी एक अच्छा और स्मार्ट ऑप्शन है और आपको एक अच्छी रिसेल वैल्यू भी मिल जाती है.

सैमसंग – Samsung

सैमसंग के फ़ोन की अगर हम बात करे तो ये फ़ोन इंडिया में एक अलग ही पहचान बना चुका है.

  • आज के समय में भी अगर कोई फ़ोन खरीदता है तो सबसे पहले सैमसंग का नाम ज़रूर आता है
  • सैमसंग के फ़ोन अपने क्लासिक फीचर्स के लिए जाने जाते है
  • अगर आपको एक सिंपल फ़ोन चाहिए जिसमे ज़्यादा फीचर्स न हो तो सैमसंग ही एक अच्छा ऑप्शन है
  • यह फ़ोन गेमिंग के लिए या हैवी यूसेज के लिए नहीं बने है. अगर आपको फिर भी गेमिंग या मूवीज का शोक है तो आपको सैमसंग के प्रीमियम सीरीज के फ़ोनो पर जाना होगा. 
  • कुछ फीचर्स की बात करे तो सैमसंग के 20 हज़ार से कम के फ़ोन में आपको बैटरी का अच्छा विकल्प नहीं मिलता, कैमरा की बात करे तो बहुत बेहतरीन नहीं है.

अगर इसकी तुलना दूसरे ब्रांड्स से की जाए.  समय के साथ सैमसंग की आफ्टर सेल सर्विस भी अच्छी नहीं है. 

Share: